23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC ने जारी किया माध्यमिक के सामाजिक विज्ञान और 11वीं-12वीं के छह विषयों का रिजल्ट, 16931 अभ्यर्थी सफल

बीपीएससी ने शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण में मंगलवार को नौवीं- 10वीं के सोशल साइंस और 11वीं-12वीं के छह विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दिया है.

बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण में मंगलवार को बीपीएससी द्वारा नौवीं – 10वीं के सोशल साइंस और 11वीं -12वीं के छह विषयों का रिजल्ट जारी किया गया. सोशल साइंस में 1965 उम्मीदवारों को शिक्षा विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय (वर्ग नौवीं से 10वीं) के लिए सफल घोषित किये गये हैं. वहीं 11वीं -12वीं के छह विषयों में 14966 अभ्यर्थी पास हुए हैं. कुल मिलाकर मंगलवार को 16931 अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया गया है. अभ्यर्थी सभी विषयों के कटऑफ और रिजल्ट आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

नौवीं – 10वीं का कटऑफ

कक्षा नौवीं और 10वीं के रिजल्ट के मेरिट लिस्ट में पहले स्थान पर धनंजय कुमार रहे हैं. कन्हैया कुमार दूसरे व पूजा रानी मेरिट में तीसरे स्थान पर रहे हैं. इसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का कट ऑफ मार्क्स 83, जनरल महिला का कट ऑफ 76, इडब्ल्यूएस का 78, इडब्ल्यूएस महिला का कट ऑफ 72 रहा है.

सबसे अधिक पॉलिटिकल साइंस में 4929 अभ्यर्थियों का चयन

इसके साथ ही मंगलवार देर शाम को बीपीएससी ने 11-12वीं के छह विषयों का रिजल्ट भी जारी कर दिया. इसमें उर्दू में 1636, अंग्रेजी में 2682, हिंदी में 4225, भूगोल में 1270, एकाउंटेंसी में 224 व पॉलिटिकल साइंस में सबसे अधिक 4929 अभ्यर्थियों का चयन हुआ. चयनित अभ्यर्थियों की संख्या की दृष्टि से हिंदी दूसरे स्थान पर रहा.

11-12वीं के विषयों का कटऑफ

पॉलिटिकल साइंस में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 63, एकाउंटेंसी में 88, भूगोल में 68, हिंदी में 72, अंग्रेजी में 63, उर्दू में 69 रहा है. इसमें सबसे अधिक कट ऑफ एकाउंटेंसी का गया है. इसके बाद हिंदी व तीसरे नंबर पर उर्दू का रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को 20 विषयों का रिजल्ट बीपीएससी ने जारी कर दिया है. बचे हुए विषयों का रिजल्ट देर रात तक बीपीएससी वेबसाइट पर जारी करता रहा.

BPSC Teacher Result 2023: कैसे डाउनलोड करें परीक्षा परिणाम ?

  • आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की चरण-दर-चरण प्रक्रिया यहां दी गई है-

  • स्टेप 1: बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: जिस विषय की आपने परीक्षा दी है उसका पीडीएफ डाउनलोड करें.

  • स्टेप 4: आपका बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • स्टेप 5: चयनित उम्मीदवारों की डिटेल चेक करें

रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक

Also Read: BPSC TRE मल्टीप्ल रिजल्ट की उम्मीद कर रहे अभ्यर्थियों को अतुल प्रसाद ने दी सलाह, काउंसलिंग को लेकर कही ये बात

इतने पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण की परीक्षा 7 दिसंबर को शुरू हुई और 15 दिसंबर, 2023 को समाप्त हुई. यह परीक्षा पहले दिन दो पालियों में और दूसरे दिन से एक पाली में आयोजित की गई थी. इस नियुक्ति की संशोधित वैकेंसी लिस्ट के मुताबिक शिक्षकों के कुल 86,557 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 5 नवंबर को शुरू हुई और 14 नवंबर, 2023 को समाप्त हुई. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर को शुरू हुई और 25 नवंबर, 2023 को समाप्त हुई.

Also Read: BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा: सफल अभ्यर्थियों की दूसरे चरण की काउंसलिंग, यूपी से बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें