Loading election data...

BPSC TRE Cut Off: शिक्षक भर्ती परीक्षा का कटऑफ संस्कृत में 67 तो अरबी में 0, अन्य विषयों की भी स्थिति जानें

बीपीएससी ने बुधवार को सभी विषयों के कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी इस आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जा कर चेक कर सकते हैं.

By Anand Shekhar | October 25, 2023 9:34 PM
an image

BPSC Teacher Recruitment Exam Cut Off : बीपीएससी ने बुधवार को सभी विषयों के कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी इस आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जा कर चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही आयोग ने कहा है कि अयोग्य उम्मीदवारों की छंटनी भी होगी और उसके बाद खाली हुई सीटों पर सप्लीमेंट्री रिजल्ट भी जारी किया जाएगा. इसके साथ ही भाषा के पेपर की ओएमआर शीट भी जल्द ही आयोग के वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी. इस बात की जानकारी बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने दी.

इन विषयों का कटऑफ हुआ जारी

बीपीएससी ने कक्षा 1 से 5 के लिए सामान्य, उर्दू और बांग्ला विषयों के कट ऑफ अंक जारी किए हैं. वहीं कक्षा 9 वीं और 10 वीं के लिए हिंदी, बंगाली, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फ़ारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान के लिए कट ऑफ जारी किया गया है. कक्षा 11वीं और 12 वीं के सभी विषयों के लिए कट ऑफ अंक जारी कर दिए गए हैं.

पहली से पांचवी क्लास के लिए कट ऑफ

  • जनरल में अनारक्षित वर्ग के पुरुषों का कट ऑफ अंक 67 रहा

  • अनारक्षित वर्ग की महिलाओं का कट ऑफ अंक 57 रहा

  • ईडब्लूएस के अभ्यर्थियों का कट ऑफ अंक 56 रहा

  • ईडब्लूएस की महिला अभ्यर्थियों का का कट ऑफ अंक 48 रहा

  • एससी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ जनरल विषयों के लिए 47 रहा

  • एसटी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ जनरल विषयों के लिए 46 रहा

माध्यमिक में कितना गया कट ऑफ

  • माध्यमिक शिक्षकों के लिए सर्वाधिक कट ऑफ मार्क्स सामाजिक विज्ञान विषय में गया है जो अनारक्षित वर्ग में 74 है.

  • गणित विषय में अनारक्षित श्रेणी में माध्यमिक शिक्षकों का कट ऑफ 72 हैं.

  • भाषा विषयों में माध्यमिक शिक्षकों के लिए संस्कृत का कट ऑफ अनारक्षित वर्ग के लिए 67 गया है

  • माध्यमिक शिक्षकों के लिए बांग्ला, फारसी और अरबी में और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए हिंदी, उर्दू, संस्कृत , बांग्ला, मैथिली, फारसी, पाली और प्राकृत में अनारक्षित वर्ग को छोड़ कर अन्य किसी वर्ग का कट ऑफ जारी करने की स्थिति ही नहीं बनी क्योंकि इन विषयों में बहुत कम आवेदक के कारण अनारक्षित वर्ग में ही सभी का चयन हो गया है. अरबी में आवेदक नहीं होने के कारण उसका कट ऑफ शून्य है.

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का पूरा कटऑफ देखने के लिए यहां क्लिक करें

सप्लीमेंट्री रिजल्ट भी किया जाएगा जारी

वहीं इससे पहले बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर कहा था कि शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के सभी विषयों के कट ऑफ मार्क्स बहुत जल्द जारी होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जब हम इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की परीक्षा लेते हैं तो उसमें अयोग्य अभ्यर्थियों को बाहर करने के लिए कई स्तरों का फिल्टरेशन चाहिए. यह इसकी प्रक्रिया चल रही है और इसलिए सभी रिजल्ट को प्रोविजनल रुप में दिया गया है. अयोग्य उम्मीदवारों को हटाने के दौरान जो भी रिक्तियां खाली होंगी, उन सभी को एक या अधिक सप्लीमेंट्री रिजल्ट से भरा जायेगा.

Also Read: BPSC TRE: प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए B.Ed अभ्यर्थियों का भी रिजल्ट जारी, काउंसलिंग के लिए पहुंच रहें सेंटर

Exit mobile version