13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC Teacher Exam : सासाराम में है सेंटर तो न हों परेशान, इस जगह मिलेगा फ्री रहना और खाना

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए कई शहरों में ठहरने की उत्तम व्यवस्था नहीं हो पा रही है. ऐसे में समजसेवियों ने विशेष व्यवस्था करते हुए दूसरे प्रदेश व राज्यों से आने वाले परीक्षार्थियों को मुफ्त व बेहतर व्यवस्था देने की पहल की है

बिहार में 24 अगस्त से बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित होने वाली है. बीपीएससी की ओर से आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अपने-अपने सेंटर का रुख करने लगे हैं. इस दौरान शहरों में परीक्षार्थियों की भीड़ बढ़ने की वजह से होटल लौज इत्यादि फूल हो गए हैं. हालांकि सासाराम शहर में परीक्षा देने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत न हो इसलिए शहर के समाजसेवियों ने अपने संस्थानों के द्वार खोल दिये हैं. यहां खाने से लेकर रहने तक की व्यवस्था की गई है.

255 परीक्षार्थियों को मिला आश्रय

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए कई शहरों में ठहरने की उत्तम व्यवस्था नहीं हो पा रही है. होटल में जगह नहीं होने की वजह से परीक्षार्थी इधर-उधर भटक रहे हैं. ऐसे में समजसेवियों ने विशेष व्यवस्था करते हुए दूसरे प्रदेश व राज्यों से आने वाले परीक्षार्थियों को मुफ्त व बेहतर व्यवस्था देने की पहल की है. कुशवाहा सभा भवन में अब तक 255 परीक्षार्थियों को आश्रय मिला है, तो 150 से अधिक परीक्षार्थी महात्मा फुले मेडिकल एंड हॉस्पिटल में आश्रय लिये हैं. वर्तमान समय में इन संस्थानों में परीक्षार्थियों का आना जारी है.

क्या कहते हैं परीक्षार्थी

  • कुशवाहा सभा भवन में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से आई अनीता मिश्रा अपने भाई के साथ ठहरी हुई हैं. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश से बिहार आने पर ठहरने के लिए मुफ्त में ऐसी व्यवस्था मिल जाएगी इसकी उम्मीद नहीं थी. उन्होंने बताया कि महिला परीक्षार्थियों को कमरा दिया गया है. जबकि पुरुषों के लिए हॉल में व्यवस्था की गई है.

  • वहीं उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की शबाना बानो ने बताया कि मैं बहुत चिंतित थी. सासाराम में सभी होटल ऑनलाइन बुक हो चुके थे. नया शहर कहां रुकेंगे? कैसे भोजन पानी मिलेगा. इसकी चिंता सता रही थी. तभी फेसबुक पर किसी का पोस्ट मैंने देखा था कि सासाराम में कुशवाहा सभा भवन में परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई है. यहां आयी, तो मुझे सुकून मिला है.

  • कुशवाहा सभा भवन के अध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि अभी तक 255 परीक्षार्थियों को ठहराया गया है. उनके लिए नि:शुल्क कमरा, गद्दा, चादर, तकिया, शौचालय, पानी आदि की व्यवस्था की गई है. हमारे पास जो भी है, परीक्षार्थियों की सेवा में हाजिर कर दिया गया है.

भोजन के साथ ठहरने की निशुल्क व्यवस्था

महात्मा फुले मेडिकल एंड हॉस्पिटल जगदेव नगर, मुरादाबाद, उचितपुर में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित कई जिलों के परीक्षार्थी आश्रय पा चुके हैं. इस संबंध में संस्थान के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा, संस्थापक सचिव कामेश्वर सिंह और मौर्य शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि मौर्य ने बताया कि संस्थान की ओर से स्टेशन व बस पड़ाव पर संस्थान तक आने के लिए नि:शुल्क वाहन की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए भोजन के साथ ठहरने का उचित प्रबंध निशुल्क किया गया है.

Also Read: BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा: होटलों में कमरों का किराया महंगा, ताबड़तोड़ बुकिंग, पटना व अन्य जिलों का जानिए हाल

बीपीएससी परीक्षा को लेकर शहर में भारी वाहनों के परिचालन पर रहेगी रोक

शहर के 18 समेत जिले के 33 केंद्रों पर गुरुवार और शुक्रवार को बीपीएससी शिक्षक परीक्षा होगी. परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों को केंद्र पर पहुंचने में कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रहेगी. शहर में भारी वाहनों का परिचालन पर रोक रहेगी. नो एंट्री का कड़ाई से पालन कराने को लेकर डीएम धर्मेंद्र कुमार ने जिले के तीनों एसडीओ सासाराम, डेहरी व बिक्रमगंज को कई दिशा-निर्देश जारी किया है. इसके आलोक में शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ व मुकम्मल को लेकर सदर एसडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है.

सदर एसडीओ ने शहर में ट्रैफिक नियमों को कड़ाई से पालन कराने व जाम समस्या से निजात पाने के लिए शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. इसके लिए शहर के सीमाओं पर चार जगहों पर पहले से बने चेकपोस्ट पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्त की गयी है, जहां शहर में प्रवेश करते ही बड़े वाहनों पर कड़ी नजर रखेगे. आरा की ओर से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए लालगंज नहर, डेहरी की ओर से आने वाले वाहनों को एसपी जैन कॉलेज रोड मोड, कोचस-बक्सर की ओर से आने वाले मुरादाबाद नहर व भभुआ कुदरा एनएचटू की ओर से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए बेदा नहर पर चेकपोस्ट पर मजिस्ट्रेट व पुलिस तैनात रहेंगे.

सुबह आठ से संध्या छह बजे तक केंद्र के आसपास रहेगी धारा 144

परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता प्रबंध किया गया है. परीक्षा के लिए जिले में सभी 33 केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी. यह धारा सुबह आठ से संध्या छह बजे तक लागू रहेगी. इस दौरान दो या इससे अधिक लोगों का समूह इकठ्ठा नहीं होगा. अन्यथा पुलिस की लाठियां भी खानी पड़ सकती हैं. इसके लिए डीएम ने जिले के तीनों अनुमंडल के एसडीओ को निर्देश दिया है. इसके आलोक में सदर एसडीओ मनोज कुमार ने सासाराम अनुमंडल क्षेत्र में 18 केंद्रों पर होने वाले परीक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी. इसे कड़ाई से पालन कराने के लिए संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सख्त रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें