BPSC शिक्षक बहाली में आवेदन करने का कल आखिरी दिन, जानें कितने अभ्यर्थियों ने किया रजिस्ट्रेशन
Bihar News: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से एक लाख 70 हजार शिक्षकों की नियमित बहाली होने जा रही है. बिहार लोक सेवा आयोग यानि बीपीएससी के जरिए माध्यमिक, प्राथमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली ली जा रही है. इसमें आवेदन करने का 22 जुलाई तक आखिरी मौका है.
Bihar News: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से एक लाख 70 हजार शिक्षकों की नियमित बहाली होने जा रही है. बिहार लोक सेवा आयोग यानि बीपीएससी के जरिए माध्यमिक, प्राथमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली होने वाली है. इसमें आवेदन करने का 22 जुलाई तक आखिरी मौका है. बता दें कि 19 जुलाई आवेदन की आखिरी तारीख थी. लेकिन, जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं, वह बीपीएससी की आधिकारीक वेबसाइट पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
विलंब शुल्क के साथ आवेदन जारी
BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है. कल तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकता है. बता दें कि शिक्षक अभ्यर्थी बहाली में अनारक्षित (पुरुष) उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है. पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग महिला एवं अनारक्षित महिला के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है. एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है. वहीं, शुल्क की बात करें तो सभी महिला उम्मीदवारों और फिजिकल रूप से अक्षम उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹200 है. यही रकम एससी/एसटी उम्मीदवारों को भी देना है. जबकि, अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹750 रुपये निर्धारित है.
Also Read: बिहार में बढ़ रही ठगी की वारदात, बदमाशों ने ATM मशीन से कार्ड गायब करके उड़ाए रुपए
आठ लाख पचास हजार आवेदकों ने किया रजिस्ट्रेशन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले BPSC की वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं. इसके बाद होम पेज पर BPSC Teacher Recruitment 2023 लिंक पर क्लिक करें. रजिस्टर करने के बाद आवेदन करने के साथ आगे बढ़ें और आवेदन फॉर्म भरकर शुल्क का भुगतान करें. वहीं, बता दें कि शिक्षक भर्ती के लिए अबतक आठ लाख पचास हजार आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है. आयोग ने अभ्यर्थियों को 22 जुलाई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने का मौका दिया है.
रिक्तियों से 9.20 गुणा अधिक आवेदन
बिना विलंब शुल्क के आवेदन के अंतिम दिन शाम छह बजे तक प्राथमिक शिक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए रिक्तियों से 9.20 गुणा अधिक, माध्यमिक शिक्षक के पद के लिए 1.82 गुणा, तो उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए महज दो तिहाई आवेदकों ने ही अंतिम रुप से आवेदन किया है. कुल 8.50 लाख आवेदकों ने शिक्षक नियुक्ति के लिए अब तक रजिस्ट्रेशन कर लिया है. इधर, फॉर्म भरकर और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर 7.92 लाख आवेदकों ने अंतिम रूप से आवेदन किया है. प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक तीनों श्रेणियों को मिला कर रिक्तियों की कुल संख्या 1 लाख 70 हजार 461 है.
आवेदन करने के अंतिम छह घंटे और गुरुवार से विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने के लिए दिये गये अगले तीन दिनों यानि 22 जुलाई तक में कुल आवेदकों की संख्या बढ़कर नौ लाख के पार हो जाने की संभावना है. इसी के साथ प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति के लिए दिये गये आवेदनों का अनुपात भी बढ़ कर 10 गुणा हो जाने की संभावना जतायी जा रही है.
Also Read: बिहार में नीतीश कैबिनेट का होगा विस्तार? जानिए महागठबंधन के कौन 4 नेता बन सकते हैं मंत्री..
16 हजार पदों पर दूसरे राज्य के अभ्यर्थी करेंगे आवेदन
इस शिक्षक बहाली में 16 हजार पदों पर ही दूसरे राज्य के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. राज्य सरकार की ओर से दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को भर्ती की प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति दे दी गई है. इसके बाद यह साफ कर दिया गया है कि दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को मात्र 16 हजार पदों पर ही नियुक्ति होगी. वहीं, राज्य के स्थायी निवासी होने का लाभ यहां के छात्रों को मिलने वाला है. यहां के छात्रों को सबसे बड़ा लाभ यह मिलेगा कि सिर्फ इन्हें ही परीक्षा में मिलने वाले आरक्षण का लाभ मिलने वाला है. बाहर के अभ्यर्थियों को यह लाभ नहीं मिलेगा.
दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों को अनारक्षित वर्ग में आवेदन देना है. मालूम हो कि बिहार को छोड़कर अन्य राज्यों में एसटीइटी की परीक्षा नहीं ली जाती है. बिहार के अभ्यर्थियों को ही आरक्षण का लाभ मिलेगा. यह जानकारी मुख्य सचिव की ओर से दी गई. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी जानकारी देते है कि कुल एक लाख 70 हजार 461 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया में प्रारंभिक शिक्षकों के लिए 79,943 पद है. जबकि, 79, 943 पद अलग-अलग जाति वर्ग के लिए आरक्षित है. इसका मतलब 48 हजार सीटें आरक्षित है. वहीं, 32 हजार में 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित है. इस तरह 16 हजार पदों पर दूसरे राज्य के अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे.
Published By: Sakshi Shiva