25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC TRE 2.0: बीपीएससी 11वीं-12वीं के 20 विषयों का रिजल्ट जारी, 22131 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सोमवार को दूसरे चरण की बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के 11 वीं एवं 12 वीं के पांच विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जा कर चेक कर सकते हैं.

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सोमवार को दूसरे चरण की बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के 11 वीं एवं 12 वीं (माध्यमिक विद्यालय) के 20 विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया है. इनमें कुल 22131 शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. आयोग ने जिन विषयों का परिणाम जारी किया है. उसमें अर्थशास्त्र, संस्कृत, संगीत, जूलॉजी, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, गृहविज्ञान, इतिहास, इंटरप्रेन्योरशिप, बॉटनी, केमेस्ट्री, गणित, फिजिक्स, बांग्ला, मगही, भोजपुरी, प्राकृत, पाली, मैथिली शामिल हैं. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जा कर चेक कर सकते हैं.

कुल 22131 अभ्यर्थियों का चयन

शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण के लिए 11-12वीं में कुल 22131 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इनमें इतिहास के सर्वाधिक 3936 शिक्षक हैं. फिजिक्स से 2644 अभ्यर्थियों का चयन हुआ और यह चयनित अभ्यर्थियों की संख्या की दृष्टि से दूसरे स्थान पर रहा. केमेस्ट्री से 2267 अभ्यर्थियों का चयन हुआ और यह तीसरे स्थान पर रहा. समाजशास्त्र से 2004 का चयन हुआ और गणित से 1982 शिक्षकों का चयन हुआ और संख्या की दृष्टि से ये क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहे.

कितना गया कट-ऑफ

अगर कट-ऑफ की बात करें तो जूलॉजी में अनारक्षित वर्ग का सर्वाधिक 86 कट ऑफ मार्क्स गया है. वहीं संगीत में 80 और संस्कृत में 78 कट ऑफ मार्क्स गया और ये क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. मगही में 74 और अर्थशास्त्र में 72 कटऑफ मार्क्स गया है. इस दृष्टि से चौथे और पांचवें स्थान पर रहे. सबसे कम कट ऑफ मार्क्स 44 भोजपुरी का रहा. मनोविज्ञान का कटऑफ 45 और केमेस्ट्री का 46 मार्क्स रहा. जो नीचे से नीचे से क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है. माध्यमिक विद्यालयों के बचे विषयों का रिजल्ट मंगलवार को निकलेगा.

विषय – सफल अभ्यर्थी – कट ऑफ मार्क्स

  • अर्थशास्त्र – 777 – 72

  • संस्कृत – 1046 – 78

  • संगीत – 1465 – 80

  • जूलॉजी – 976 – 86

  • समाजशास्त्र – 2004 – 69

  • दर्शन – 169 – 60

  • मनोविज्ञान -1793 – 45

  • गृहविज्ञान -1238 – 61

  • इतिहास – 3936 -71

  • इंटरप्रेन्योरशिप -169 – 66

  • बॉटनी – 1460 – 53

  • केमेस्ट्री – 2267 – 46

  • गणित – 1982 – 93

  • फिजिक्स – 2644 – 59

  • बांग्ला – 32 – 66

  • मगही – 6 – 74

  • भोजपुरी – 15 – 44

  • प्राकृत – 16 – 62

  • पाली – 7 – 58

  • मैथिली – 129 – 49

मंगलवार से शुरू होगी दूसरे चरण के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग

बीपीएससी द्वारा चयनित दूसरे चरण के शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 26 से 31 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी. काउंसलिंग में आने वाले सभी अभ्यर्थियों को अपने दो सप्ताह की तैयारी के साथ आना है यही से ट्रेनिंग के लिए उन्हें भेज दिया जायेगा. जबकि नियोजित शिक्षक काउंसलिंग के बाद अपने मूल विद्यालय में लौट जायेंगे.

Also Read: BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग शुरू, जानिए कब तक चलेगी प्रक्रिया

कब होगी काउंसिलिंग

  • 26 दिसंबर से – मध्य विद्यालय शिक्षक, सभी विषय

  • 27 दिसंबर से – माध्यमिक विद्यालय शिक्षक, सभी विषय

  • 28 दिसंबर से – उच्च माध्यमिक शिक्षक, सभी विषय

  • 30 दिसंबर से – प्राथमिक शिक्षक, सभी

BPSC Teacher Result 2023: कैसे डाउनलोड करें परीक्षा परिणाम ?

  • आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की चरण-दर-चरण प्रक्रिया यहां दी गई है-

  • स्टेप 1: बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: जिस विषय की आपने परीक्षा दी है उसका पीडीएफ डाउनलोड करें.

  • स्टेप 4: आपका बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • स्टेप 5: चयनित उम्मीदवारों की डिटेल चेक करें

इतने पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण की परीक्षा 7 दिसंबर को शुरू हुई और 15 दिसंबर, 2023 को समाप्त हुई. यह परीक्षा पहले दिन दो पालियों में और दूसरे दिन से एक पाली में आयोजित की गई थी. इस नियुक्ति की संशोधित वैकेंसी लिस्ट के मुताबिक शिक्षकों के कुल 86,557 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 5 नवंबर को शुरू हुई और 14 नवंबर, 2023 को समाप्त हुई. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर को शुरू हुई और 25 नवंबर, 2023 को समाप्त हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें