BPSC Shikshak Bharti Exam: दूसरे चरण की शिक्षक बहाली का डेट जारी, जानें 1 लाख 10 हजार पदों पर कब होगी परीक्षा
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण के परीक्षा के लिए आवेदन करने का डेट सामने आ गया है. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से अगले माह (नवंबर ) इसके लिए आवेदन लेगी.
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण के परीक्षा के लिए आवेदन करने का डेट सामने आ गया है. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से डेट जारी कर दिया गया है. अगले माह (नवंबर में) से इसके लिए आवेदन लिया जायेगा. बताते चलें कि दूसरे चरण में करीब 1 लाख 10 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग से अधियाचना मिलने के बाद बीपीएससी ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके साथ ही आयोग की ओर से परीक्षा का संभावित समय भी तय कर दिया गया है.
बीपीएससी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि ऑन-लाईन आवेदन करने की प्रक्रिया 03-11-2023 से 14-11-2023 तक लिया जायेगा. वहीं, नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन दिनांक 07-12-2023 से 10-12-2023 तक होने की संभावना है. बीपीएससी की ओर से जारी आवेदन में कहा गया है कि इन तिथियों में बदलाव भी हो सकता है.सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को ही बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग को शिक्षक भर्ती के अगले चरण में 70 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना भेज दी थी.इसके बाद गुरूवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए अधियाचना भेज दी थी. बताते चलें कि दूसरे चरण में मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. इनमें माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 37,710 पद हैं.वहीं, मध्य विद्यालय के शिक्षकों के 31,982 पद हैं.
Also Read: Bihar News: प्रेमिका के साथ प्रेमी ने छह दरिंदों के साथ मिलकर किया दरिंदगी, सामने आया गंदा काम का यह पूरा सच
9वीं-10वीं : 18,880 रिक्तियां
विषय रिक्तियां
साेशल साइंस 1922
गणित 2206
विज्ञान 2320
हिंदी 3423
अंग्रेजी 3465
संस्कृत 1856
उर्दू 1219
संगीत 1068
ललितकला 284
नृत्य 391
शारीरिक शिक्षा 556
मैथिली 80
अरबी 15
फारसी 49
बंगला 26
Also Read: Bihar: नौ हजार में मां ने बेच दी अपनी बेटी, पति को सुनायी ये कहानी, पढ़िए कैसे सामने आया सच
गलत दस्तावेज देनेवालों पर कार्रवाई की तैयारी
बिहार लोक सेवा आयोग ने दस्तावेज सत्यापन के समय अयोग्य पाये गये या अनुपस्थित अभ्यर्थियों को सात नवंबर तक आयोग के इ-मेल पर स्पष्टीकरण देने को कहा है. आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थियों ने आवेदन के समय अपने दावे के समर्थन में आवश्यक प्रमाणपत्र देते हुए तथ्यों के सही होने की वचनबद्धता दी थी. लेकिन दस्तावेज सत्यापन के पर्याप्त अवसर मिलने के बावजूद अनुपस्थित रहे या असफल पाये गये. इससे नियुक्ति प्रक्रिया बाधित हुई. इस कृत्य के गलत मंशा से नियुक्ति पाने का कुप्रयास होने की संभावना है. आयोग ने पूछा है कि उनके उक्त कृत्य को कदाचार मानते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं की जाये और उन्हें आगामी परीक्षाओं से क्यों नहीं वंचित कर दिया जाये.
11वीं-12वीं : 18,830 रिक्तिया
विषय रिक्तियां
भौतिकी 1919
रसायन शास्त्र 1857
गणित 1651
वनस्पतिशास्त्र 561
जंतु विज्ञान 400
हिंदी 1169
अंग्रेजी 1971
उर्दू 333
इतिहास 691
राजनीति विज्ञान 594
अर्थशास्त्र 168
भूगोल 501
गृह विज्ञान 505
मनोविज्ञान 1144
29 से करें रिजल्ट से जुड़ी आपत्त
बीपीएससी ने कहा है कि विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षाफल से संबंधित कोई शिकायत हो, तो अभ्यर्थी आयोग के वेबसाइट पर शपथ पत्र के माध्यम से 29 अक्तूबर से 12 नवंबर तक दर्ज कराएं. इसके लिए उन्हें वेबसाइट www. onlinebpsc.bihar.gov.in पर आइडी और पासवर्ड से लॉगइन करने के बाद डैशबोर्ड पर जाकर दर्ज कराना होगा. अन्य माध्यम से आपत्ति स्वीकार नहीं होगी.
बीपीएससी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार दूसरे चरण की अध्यापक नियुक्ति के साथ साथ पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के स्कूलों में शिक्षक / प्रधानाध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा का भी आयोजन किया जायेगा. इसमें क्लास 6 से 8 के लिए मध्य विद्यालय शिक्षक, क्लास 09 से 10 के लिए माध्यमिक शिक्षक और क्लास 11 से 12 के लिए उच्च माध्यमिक शिक्षक की नियुक्ति होगी. पिछड़ा वर्ग एवम् अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत प्रारम्भिक शिक्षक (प्रशिक्षित) माध्यमिक शिक्षक (स्नातक प्रशिक्षित) और उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित) के अलावा प्रधानाध्यापक की भी नियुक्ति होगी.
सूत्रों का कहना है कि दूसरे चरण की नियुक्ति में 40 हजार और पद बढाये जाने की भी संभावना है. बिहार में फिलहाल पहले चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. पहले चरण में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के करीब 40 हजार पद खाली रह गए हैं. ऐसा समझा जा रहा है कि इसे चरण की नियुक्ति में जोड़ा जा सकता है. ऐसा हुआ तो कुल रिक्तियों की संख्या एक लाख दस हजार हो जाएगी. हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से दूसरे चरण के लिए 70 हजार रिक्तियां तय की गयी है.