BPSC Result : प्रोजेक्ट मैनेजर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 23 अभ्यर्थी सफल
बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रोजेक्ट मैनेजर (परियोजना प्रबंधक) मुख्य (लिखित) परीक्षा 2020 का परिणाम जारी कर दिया है. इन अभ्यर्थियों ने बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर भर्ती परीक्षा में भाग लिया हो वे अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
पटना. बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रोजेक्ट मैनेजर (परियोजना प्रबंधक) मुख्य (लिखित) परीक्षा 2020 का परिणाम जारी कर दिया है. इन अभ्यर्थियों ने बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर भर्ती परीक्षा में भाग लिया हो वे अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इन सफल अभ्यर्थियों को अब साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
अक्टूबर में हुई थी परीक्षा
बीपीएससी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, विज्ञापन संख्या 02/2020 के तहत परियोजनना प्रबंधक मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 22 अक्टूबर 2022 और 28 अक्टूबर 2022 का पटना स्थिति परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 218 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. इन सफल अभ्यर्थियों को बाद में साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा. अभ्यर्थी यहां दिये डायरेक्ट लिंक पर अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
संशोधन का रखा गया है प्रावधान
आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि लिपिकय /टंकण भूलवश हुई किसी त्रुटि के कारण परीक्षाफल में संशोधन हो सकता है. इन सफल अभ्यर्थियों में अनारक्षित कोटि में 86, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 23, एससी, 33 एसटी 3 और ओबीसी श्रेणी में 41 व अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को मिलाकर कुल 218 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है.