13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC प्रश्न-पत्र लीक मामला: गिरफ्तार डीएसपी रंजीत रजक के घर में आर्थिक अपराध की टीम कर रही छापामारी

आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस पटना - 14 के डीएसपी रंजीत कुमार रजक को इससे पहले पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर चुकी है. वह अभी न्यायिक हिरासत में है. गृह विभाग बिहार सरकार ने इस घटना के बाद उसे निलंबित कर दिया है.

67वीं बीपीएससी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए डीएसपी रंजीत रजक के मनिहारी केवाला हंसवर स्थित घर पर शनिवार को डीएसपी जाकिर हुसैन के नेतृत्व में आर्थिक अपराध इकाई की टीम छापेमारी करने पहुंची. टीम ने उसके घर और पेट्रोल पंप की भी जांच की. 

गृह विभाग ने किया है निलंबित 

आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस पटना – 14 के डीएसपी रंजीत कुमार रजक को इससे पहले पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर चुकी है. वह अभी न्यायिक हिरासत में है. गृह विभाग बिहार सरकार ने इस घटना के बाद उसे निलंबित कर दिया है.

पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपित के साथ सांठ-गांठ

बीपीएससी पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपित और गया के रामशरण सिंह इवनिंग कॉलेज डेल्हा के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक रहे शक्ति कुमार के साथ डीएसपी रंजीत कुमार रजक के सांठ-गांठ के आरोप है. शक्ति कुमार ने ही बीपीएससी के प्रश्नपत्र की स्कैनिंग कर वाट्सअप के माध्यम से उसे लीक किया था.

यह 17वीं गिरफ्तारी

बीपीएससी पेपर लीक मामले की जांच में डीएसपी रंजीत रजक की भी संलिप्तता भी सामने आयी थी. इसके बाद ही उनकी गिरफ्तारी की गयी. इस मामले में यह 17वीं गिरफ्तारी है. इओयू टीम आज शनिवार को केवाला हंसवर, पटना और अररिया में एक साथ छापेमारी कर रही है. डीएसपी पर आय से अधिक संपत्ति का मामला भी है.

Also Read: BPSC प्रश्न-पत्र लीक मामला: गिरफ्तार डीएसपी रंजीत रजक के ठिकानों पर छापेमारी, अररिया व कटिहार में रेड
आय से अधिक संपत्ति का मामला 

इओयू के प्रेस नोट के अनुसार डीएसपी के पास आय से लगभग 81.9 प्रतिशत की अधिक की संपत्ति है. मनिहारी के केवाला में उसके घर और पेट्रोल पंप पर जांच चल रही है. छापेमारी के वक्त निलंबित डीएसपी की मां घर पर नहीं थी. घर पर ताला लटका हुआ था. सूचना पर वह पहुंची. इसके बाद घर पर जांच शुरू हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें