Loading election data...

BPSC Recruitment 2024: बीपीएससी में इन पदों के लिए निकली वैकेंसी, आज से करें आवेदन

बीपीएससी भर्ती 2024 के लिए यह भर्ती अभियान 1051 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी, 2024 को समाप्त होगी.

By Nutan kumari | January 15, 2024 10:40 AM
an image

BPSC Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग, बीपीएससी आज, 15 जनवरी से 1051 ब्लॉक कृषि अधिकारी और अन्य पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. इच्छुक उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी, 2024 को समाप्त होगी.

रिक्ति विवरण

बीपीएससी भर्ती 2024 के लिए यह भर्ती अभियान 1051 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है, जिनमें से 155 पद कृषि उप निदेशक के लिए हैं, 19 रिक्तियां सहायक निदेशक (कृषि इंजीनियरिंग) के लिए हैं, 11 रिक्तियां सहायक निदेशक (पौधे संरक्षण) के लिए हैं और 866 रिक्तियां हैं। ब्लॉक कृषि अधिकारी के लिए हैं.

आयु सीमा

बीपीएससी भर्ती 2024 के लिए अनारक्षित पुरुष, पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला) के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए. महिलाओं और एससी/एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 42 वर्ष है.

आवेदन शुल्क

बीपीएससी भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹750, एससी/एसटी, आरक्षित/अनारक्षित महिला वर्ग और विकलांग वर्ग के लिए ₹200 है.

Also Read: IGNOU JAT Exam: 31 जनवरी को होगी दूसरे चरण की लिखित परीक्षा, इस दिन आएगा एडमिट कार्ड
BPSC Recruitment 2024: कैसे करें अप्लाई

इच्छुक उम्मीदवार 15 जनवरी से आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Also Read: DSSSB Recruitment 2024: टीजीटी समेत अन्य पदों के लिए निकली वैकेंसी, एक लाख से अधिक तक होगी सैलरी

Exit mobile version