Loading election data...

BPSC TRE 2.0: छठी से दसवीं कक्षा तक का रिजल्ट भी हो गया जारी, ऐसे करें डाउनलोड

बीपीएससी ने शनिवार को मध्य विद्यालय के चार और माध्यमिक विद्यालय के पांच विषयों के रिजल्ट प्रकाशित किया. रिजल्ट प्रकाशित होने का सिलसिला शुक्रवार रात से शुरू हुआ था. वहीं अब काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी जिसका शेड्यूल शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है.

By Anand Shekhar | December 23, 2023 10:10 PM

बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण के रिजल्ट का प्रकाशन बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शुक्रवार रात से शुरू कर दिया है. पहले दिन तीन रिजल्ट जारी किए गए थे. वहीं दूसरे दिन शनिवार को बीपीएससी ने मध्य विद्यालय (कक्षा 6 से आठ) के चार और माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 9 और 10 ) के पांच विषयों के रिजल्ट प्रकाशित किया. मध्य विद्यालय के विषयों में हिंदी , उर्दू , अंग्रेजी और संस्कृत शामिल रहे जिनकी रिक्ति शिक्षा विभाग के द्वारा जारी की गयी है. माध्यमिक विद्यालयों में हिंदी, संस्कृत , अरबी , संगीत और ललित कला का रिजल्ट जारी किया गया. इनमें हिंदी और संस्कृत का परिणाम शिक्षा विभाग और अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग दोनों के द्वारा दी गयी रिक्तियों के लिए है जबकि अरबी , संगीत और ललित कला का परिणाम शिक्षा विभाग की रिक्तियों के लिए है.

मध्य विद्यालय के चार विषयों का परिणाम घोषित

आयोग ने 10 दिसंबर 2023 को ली गई परीक्षा के आधार पर मध्य विद्यालय (कक्षा 6 से आठ) के अंग्रेजी विषय के लिए 4238 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है. वहीं हिंदी विषय में 3451 अभ्यर्थियों सफल घोषित हुए है. इसके अलावा संस्कृत विषय में कुल 1634 अभ्यर्थी पास हुए हैं और उर्दू विषय में 1551 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है.

माध्यमिक विद्यालय के पांच विषयों का रिजल्ट प्रकाशित

आयोग ने आठ दिसंबर को ली गई परीक्षा के आधार पर माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 9 और 10 ) के पांच विषयों का रिजल्ट प्रकाशित किया है. इसके तहत हिंदी विषय में 4653 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. वहीं संस्कृत विषय में कुल 1672 अभ्यर्थियों को सफलता प्राप्त हुई है. इसके अलावा ललित कला में 276, संगीत (म्यूजिक) में 1061 और अरबी में 106 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

कब होगी काउंसिलिंग

  • 26 दिसंबर से – मध्य विद्यालय शिक्षक, सभी विषय

  • 27 दिसंबर से – माध्यमिक विद्यालय शिक्षक, सभी विषय

  • 28 दिसंबर से – उच्च माध्यमिक शिक्षक, सभी विषय

  • 30 दिसंबर से – प्राथमिक शिक्षक, सभी

BPSC Teacher Result 2023: कैसे डाउनलोड करें परीक्षा परिणाम ?

  • आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की चरण-दर-चरण प्रक्रिया यहां दी गई है-

  • स्टेप 1: बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: जिस विषय की आपने परीक्षा दी है उसका पीडीएफ डाउनलोड करें.

  • स्टेप 4: आपका बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • स्टेप 5: चयनित उम्मीदवारों की डिटेल चेक करें

Also Read: BPSC शिक्षक बहाली फेज-2 का रिजल्ट जारी, सबसे पहले क्लास 6 से 8 तक के आए नतीजे

Next Article

Exit mobile version