बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में नहीं होगी निगेटिव मार्किंग, बीएड डिग्रीधारियों के लिए जानिए बड़ी जानकारी..

बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में अब निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार 24, 25 व 26 अगस्त को ही होगी. प्रश्न पत्र पर निगेटिव मार्किंग के बारे में ही दिया रहेगा लेकिन यह लागू नहीं रहेगा. वहीं बीएड डिग्रीधारियों व रिजल्ट को लेकर भी बड़ी जानकारी बीपीएससी के द्वारा दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2023 7:46 AM

बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा से निगेटिव मार्किंग खत्म कर दी गयी है. बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी. जिन्होंने इसके लिए आवेदन दिया है और जिनका प्रवेश पत्र जारी किया गया है, उन सभी को इसमें भाग लेने का अवसर दिया जायेगा. रिजल्ट दो चरणों में निकलेगा और प्राथमिक शिक्षक पद के लिए बीएड डिग्रीधारियों का रिजल्ट तब तक नहीं दिया जायेगा, जब तक पात्रता अंतिम रूप से स्पष्ट नहीं कर दी जाती है.

बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों के लिए..

बीपीएससी के अध्यक्ष ने कहा कि इस संदर्भ में एनसीटी के परामर्श से जो भी निर्णय राज्य सरकार लेगी वह अंतिम होगा. बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थी यदि सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विचार की अपील करते हैं, तो न्यायालय के निर्णय से यह पात्रता संबंधी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकती है. परीक्षा सभी 38 जिलों के 860 केंद्रों पर होगी. सबसे अधिक केंद्र पटना में 36 और सबसे कम अरवल व सुपौल में आठ-आठ बनाये गये हैं.

बीएड डिग्रीधारियों को आवेदन का मौका देना सही

बीएड डिग्रीधारियों को प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन का मौका देने को सही ठहराते हुए अतुल ने कहा कि किसी वैधानिक संस्था का आदेश तब तक प्रभावी होता है जब तक अगले किसी आदेश से अप्रभावी या रद्द नहीं कर दिया गया हो . हमलोगों ने प्राथमिक शिक्षक पद के लिए बीएड डिग्रीधारियों का आवेदन लिया था तब वह सही था क्योंकि ब्रिज कोर्स से बीएड डिग्रीधारियों के नियुक्ति की एनसीटी ने इजाजत दी थी.

प्रश्नपत्र पर निर्देश होने के बावजूद नहीं लागू होगी निगेटिव मार्किंग

अतुल ने कहा कि पहले हमलोगों ने निगेटिव मार्किंग लागू करने का निर्णय लिया था और अब तक प्रश्नपत्र प्रिंट हो चुके हैं. लिहाजा उन पर निगेटिव मार्किंग है, यह निर्देश छपा हुआ होगा. इसके बावजूद यह लागू नहीं होगा .कई लोग बीपीएससी द्वारा पहली बार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का आयोजन और इसके प्रश्नों का स्वरूप स्पष्ट नहीं होने के कारण लंबे समय से निगेटिव मार्किंग को हटाने की मांग कर रहे थे. इसको देखते हुए बीपीएससी ने बस इस बार के लिए इस परीक्षा से निगेटिव मार्किंग को हटा दिया है. हालांकि आगे की शिक्षक नियुक्ति परीक्षाओं के लिए इसे पूर्व दृष्टांत नहीं माना जायेगा और उनमें निगेटिव मार्किंग लागू रहेगी.

प्राथमिक शिक्षक में 3.8 लाख डीएलएड व 3.9 लाख बीएड वाले

79943 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 3.80 लाख डीएलएड और 3.90 लाख बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है. बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के शिक्षक नियुक्ति मामले में दिये गये आदेश की कॉपी के पेज 35 और 36 पर स्पष्ट लिखा है कि यदि आपके पास डिप्लोमाधारी पर्याप्त संख्या में हैं तो ब्रिज कोर्स करके बीएड को शामिल करने का क्या अधिकार है. चूंकि हमारे पास 3.80 लाख डीएलएड डिग्रीधारी हैं जो पदों की संख्या का लगभग पांच गुना है. ऐसे में हम परीक्षा को रोक करा डीएलएड डिग्रीधारियों के अधिकारों को चौट नहीं पहुंचाना चाहऐ थे. इसलिए इसे रोका नहीं गया.

पहले चरण का रिजल्ट 20 से 25 सितंबर के बीच आयेगा

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट दो चरणों में आने की संभावना है. अतुल ने कहा कि डीएलएड और बीएड डिग्रीधारी प्राथमिक शिक्षकों का मेरिट लिस्ट एक साथ ही बनेगा. लेकिन इसमें शामिल डीएलएड डिग्रीधारियों का रिजल्ट 20 से 25 सितंबर के बीच में निकाल दिया जायेगा. शिक्षक नियुक्ति के इसी प्रथम चरण में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों का रिजल्ट भी निकाल दिया जायेगा क्योंकि वहां कोई विवाद नहीं है. इसी के साथ इनमें सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन भी आरंभ कर दिया जायेगा और उसके पूरा होने के बाद उनका अंतिम रिजल्ट भी प्रकाशित कर दिया जायेगा. बीएड डिग्रीधारियों का रिजल्ट तब तक जारी नहीं किया जायेगा जब तक उनकी पात्रता संबंधी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो जाती है. अतुल ने यह भी कहा कि यदि 20 से 25 सितंबर तक यह स्पष्ट हो जाये तो दोनों को रिजल्ट एक साथ भी प्रकाशित किया जा सकता है.

सीटीइटी का एडमिट कार्ड जारी, दो शिफ्टों में कल होगी परीक्षा

सीटीइटी का 17वां संस्करण 20 अगस्त को आयोजित किया जायेगा. इसके लिए शुक्रवार को एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है, जिसे ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी. एक घंटा पहले सेंटर पर पहुंचना होगा. घड़ी, बटुआ, चश्मा, हैंडबैग, सोना, कृत्रिम आभूषण पहन कर केंद्र पर नहीं आना है. केंद्र में एंट्री लेने के लिए एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्टसाइज दो फोटो ले जाना होगा. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पेपर-1 में हिंदी, चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, अंग्रेजी, पर्यावरण और गणित जैसे विषयों से प्रश्न शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version