Loading election data...

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आंसर- की जारी, सात सितंबर तक दर्ज करा सकते है आपत्ति, यहां से सीधे करें चेक

Bihar Teacher Exam: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आसंर- की बीपीअससी की ओर से जारी कर दिया गया है. परीक्षार्थियों को बेस्रबी से अपने आंसर- की का इंतजार था. इसके बाद अब बीपीएससी ने आंसर की जारी कर दिया है.

By Sakshi Shiva | September 2, 2023 8:43 AM

Bihar Teacher Exam: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आसंर- की जारी हो चुका है. अभ्यर्थियों को इसका बेस्रबी से इंतजार था. इसके बाद अब इसके आंसर की को जारी कर दिया गया है. शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का औपबंधिक आंसर की अपलोड हो गया है. प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 24 से 26 अगस्त तक ली जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्राें की पहली औपबंधिक आंसर-की बीपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. साथ ही पांच से सात सितंबर तक आपत्ति प्रमाणिक स्रोत या साक्ष्य के साथ अपलोड करने के लिए कहा गया है. परीक्षार्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे चेक कर सकते हैं.

यहां से आंसर- की को करें चेक..

बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://www-bpsc-bih-nic-in पर आंसर- की को अपलोड कर दिया गया है. लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर- की को चेक किया जा सकता है. इसे वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड भी किया जा सकता है. आंसर- की को जारी करने के बाद आयोग की ओर से कहा गया है कि उत्तरों का मिलान वेबसाइट पर उपलब्ध प्रश्न पुस्तिका के जरिए सीरीज ए से सीरीज ई तक कर लें. वहीं, अगर किसी भी परीक्षार्थी को किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह पांच सितंबर से लेकर सात सितंबर के बीच अपनी आपत्ति को दर्ज करा सकते हैं. ऑनलाइन मोड में ही परीक्षार्थियों को आपत्ति दर्ज करानी होगी.

Also Read: पटना एम्स में मेडिकल छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में प्रेम-प्रसंग से जुड़ी बातें, जानिए पूरा मामला..
ऑनलाइन मोड में ही आपत्ति को किया जाएगा स्वीकार

मालूम हो कि डाक या स्पीड पोस्ट के जरिए भेजी गई आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा. दूसरी ओर तीन सितंबर तक एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का मौका है. शिक्षक भर्ती एप्लीकेशन फार्म में दी गई जानकारी में सुधार का अवसर प्राथमिक विद्यालय अध्यापक अभ्यर्थी के साथ ही सभी परीक्षार्थियों के लिए है. परीक्षार्थियों ने जो कागज दिया है, उसके अनुसार ही डिटेल में सुधार करना होगा. डिटेल और समर्पित कागज में अंतर होने पर फॉर्म को अमान्य करार दे दिया जाएगा.

Also Read: क्राइम न्यूज बिहार: परिजनों ने लड़की को नदी में फेंका तो मछुआरे बने मसीहा, घर में सो रही छात्रा का गला घोंटा..

24 से 26 अगस्त तक परीक्षा का आयोजन

बता दें कि 10 अगस्त को परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया गया था और इसके बाद 24 से 26 अगस्त तक दो पालियों में शिक्षक भर्ती की परीक्षा ली गई थी. इसके बाद अब आंसर की को जारी कर दिया गया है. बीपीएससी के जरिए एक लाख 70 हजार शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है. इसी महीने में बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से रिजल्ट का भी एलान कर दिया जाएगा. लोक सेवा आयेग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर आसंर की को चेक किया जा सकता है. इसके बाद रिजल्ट की घोषणा होने के बाद यहां से रिजल्ट भी चेक किया जा सकेगा.

Also Read: पटना जू में फिर से शुरू हुई ट्रैकलेस टॉय ट्रेन की सुविधा, जानिए सफर करने के लिए आपको कितने देने होंगे पैसे…
जल्द ही रिजल्ट की होगी घोषणा

शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया. इसके बाद आंसर- की जारी हुआ है और जल्द ही रिजल्ट की भी घोषणा की जाएगी. इस परीक्षा के बाद भर्ती लेने के लिए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए आठ लाख पचास हजार आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन किया था. शिक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए रिक्तियों से 9.20 गुणा अधिक, माध्यमिक शिक्षक के पद के लिए 1.82 गुणा, तो उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए महज दो तिहाई आवेदकों ने अंतिम रुप से आवेदन किया था. सभी अभ्यर्थी अपने आसंर- की का इंतजार कर रहे थे. इसके बाद अब यह इसे डाइनलोड कर सकते हैं. कुल 8.50 लाख आवेदकों ने शिक्षक नियुक्ति के लिए रजिस्ट्रेशन किया. प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक तीनों श्रेणियों को मिला कर रिक्तियों की कुल संख्या 1 लाख 70 हजार 461 है. लिखित परीक्षा के आधार पर ही शिक्षकों की भर्ती ली जाएगी. कक्षा एक से पांच, कक्षा नौ से दस और 11 व 12 तक की कक्षाओं के लिए अलग-अलग विषयों पर शिक्षकों की बहाली होगी. दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. अब जल्द ही रिजल्ट की घोषणा भी की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version