12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC TRE 2.0: दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए BPSC ने जारी किया शेड्यूल, जानें कब होगा कौन सा पेपर

BPSC TRE 2.0: बीपीएससी ने दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण की परीक्षा सात दिसंबर से शुरू होगी. यह परीक्षा 16 दिसंबर तक चलेगी.

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए विस्तृत शेड्यूल गुरुवार को जारी कर दिया है. शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण की परीक्षा सात दिसंबर से शुरू होगी. यह परीक्षा 7, 8, 9, 10, 14, 15 व 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. आवेदन की आखिरी तिथि 25 नवंबर है.

इतने पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि दूसरे चरण की नियुक्ति में शिक्षकों के 1,22,286 पद भरे जायेंगे. इनमें 69706 शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित होने वाले मध्य , माध्यमिक, माध्यमिक (विशेष विद्यालय) और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापकों के हैं. जबकि 916 पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित होने वाले विद्यालयों में प्रारंभिक शिक्षक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापक के हैं. इसके अलावा इसमें पहले चरण के शिक्षक नियुक्ति से बचे हुए 50,263 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत कुल 1401 पद शामिल है.

किस दिन होगी किस विषय की परीक्षा

  • सात दिसंबर (गुरुवार) : संगीत, कला (पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग वर्ग नौ से 10वीं व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग वर्ग छठी से 10वीं के लिए)

  • आठ दिसंबर (शुक्रवार) : हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, समाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, अरबी, फारसी, बांग्ला, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं कंप्यूटर (शिक्षा विभाग वर्ग नौवीं से 10वीं, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग क्लायण विभाग वर्ग नौवीं से 10वीं-संगीत, कला विषय को छोड़कर व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग वर्ग छठी से 10वीं संगीत, कला विषय को छोड़कर)

  • नौ दिसंबर (शनिवार) : गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान (शिक्षा विभाग छठी से आठवीं विषय भाषा हिंदी एवं अंग्रेजी) व पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग वर्ग छठी से आठवीं तक

  • 10 दिसंबर (रविवार) : अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू (शिक्षा विभाग छठी से आठवीं)

  • 14 दिसंबर (गुरुवार) : प्रधानाध्यापक पद के लिए पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग

  • 15 दिसंबर (शुक्रवार) : वर्ग एक से पांचवीं सभी विषय (सामान्य, उर्दू, बांग्ला) शिक्षा विभाग व अनुिसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग

  • 16 दिसंबर (शनिवार) : वर्ग 11वीं से 12वीं सभी विषय (शिक्षा विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग )

Also Read: शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, इन वर्गों के टीचर बनने के लिए बदली योग्यता

अब तक 6.15 लाख शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया रजिस्ट्रेशन

शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण में गुरुवार दोपहर तीन बजे तक कुल 6,15,337 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया. इनमें से 6,09,951 अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुल्क का भुगतान भी कर दिया है, जबकि 5,386 को अभी परीक्षा शुल्क का भुगतान करना है. पंजीकरण करने वाले और परीक्षा शुल्क का भुगतान करने वाले अभ्यर्थियों में से 5,85,260 ने आवेदन भी कर दिया है. इनमें मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक अभ्यर्थी भी शामिल हैं.

Also Read: केके पाठक के आदेश पर स्कूलों में ‘मिशन दक्ष’ की होगी शुरुआत, बच्चे फेल हुए तो शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

बीपीएससी ने जारी किया शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की डमी ओएमआर शीट

इससे पहले, बुधवार को बीपीएससी ने दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की डमी ओएमआर शीट जारी की. इसमें 150 प्रश्नों के गोले अंकित होने के साथ-साथ नीली और काली बॉल प्वाइंट पेन का प्रयोग करने, पेंसिल का प्रयोग न करने, मार्कर, ह्वाइटनर, ब्लेड या इरेजर का प्रयोग न करने, गोले को भरने का सही और गलत तरीका बताया गया है. साथ ही इसमें किसी प्रकार का काट-कूट नहीं करने और एक से अधिक गोलाें को न भरने की हिदायत दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें