19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा: बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम ने दिया धोखा, जानिए अभ्यर्थियों से BPSC ने क्या कहा..

BPSC Teacher Exam: बिहार में शिक्षक भर्ती की परीक्षा का आयोजन किया गया है. इसमें आज आठ लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे है. वहीं, कई स्थानों पर बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम ने अभ्यर्थियों को धोखा दे दिया. इस कारण परीक्षार्थी परेशान हो गए. अब इनके लिए आयोग की ओर से जानकारी दी गई है.

BPSC Teacher Exam: बिहार में 24 अगस्त से शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया. वहीं, आज दूसरे दिन भाषा विषय की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. आठ लाख से अधिक अभ्यर्थी आज परीक्षा में शामिल हो रहे है. कई जगहों पर बायोमेट्रिक सिस्टम फेल हो गया. इस कारण कई केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने हंगामा भी किया. वहीं, अब इसे लेकर आयोग के सचिव ने जानकारी दी है. सचिव रविभूषण ने बताया है कि जिन परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं बनी है. उन्हें डरने या घबराने की जरुरत नहीं है. परीक्षार्थियों की आधार कार्ड की कापी को ले लिया गया है. इसके साथ ही उनके हस्ताक्षर को भी लिया गया है.

कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही परीक्षा

अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर और आधार कार्ड की कापी ले लेने के कारण उनके बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम में हुई परेशानी से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इसलिए, अभ्यर्थियों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. आयोग के सचिव सचिव रविभूषण ने बताया है कि परीक्षा में पूरी तरीके से कड़ाई बरती जा रही है. अगर परीक्षा में कोई गड़बड़ी करते पकड़ा जाता है तो उसे सभी परीक्षा में पाचं साल के लिए वंछित कर दिया जाएगा. वहीं, भम्र फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्हें तीन साल के लिए बीपीएससी की परीक्षा से वंछित किया जाएगा. परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. बता दें कि अभ्यर्थी अलग- अलग होटल और लाज में रुके है. सीवान में बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर एसडीएम ने देर रात छापेमारी की है. शहर के कई होटलों और लॉज में रातभर छापेमारी की गई. एसडीएम के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. जिससे शहर के कई होटल संचालकों एवं होटल में ठहरने वाले लोगों के बीच हड़कंप का मच गया.

Also Read: शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए नौ स्पेशल ट्रेन का परिचालन, पटना- मुंबई सहित अन्य का बढ़ा ठहराव, देखें पूरी लिस्ट..

पुलिस टीम ने शहर के सभी होटलों के कमरों की तलाशी ली. जबकि पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लग सका. एसडीएम रामबाबू बैठा ने बताया कि छापेमारी के दौरान परीक्षार्थियों से पूछताछ किया गया. एडमिट कार्ड और मोबाइल का जांच किया गया. कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अभी तक नहीं मिला हैं.

जांच के बाद परीक्षार्थियों को दिया जा रहा प्रवेश

मुजफ्फरपुर में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा था. इस दौरान सभी केंद्रों पर एडमिट कार्ड का क्यूआर कोड स्कैन करने की भी व्यवस्था थी. कुछ परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड का प्रिंट सही नहीं था, तो वह स्कैन नहीं हो सका. ऐसे में उन्हें दूसरी कॉपी लाने को कहकर लाइन से हटा दिया जा रहा था. जिला स्कूल पर इस कारण सुबह की पाली में दर्जनों परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Also Read: बिहार में फिर मिले डेंगू के नए संक्रमित, IGIMS में पांच मरीज गंभीर स्थिति में भर्ती, जानें ताजा अपडेट
परीक्षा कक्ष में एक घंटे पहले तक प्रवेश की अनुमति

शिक्षक अभ्यर्थियों को दोहरी परीक्षा देनी पड़ रही है. मौसम ने भी इनकी कठिन परीक्षा ली. बता दें कि राज्यभर में बारिश को लेकर अलर्ट है. दूसरी पाली के लिए दोपहर एक बजे से केंद्रों पर प्रवेश शुरू हुआ. बाहर परीक्षार्थियों के साथ अभिभावकों की कतार लगी थी. इसी दौरान झमाझम बारिश शुरू हो गयी. परीक्षार्थी व अभिभावक इधर-उधर छिपते रहे. कई लोग मौसम को देखते हुए छाता लेकर आये थे. लेकिन वह भी बारिश रोकने में नाकाम दिख रहा था. जिला स्कूल, चैपमैन गर्ल्स स्कूल, एमएसकेबी कॉलेज, एमएसकेबी बालिका विद्यालय, नीतीश्वर कॉलेज व एलएस कॉलेज सहित अन्य केंद्रों पर बारिश के दौरान परीक्षार्थी बाहर भींगते रहे. मुखर्जी सेमिनरी स्कूल में बारिश का पानी जमा हो गया, तो परीक्षार्थियों को हाथ में जूता उठाकर जाना पड़ा.

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का संभावित कट-ऑफ बता रहे एक्सपर्ट, जानिए BPSC ने कैसे सवाल पूछे…

परीक्षा के लिए आयोग ने स्पष्ट किया है कि दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए श्रुति लेखक मुहैया कराया जायेगा. शुक्रवार को भी जिले में बनाए गए केंद्रों पर परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज होगी. आंख की पुतली का मिलान करने के साथ प्रवेश पत्र का भी मिलान किया जायेगा. इतना ही नहीं अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा. एक घंटे पहले परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा, इसके बाद प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें