Loading election data...

Bihar Teacher Recruitment: कंप्यूटर शिक्षक भर्ती के लिए बीएड अनिवार्य नहीं, इंजीनियर भी अब बन सकेंगे टीचर

Bihar Teacher Recruitment: कक्षा 11वीं और 12 वीं में कंप्यूटर शिक्षक पद पर बहाली के लिए बीएड की अनिवार्यता नहीं होगी. बीइ, बीटेक, एमसीए, बीसीए और डीओइएसीसी से स्तर सी और किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री इसके लिए अनिवार्य होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2023 4:05 AM

Bihar Teacher Recruitment: बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में इंजीनियरिंग स्नातक भी कक्षा नौ एवं दसवीं के लिए शिक्षक बन सकते हैं. शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया है. विभाग ने सोमवार को कक्षा नौ और 10 वीं में विद्यालय अध्यापक पद के लिए गणित, विज्ञान और भाषा से संबंधित जरूरी अनिवार्यता को साफ कर दिया है. अधिसूचना के मुताबिक गणित और विज्ञान विषय के विद्यालय अध्यापकों के पद पर चयन के लिए इंजीनियरिंग से स्नातक अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे, बशर्ते कि इंजीनियरिंग में गणित और विज्ञान विषय की विशेषज्ञता हो. इसके अलावा गणित और विज्ञान वर्ग के शिक्षक के लिए रसायन शास्त्र का अध्ययन कॉमन रखा गया है. दूसरे शब्दों में गणित या विज्ञान वर्ग में शिक्षक बनने के रसायन शास्त्र सर्वाधिक मान्य है.

शिक्षक भर्ती के लिए योग्यता 

अधिसूचना के मुताबिक नौवीं व दसवीं में गणित शिक्षक के लिए स्नातक स्तर पर गणित के साथ भौतिकी/ इलेक्ट्रोनिक्स / कम्प्यूटर साइंस / रसायन विज्ञान/सांख्यकी विषय में कोई दो विषय स्नातक स्तर पर पढ़ाई होनी चाहिए, या इंजीनियरिंग में स्नातक होना चाहिए, जिसमें गणित की विशेषज्ञता हो. वहीं विज्ञान विषय के लिए स्नातक स्तर पर जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं रसायन शास्त्र विषय में पठित हो अथवा इंजीनियरिंग से स्नातक जिसमें विज्ञान की विशेषज्ञता होनी चाहिए. जबकि भाषा से संबंधित विषयों में संबंधित भाषा विषय के रूप में स्नातक स्तर पर पढ़ाई अनिवार्य है.

कम्प्यूटर शिक्षक के लिए बीएड अनिवार्य नहीं

कक्षा 11वीं और 12 वीं में कंप्यूटर शिक्षक पद पर बहाली के लिए बीएड की अनिवार्यता नहीं होगी. बीइ, बीटेक, एमसीए, बीसीए और डीओइएसीसी (डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एंड एक्रेडेशन) से स्तर सी और किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री इसके लिए अनिवार्य होगी. केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान या विवि से डिप्लोमा भी मान्य होगा. हालांकि प्रत्येक विषय समूह में उपाधियों में न्यूनतम 50 अंक जरूरी किये गये हैं. शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी है.

किसी भी स्ट्रीम में बीइ या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए

कम्प्यूटर साइंस विषय में विद्यालय अध्यापक पद के लिए एमसीए का तीन वर्षीय (छह सेमेस्टर) कोर्स/ डीओइएसीसी से स्तर बी एवं किसी विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि / कम्प्यूटर साइंस में पीजी डिप्लोमा एवं किसी विषय में स्नातकोत्तर उपाधि/ कम्प्यूटर साइंस में स्नातकोत्तर/एमसीए अथवा समकक्ष कोई उपाधि/ डीओइएसीसी से स्तर ए एवं किसी विषय में स्नातकोत्तर विषय में उपाधि को भी मान्यता दी गयी है. किसी भी स्ट्रीम में बीइ या बीटेक की उपाधि होनी चाहिए.

Also Read: बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया हुई तेज, BPSC और शिक्षा विभाग की बैठक आज, लिए जाएंगे अहम फैसले
पांच सालों की छूट

अधिसूचना के मुताबिक सभी स्तर के विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्ति के लिए शैक्षणिक योग्यता में एससी-एसटी, इबीसी, बीसी एवं दिव्यांग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम निर्धारित अंक में पांच फीसदी की छूट दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version