बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में DM व SP मुस्तैद, परीक्षा सेंटर पर प्रशासन की सख्त तैयारी की देखें तस्वीरें..

‍BPSC Teacher Exam: बिहार में शिक्षक बहाली की परीक्षा शुरु हो चुकी है. परीक्षा सेंटर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है. डीएम से लेकर एसपी तक परीक्षा में मुस्तैद दिखे. अभ्यर्थी को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.

By Sakshi Shiva | August 24, 2023 12:06 PM
undefined
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में dm व sp मुस्तैद, परीक्षा सेंटर पर प्रशासन की सख्त तैयारी की देखें तस्वीरें.. 11

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. राज्य में लंबे इंतेजार के बाद शिक्षक भर्ती की परीक्षा शुरु हो गई है. परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी से लेकर एसपी तक मुस्तैद नजर आए.

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में dm व sp मुस्तैद, परीक्षा सेंटर पर प्रशासन की सख्त तैयारी की देखें तस्वीरें.. 12

आरा परीक्षा केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिसकर्मी पेपर लेकर जाते नजर आए. राज्य में 876 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया है.

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में dm व sp मुस्तैद, परीक्षा सेंटर पर प्रशासन की सख्त तैयारी की देखें तस्वीरें.. 13

शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू किया गया है. शिक्षक भर्ती की परीक्षा में आठ लाख से अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया है.

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में dm व sp मुस्तैद, परीक्षा सेंटर पर प्रशासन की सख्त तैयारी की देखें तस्वीरें.. 14

भोजपुर जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर शिक्षकों के लिए आयोजित परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी राजकुमार, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने निरीक्षण किया. पुलिसकर्मी इस दौरान मुस्तैद दिखे.

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में dm व sp मुस्तैद, परीक्षा सेंटर पर प्रशासन की सख्त तैयारी की देखें तस्वीरें.. 15

भोजपुर में डीएम और एसपी के साथ अन्य सभी पुलिस पदाधिकारी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लगातार निरीक्षण करते हुए नजर आये. महिला पुलिसकर्मी भी इस दौरान तैनात रही.

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में dm व sp मुस्तैद, परीक्षा सेंटर पर प्रशासन की सख्त तैयारी की देखें तस्वीरें.. 16

आरा में सभी केंदो पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया. शिक्षक भर्ती को लेकर परीक्षा केंद्रों से लेकर आयोग तक कंट्रोल रुम बनाए गए है.

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में dm व sp मुस्तैद, परीक्षा सेंटर पर प्रशासन की सख्त तैयारी की देखें तस्वीरें.. 17

परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की जांच की गई. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की तीन लेयर में जांच की व्यवस्था की गई है. परीक्षा शुरु होने से पहले बीपीएससी की ओर से सभी अभ्यर्थियों के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए है.

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में dm व sp मुस्तैद, परीक्षा सेंटर पर प्रशासन की सख्त तैयारी की देखें तस्वीरें.. 18

जहानाबाद में परीक्षा केंद्र का डीएम रिची पांडे निरीक्षण करते नजर आए. पीपीएम स्कूल के परीक्षा केंद्र का उन्होंने जायजा लिया. सीधे हाल में ही अभ्यर्थियों के लिए प्रश्नपत्र खोला गया.

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में dm व sp मुस्तैद, परीक्षा सेंटर पर प्रशासन की सख्त तैयारी की देखें तस्वीरें.. 19

जहानाबाद के मुरलीधर हाई स्कूल के परीक्षा केंद्र में भी भीड़ देखने को मिली. परीक्षा में अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक जांच की गई है. परीक्षा में अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके सारे इंतजाम किए गए है.

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में dm व sp मुस्तैद, परीक्षा सेंटर पर प्रशासन की सख्त तैयारी की देखें तस्वीरें.. 20

परीक्षा केंद्रोंं परीक्षार्थियों की भारी भीड़ देखने को मिली. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सबसे अधिक केंद्र राजधानी पटना में बनाए गए है.

Next Article

Exit mobile version