18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC Result: बिहार सरकार को नहीं मिले पर्याप्त शिक्षक, जानें प्राइमरी स्कूलों में कितने पद रह जायेंगे खाली

इस भर्ती परीक्षा में सबसे बड़ा झटका नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की अगुवाई में चल रही बिहार सरकार को उस वक्त लगा, जब प्राइमरी स्कूल में जितनी टीचरों की जरूरत है, उस मुताबिक टीचर मिल नहीं मिल पाये. अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि प्राइमरी के लिए सिर्फ 72 हजार अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

पटना. बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक बहाली परीक्षा का परिणाम जारी करना शुरू कर दिया गया है. अब तक आयोग की तरफ से जो आंकड़ा बताया गया है उसके अनुसार परीक्षा में 1लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इस भर्ती परीक्षा में सबसे बड़ा झटका नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की अगुवाई में चल रही बिहार सरकार को उस वक्त लगा, जब प्राइमरी स्कूल में जितनी टीचरों की जरूरत है, उस मुताबिक टीचर मिल नहीं मिल पाये. बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि प्राइमरी के लिए सिर्फ 72 हजार अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इसमें सिर्फ डीएलएड स्टूडेंट शामिल है, मतलब की अभ्यर्थियों का रिजल्ट नहीं जारी किया गया है. बीपीएससी ने ज्यादातर विषयों ने न्यूनतम कटऑफ मार्क्स पर रिजल्ट जारी किया है. अनारक्षित यानी सामान्य वर्ग के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 प्रतिशत, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 35 प्रतिशत, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग महिलाओं के लिए 32 परसेंट कट ऑफ रखा गया है.

सिर्फ डीएलएड अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी होगा

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्राइमरी शिक्षकों के रूप में b.Ed अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोक दिया गया है. उसके बाद सिर्फ डीएलएड अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया गया है. इस मामले में स्थिति को सप्ष्ट करते हुए आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने शायराना अंदाज में कहा कि जिसने दर्द दिया है वही दवा भी देगा. मतलब उनका कहना है बीएड अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट के तरफ से दर्द मिला है, तो दवा भी सुप्रीम कोर्ट की तरफ से ही मिलेगा. बिहार सरकार इसमें कुछ भी नहीं कर सकती है. लोक सेवा आयोग की ओर से जारी रिजल्ट को देखते हुए यह तय हो गया है कि सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले तक बिहार में प्राइमरी टीचर के रूप में जो संख्या अभी खाली पड़ी थी. वह पहले की तरह ही खाली रहेगी. क्योंकि महज 72 हजार शिक्षकों के जरिए इन खाली पड़े पदों को भरपाना संभव नहीं है. बीएससी के शिक्षक बहाली परीक्षा में सबसे अधिक b.ed के अभ्यर्थी हैं, जो प्राइमरी के लिए शामिल हुए थे.

8 लाख से अधिक स्टूडेंट प्राइमरी के लिए शामिल हुए थे

इस परीक्षा में 8 लाख से अधिक स्टूडेंट प्राइमरी के लिए शामिल हुए थे, लेकिन बीएड अभ्यर्थियों को हटा दिया जाए तो इसकी संख्या 5 लाख थी और इसमें महज 72 हजार स्टूडेंट ही पास हो पाए. आयोग ने फिलहाल डीएलएड अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया गया है. आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि प्राइमरी के लिए सिर्फ 72 हजार अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इसमें सिर्फ डीएलएड स्टूडेंट शामिल है मतलब की अभ्यर्थियों का रिजल्ट नहीं जारी किया गया है. सरकार की तरफ से लगभग पौने दो लाख शिक्षक बहाली भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी करने शुरू कर दिए गए हैं. भाषा शिक्षकों के 100 में से अभी भी 67 पद खाली छूटे हुए हैं. राज्य सरकार को काबिल टीचर नहीं मिलने के कारण बड़ी संख्या में पद खाली छोड़ दिए गए हैं. इसी वजह से आयोग ने 75 परसेंट सीट भरने के नियम को भी शिथिल कर दिया है.

विषय – रिक्ति- चयनित

  • राजनीतिशास्त्र – 5354-712

  • संगीत-2043- 672

  • इंटरप्रेनियोरेशिप- 492-140

  • गृहविज्ञान- 1275-258

  • वनस्पति विज्ञान- 2738- 669

  • मगही-27- 2

  • भोजपुरी-49-5

शिक्षक श्रेणी- रिक्ति – आवेदक – परीक्षा में शामिल – चयनित- खाली रह गये

  1. प्राथमिक- 79943- 7.7 लाख- 6 लाख- 72419- 7524

  2. माध्यमिक-32916- 65500- 63272-26204-6712

  3. उच्च माध्यमिक- 57602-39680-37465-23701-33901

Also Read: बिहार कृषि रोड मैप: 15 वर्षों में बढ़ा मांस, मछली व अंडे का उत्पादन, जानें कितनी बढ़ी चावल की उत्पादकता

लैंग्वेज टीचर्स के 67 परसेंट पद इस भर्ती में नहीं भरे जा सके

इधर, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लैंग्वेज टीचर्स के 67 परसेंट पद इस भर्ती में नहीं भरे जा सके. हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, ऊर्दू समेत छह भाषाओं में 9979 रिक्त पद थे जिन पर मात्र 3300 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए. भाषा शिक्षकों के 6679 पद खाली रह गए जिन पर अब अगले चरण की शिक्षक बहाली में भर्ती होगी. बीपीएससी ने सबसे पहले क्लास 11 और 12 यानी उच्च माध्यमिक स्कूलों में हिन्दी विषय के शिक्षकों के कुल 3221 खाली पद पर बहाली के लिए मात्र 525 सफल कैंडिडेट की लिस्ट जारी की. मतलब महज मात्र 17 परसेंट कैंडिडेट ही सफल हो सके, जबकि 83 परसेंट अभ्यर्थी फेल हो गए. इससे 2696 पद खाली रह गया. इसके साथ ही एक-एक करके अंग्रेजी, ऊर्दू, संस्कृत, बांग्ला समेत कुल 13 विषयों के नतीजे अब तक घोषित हो चुके हैं और ज्यादातर विषयों का ट्रेंड यही है. हालांकि, अंग्रेजी टीचर का रिजल्ट थोड़ा बेहतर रहा जिसमें 3535 रिक्त पद पर बहाली के लिए 2323 कैंडिडेट को काबिल माना गया है.

संस्कृत में 1289 रिक्त पदों पर 258 को सफलता मिली

अंग्रेजी टीचर के 66 परसेंट पद भरते दिख रहे हैं जबकि 34 फीसदी ही खाली छूटे हैं। संस्कृत में 1289 रिक्त पदों पर 258 को सफलता मिली है। प्रतिशत में कहें तो 100 में 20 लोग ही पास हो सके, बाकी फेल हो गए. उर्दू शिक्षक का हाल और भी बुरा है। 1749 रिक्त पदों पर मात्र 145 अभ्यर्थी सफल हो सके. मात्र 8 परसेंट पास हो सके, बाकी 92 फीसदी रह गए. मैथिली शिक्षक में 30 परसेंट रिजल्ट हुआ, जिसके लिए 158 रिक्त पद पर 48 कैंडिडेट सफल घोषित हुए. बांग्ला टीचर के 27 पद पर मात्र 1 कैंडिडेट सफल हुआ. प्रतिशत में कहें तो लगभग 4 परसेंट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें