BPSC Recruitment 2023: शिक्षक भर्ती के आवेदन करने का बढ़ा डेट, जानें कब तक आप कर सकते हैं आवेदन

Sarkari Naukri BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर भी आप अपना आवेदन अप्लाई कर सकते हैं. शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जून से शुरू हुई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2023 1:33 PM

बिहार में टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है. बीपीएससी BPSC की ओर से शिक्षक के पदों पर भर्ती (BPSC Recruitment 2023) के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आज अंतिम डेट है. जो उम्मीदवार अभी तक इस पद (BPSC Recruitment) के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे फटाफट आवेदन कर लें. हालांकि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आवेदन जमा करने का अंतिम दिन अब बढ़ा दिया है. BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर भी आप अपना आवेदन अप्लाई कर सकते हैं. शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जून से शुरू हुई थी. इस भर्ती (BPSC Recruitment 2023) अभियान के तहत बिहार में 1,70,461 शिक्षक के पदों पर भर्ती होगी. बताते चलें कि BPSC Teacher भर्ती के लिए इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई, 2023 थी.लेकिन, आवेदन करने में उम्मीदवार को परेशानी होने पर इसका डेट बढ़ाकर 15 जुलाई तक कर दी गई थी. लेट फी के साथ अब आप 22 जुलाई तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.

क्या है आयु सीमा

BPSC Teacher के लिए अनारक्षित (पुरुष) उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष. पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग महिला एवं अनारक्षित महिला के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है. एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है.

क्या होगा आवेदन शुल्क

सभी महिला उम्मीदवारों और फिजिकल रूप से अक्षम उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹200 है. यही रकम एससी/एसटी उम्मीदवारों को भी देना होगा. जबकि अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹750 रुपये है.

ऐसे करें आवेदन

BPSC के वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.

होम पेज पर BPSC Teacher Recruitment 2023 लिंक पर क्लिक करें.

रजिस्टर करने के बाद आवेदन करने के साथ आगे बढ़ें.

इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

22 जुलाई तक फॉर्म फिलअप कर सकते हैं

बिहार लोक सेवा आयोग ने डेट बढ़ाने की घोषणा करने के साथ कहा कि जब 12 जुलाई फॉर्म भरने की अंतिम तिथि थी, तब आयोग का सर्वर डाउन होने की वजह से कई शिक्षक अभ्यर्थियों को बीपीएससी का फॉर्म भरने में काफी परेशानी हो रही थी. शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग पर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया था. पहले 12 जुलाई तक ही आवेदन की तिथि निर्धारित थी, जिसे तीन दिन आगे बढ़ाते हुए 15 जुलाई किया गया. जिसके बाद फिर दूसरी बार आवेदन भरने की अंतिम तिथि में विस्तार किया गया है. अब 19 जुलाई तक अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं और लेट फी के साथ 20 से 22 जुलाई तक फॉर्म फिलअप कर सकते हैं. बीपीएससी के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने इसे लेकर आदेश जारी किया है.

1 लाख 70 हजार से ज्यादा शिक्षक पदों पर भर्ती

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गयी 1 लाख 70 हजार से ज्यादा शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए जिन योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बीपीएससी ने प्राइमरी, टीजीटी और पीजीटी शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून 2023 से शुरू हुए थे. पहले आवेदन की आखिरी तारीख 12 जुलाई थी, जिसे बाद में बढ़ा कर 19 जुलाई कर दिया गया है. बिहार शिक्षक भर्ती 2023 अभियान के माध्यम से अलग-अलग विषयों के लिए कुल 170461 रिक्त पद भरे जाएंगे. इनमें प्राइमरी टीचर (कक्षा 1 से 5) के कुल 79943 पद, टीजीटी टीचर (कक्षा 9-10) के 32916 पद और पीजीटी टीचर (कक्षा 11-12) के 57602 पद शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version