BPSC Teacher Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से होने वाली 1.70 लाख ‘शिक्षक नियुक्ति महापरीक्षा’ की शुरुआत गुरुवार से हो रही है. इसे लेकर प्रदेश के तमाम सेंटरों पर तैयारी की गयी है. राजधानी पटना में विशेष तौर पर तैयारी की गयी है. यहां कुल 38 परीक्षा सेंटर बनाये गये हैं, इनमें दो सेंटर केवल दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए आरक्षित हैं. शहर में लगभग 26.5 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देने विभिन्न जिलों से पहुंचेंगे. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि हर परीक्षार्थी पर एक अभिभावक रहेंगे और शहर में करीब 52 हजार से अधिक लोगों की भीड़ जुटेगी. महापरीक्षा को देखते हुए होटल्स, टेंपो किराया से लेकर खाने-पीने की चीजों के भी महंगे हो जाने के आसार हैं.
बीपीएससी परीक्षा को लेकर पटना में 52 हजार से अधिक लोगों की भीड़ होने की संभावना है. यह परीक्षा 24 अगस्त से शुरू होकर लगातार तीन दिनों तक चलेगी. सबसे अधिक भीड़ गांधी मैदान से अशोक राजपथ, कंकड़बाग, शास्त्री नगर आदि क्षेत्रों में होने की संभावना है. इसके कारण अभ्यर्थी ठहरने के लिए होटलों में बुकिंग कर रहे चुके हैं. परीक्षा को लेकर होटल प्रबंधक भी विशेष तैयारी में जुट गया है. शहर के स्टेशन रोड, एसपी वर्मा रोड, सीडीए रोड, एग्जीबिशन रोड, फ्रेजर रोड, कदमकुआं, सब्जीबाग, करबिगहिया, मीठापुर बस स्टैंड रोड, बोरिंग रोड, बाकरगंज, कंकड़बाग, बेली रोड, गोला रोड, अशोक राजपथ, पाटलिपुत्र कॉलोनी आदि इलाकों में चार हजार से अधिक छोटे- बड़े होटल और गेस्ट हाउस हैं. इन अधिकांश होटलों में अभी प्री-बुकिंग नहीं हो रही. 24 अगस्त से लेकर 26 तक हर कमरा बुक हो चुका है. जबकि कई होटल संचालक ऑन स्पॉट आने पर स्थिति के अनुसार कमरा देने की बात कह रहे हैं.
Also Read: बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव, कहीं गोली मारकर तो कहीं पीट-पीटकर ले ली जान, जानिए प्रमुख घटनाएं..
स्टेशन रोड के एक होटल संचालक ने बताया कि थ्री बेड के लिए 600-800 रुपये, सिंगल बेड के लिए 350 रुपये और डबल बेड के लिए 400 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से पेमेंट करना होता है, लेकिन यहां किसी तरह की सर्विस नहीं मिलेगी. पीने का पानी भी खरीद कर लाना होगा. सीडीए बिल्डिंग एरिया में अधिकांश होटल एसी हैं. इस इलाके में 2000- 3000 रुपये में डबल बेड उपलब्ध है. एक होटल प्रबंधक ने बताया कि 2800 रुपये में डबल बेड का कमरा 1800 रुपये में दे रहे हैं. वहीं अगर ग्राहक एक्स्ट्रा बेड लेंगे, तो 700 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे. यहां रेस्टोरेंट की भी सुविधा है. करबिगहिया के एक होटल संचालक ने बताया कि बुधवार से लोगों का आना शुरू होगा. स्टेशन रोड की तुलना में इस इलाके में होटल का रेट कम है. यहां सिंगल बेड 300- 400 रुपये और डबल बेड 500- 800 रुपये बीच बुक हुए हैं, पर अभी का रेट कुछ और है. कई संचालकों ने बताया कि मांग के अनुसार रेट में बढ़ोतरी होती है.
भागलपुर में 46 केंद्रों पर 29 हजार परीक्षार्थी शिक्षक भर्ती परीक्षा देंगे. भागलपुर शहर के अलावा सबौर, नाथनगर और दक्षिणी क्षेत्र में सेंटर बनाए गए हैं. प्रशासन ने परीक्षा को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. उधर शहर में 120 से अधिक होटल व धर्मशाला हैं जो लगभग बुक कर लिए गए हैं. 90 प्रतिशत होटलों की प्री बुकिंग हो गयी है. शहर में 500 रूपए से लेकर 7000 रूपए तक के कमरे होटलों में हैं. यहां परीक्षार्थी फोन के जरिए या अपने रिश्तेदारों के जरिए होटल में रूम बुक कर रहे हैं.