BPSC में सफलता पाकर सब इंस्पेक्टर स्वेता वर्मा बनी ग्रामीण विकास अधिकारी, परिवार में जश्न का माहौल
संजीव कुमार सिन्हा. गया की स्वेता वर्मा ने बीपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. इसके बाद उनके घर में खुशी का माहौल है. सभी जश्न मना रहे हैं. वह पहले से ही सब इंस्पेक्टर थी. इसके बाद वह ग्रामीण विकास अधिकारी बन गई है.
संजीव कुमार सिन्हा. गया की स्वेता वर्मा ने बीपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. 67 वीं बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर वह ग्रामीण विकास पदाधिकारी के रूप में चयनित हुई हैं. पहले से वह बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के रूप में अपनी जिम्मेवारी निभा रही थी. अब उस पद से रिजाइन कर अपनी नई जिम्मेवारी निभाएंगी. बीपीएससी के रिजल्ट आने के बाद पूरे परिवार में खुशी है. स्वेता वर्मा अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पति, सास-ससुर, तमाम परिजन और शिक्षकों को दे रही हैं. उन्होंने कहा कि लगन और कड़ी मेहनत से ही यह सफलता मिली है. जिसमें उनके परिवार के सदस्यों और शिक्षकों का भरपूर सहयोग मिला है. वहीं, स्वेता वर्मा के पति आकाश दयाल ने बताया कि उनकी पत्नी ने कड़ी मेहनत कर यह सफलता प्राप्त की है. जिसमे पूरे परिवार के द्वारा सकारात्मक सहयोग प्राप्त हुआ है. उन्होंने सभी के प्रति आभार जताया है.