Loading election data...

बिहार में इस नौकरी के लिए नहीं मिले योग्य उम्मीदवार, बीपीएससी ने अधियाचना सरकार को लौटाया

सरकार की ओर से अधियाचना करने के बाद बीपीएससी ने वैकेंसी निकाली थी, लेकिन कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने पर आयोग ने अधियाचना सरकार को लौटाते हुए नोटिस जारी किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2021 8:04 AM

पटना. एक ओर बिहार में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है, वहीं दूसरी ओर एक ऐसी नौकरी भी है जिसके लिए बिहार में एक भी योग्य उम्मीदवार नहीं है. सरकार की ओर से अधियाचना करने के बाद बीपीएससी ने वैकेंसी निकाली थी, लेकिन कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने पर आयोग ने अधियाचना सरकार को लौटाते हुए नोटिस जारी किया है.

इस संबंध में बताया जाता है कि बिहार लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग (विज्ञापन संख्या 46/2020) और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर (47/2020) की वैकेंसी निकाली थी. इसके तहत प्रोफेसर के कुल 58 रिक्त पदों पर भर्ती होनी थी. इसमें से 40 पद सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर के लिए थे, जबकि 18 पद इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए थे.

इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर की भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू भी हो चुका है. अब आयोग ने नोटिस जारी करके बताया है कि उसे सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर पद के लिए एक भी योग्य उम्मीदवार नहीं मिला. जिसके कारण इस भर्ती का अधियाचन वह विज्ञान एवं प्रावैधिक विभाग, बिहार को वापस कर रहा है.

बीपीएससी ने जारी नोटिस में कहा है- विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार के अधीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों के अंतर्गत प्रकाशित विज्ञापन संख्या 46/2020 की रिक्तियों के विरुद्ध 29 जुलाई 2021 को आयोजित इंटरव्यू में अर्हित उम्मीदवार के अनुपस्थित रहने के कारण कोई भी उम्मीदवार सुयोग्य नहीं पाए गए हैं. ऐसे में इस भर्ती का अधियान विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार को वापस किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version