बिहार: BPSC शिक्षकों को नियुक्ति पत्र के साथ चेतावनी भी मिली, ड्रेस से लेकर इस गतिविधि पर है पाबंदी..

बिहार के 96 हजार से अधिक नवनियुक्त शिक्षकों को उनका नियुक्ति पत्र सौंपा गया. भागलपुर में भी कार्यक्रम के तहत 1962 शिक्षकों को उनका नियुक्ति पत्र मिला है. इन शिक्षकों को डीइओ की ओर से चेतावनी भी दी गयी. जानिए क्या रहेगी पाबंदी..

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2024 10:12 AM

Bihar Teacher News: बिहार के 96,823 BPSC शिक्षकों को शनिवार को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. पटना में सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में अपने हाथों से कई नवनियुक्त शिक्षकों को उनका नियुक्ति पत्र सौंपा. वहीं अन्य जिलों में भी इस दिन कार्यक्रम आयोजित किए गए और नए शिक्षकों को उनका नियुक्ति पत्र दिया गया. इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी की ओर से शिक्षकों को चेतवानी भी दी गयी. उन्हें जींस व टीशर्ट में स्कूल नहीं आने की हिदायत दी गयी जबकि नेतागिरी से भी दूर रहने को कहा गया.

भागलपुर में 1962 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के तहत शनिवार को भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में 1962 शिक्षकों को उनका नियुक्ति पत्र सौंपा गया. कक्षा 6 से लेकर 10वीं तक के शिक्षक-शिक्षिका इसमें शामिल रहे. अपना नियुक्ति पत्र हाथों में थामते ही इन शिक्षकों के चेहरे खिल उठे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सुब्रत सेन रहे जिन्होंने इन बीपीएससी शिक्षकों को उनकी जिम्मेवारी की अहमियत बतायी. सरकारी स्कूल के बच्चों का भविष्य निखारने को कहा. सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने की योजना के बारे में बताया. इस दौरान कई प्रशासनिक पदाधिकारी व शिक्षा विभाग के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

नए शिक्षकों को डीइओ की चेतावनी..

भागलपुर में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के दौरान डीइओ संजय कुमार ने कहा कि शिक्षक जींस और टीशर्ट पहनकर स्कूल नहीं आएं. फॉर्मल ड्रेस में ही वो स्कूल आएं. ऐसा नहीं करने पर शिक्षा विभाग उन शिक्षकों पर नियमानुसार कार्रवाई करेगी. सभी शिक्षकों को हर हाल नियम का पालन करने की सलाह उन्होंने दी. इतना ही नहीं डीइओ ने कहा कि अपने-अपने स्कूलों में शिक्षक बेहतर पठन-पाठन कराएं. स्कूल में पढ़ाने की जिम्मेदारी दी गयी है. ऐसे में नेतागिरी करने और संघ बनाने से बचें. इससे उन शिक्षकों को परेशानी हो सकती है. शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार ऐसे करते हैं तो नियम के अनुसार, ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई होगी.

Also Read: बिहार के नियोजित शिक्षकों को गांधी मैदान से नीतीश कुमार का संदेश, जानिए परीक्षा को लेकर क्या बोले सीएम..
मंच से 25 शिक्षकों को दिये गये नियुक्ति पत्र

मंच से 25 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिये गये. इसमें पंपा पांडे, दीक्षा, सौरभ कुमार, सोनी कुमारी, रश्मि भारती, भारती कुमारी, प्रियंका कुमारी, संतोषी कुमारी, अर्चना कुमारी, हसन अंसारी, अशरफ अंसारी, प्रियंका कुमारी, कावीश कुमार, ममता कुमारी, रामविनोद यादव, खुशबू कुमारी, अदिति, राघवेंद्र सिंह, पूनम यादव, पूजा शाह, धनंजय कुमार, नेहा कुमारी, जन्मजय, स्वीटी कुमारी, डॉ अर्चना आदि ने बताया कि बहुत खुशी हो रही है. शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे थे. सरकार का सराहनीय प्रयास है. शिक्षक बनने के साथ उनलोगों की जिम्मेदारी भी बढ़ गयी है. सुबह नौ बजे से ही शिक्षक अभ्यर्थी सैंडिस कंपाउंड परिसर में बने पंडाल में पहुंचने लगे थे.

15 फीसदी दूसरे राज्य के थे शिक्षक

औपबंधिक नियुक्ति पत्र में 15 फीसदी शिक्षक दूसरे राज्य के थे. इसमें यूपी, दिल्ली, राजस्थान, बंगाल, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के शिक्षक अभ्यर्थियों को भी सैंडिस कंपाउंड नियुक्ति पत्र मिलने से उत्साह चरम पर था. उन शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना था कि बिहार में चीजें बदली है. अब यहां डर जैसा माहौल नहीं है. उन शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया है.

कड़ाके की ठंड में भी शिक्षकों का जोश रहा हाई

बता दें कि कड़ाके की ठंड के बीच कार्यक्रम में पहुंचे बीपीएससी शिक्षक अपना  नियुक्ति पत्र हाथ में आते ही अपने-अपने परिजनों, रिश्तेदारों व दोस्तों को फोन से जानकारी दे रहे थे. वहीं, मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन कहा कि समाज के प्रति शिक्षकों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. आपके द्वारा स्कूल के बच्चों का भविष्य निखारा जायेगा, आनेवाले दिनों में सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने की योजना है. यहां के बच्चे भी इंग्लिश स्कूल की तरह अंग्रेजी बोल सकें. बच्चे देश के भविष्य हैं. भविष्य बेहतर होंगे, तो राज्य व देश की तरक्की होगी. मौके पर एसएसपी आनंद कुमार, एसडीओ धनंजय कुमार, डीओ संजय कुमार सहित जिला प्रशासन के अधिकारी व जिला शिक्षा विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. गौरतलब है कि दो बहाली के बाद अब सूबे में 2 लाख से अधिक नये शिक्षक हो गए हैं.

Next Article

Exit mobile version