बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा: ये गलती हुई तो रद्द हो जायेगा OMR शीट, एग्जाम से पहले जान लिजिए गाइडलाइंस
BPSC Teacher Exam: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है. परीक्षा से पहले एग्जाम से जुड़े गाइडलाइन को जान लेना जरुरी है. वहीं, परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली है.
BPSC Teacher Exam: BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर गाइड लाइन जारी किया गया है. दरअसल, परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट पर रोल नंबर और बुकलेट सीरिज का गोला भरना अनिवार्य है. ओएमआर के मुख्य पृष्ठ पर परीक्षार्थी को नाम, रोल नंबर और क्वेश्चन बुकलेट सीरिज शब्द व अंक में लिखने के लिए भी जगह दी गयी होगी. आयोग की ओर से कहा गया है कि अभ्यर्थी ओएमआर के नियम स्थान पर ही अपना नाम, रोल नंबर और बुकलेट सीरिज अंकित करेंगे. साथ ही गोला भी सही तरीके से भरेंगे. आयोग की ओर से कहा गया है कि रोल नंबर व बुकलेट सीरिज का गोला नहीं भरने पर ओएमआर शीट रद्द कर दिया जायेगा.
BPSC ने परीक्षा के लिए जारी किया दिशा निर्देश..
परीक्षा को लेकर आयोग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि प्रवेश पत्र पर अंकित छह डिजिट का रोल नंबर ही भरना है, रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं. ओएमआर पर किसी तरह का चिह्न व पहचान अंकित करने पर भी उसे रद्द कर दिया जायेगा. उस पर ह्वाइटनर, ब्लेड या इरेजर का प्रयोग करना भी प्रतिबंधित है. बिहार लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए दिशा- निर्देश जारी किया है. साथ ही कहा है कि प्रश्न पुस्तिका व उत्तर पत्रक पर दिये गये निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़कर उसका पालन करें. कोरोना काल के बाद पहली बार लॉज- डॉरमेट्री भर चुके है.
Also Read: बिहार: पटना सहित कई जिलों में झमाझम बारिश, वैशाली में ठनका गिरने से पति- पत्नी की मौत, जानें मौसम अलर्ट..
कोरोना काल के बाद पहली बार कई लॉज फुल
शिक्षक भर्ती परीक्षा के कारण कोरोना काल के बाद पहली बार कई लॉज और छात्रावास फुल हो गये हैं. कल से तीन दिन तक होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए अधिकतर परीक्षार्थी व अभिभावक बुधवार को शहर में आ जायेंगे. दूसरे राज्य या जिलों के परीक्षार्थियों ने पहले से ही अपने जानने वाले लोगों के माध्यम से या ऑनलाइन रहने के ठिकाना की तलाश कर ली है. वहीं, तमाम परीक्षार्थी शहर में आने के बाद भी ठिकाने की तलाश करेंगे. बताया जाता है कि कोरोना काल से पहले लॉज में नियमित 10-15 लोग रहते थे. वहीं 10-15 बेड रोटेशन में बुक होता था. कोरोना काल में लॉज खाली हुआ, तब से ग्राहक नहीं लौटे. करीब तीन दर्जन बेड हैं, जिसमें नियमित तौर पर एक से दो लोग ही रहे. अब परीक्षा है तो तीन दिनों के लिए सभी बेड बुक हो गये हैं. शहर के अन्य होटल, लॉज और डॉरमेट्री की यही स्थिति है.
Also Read: Explainer: पटना की मंडी में मांग से 50 प्रतिशत कम पहुंच रहा सेब, सब्जियों के बढ़े भाव, जानें कारण..
परीक्षा की तैयारी हुई पूरी
भागलपुर में बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा जिले के 46 केंद्रों पर ली जायेगी. इस परीक्षा में कुल 28,075 परीक्षार्थियों के भाग लेने की संभावना है. मंगलवार को नवस्थापित जिला स्कूल स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय से सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा की सामग्रियां देकर रवाना किया गया. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, जैमर की व्यवस्था कर दी गयी है. मालूम हो कि जिले में यह परीक्षा 24 अगस्त से शुरू हो कर 27 अगस्त तक चलेगी. 24 अगस्त को पहली पाली 29 केंद्रों पर 12154 जबकि दूसरी पाली में 26 केंद्रों पर 6280 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वहीं, 25 अगस्त को होने वाली परीक्षा में पहली पाली 45 केंद्रों पर होगी. जिसमें 20281 जबकि दूसरी पाली में 21 केंद्रों पर 9116 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जबकि, 26 अगस्त को पहली पाली 26 केंद्रों पर 13402 जबकि दूसरी पाली में 14673 केंद्रों पर 6280 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. पहली पाली सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक जबकि दूसरी पाली 3:30 से 5:30 तक होगी. परीक्षा की सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
यातायात व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट
शहर में अत्यधिक लोगों और अत्यधिक वाहनों की आवाजाही होगी. ऐसी स्थिति में निर्बाध और सुचारू यातायात व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट है. तीन दिनों तक होने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. शहर के एंट्री पॉइंट जैसे स्टेशन चौक, जीरो माइल, गोरहट्ट चौक, डिक्शन मोड़ इन जगहों पर विशेष मॉनिटरिंग की व्यवस्था रहेगी. ताकि, इन जगहों पर ज्यादा देर तक जाम की स्थिति न रहे. ऐसी जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल के जवान भी तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि शहर के ऐसे इलाके जहां पर परीक्षा केंद्र को लेकर भीड़ ज्यादा रहती है. वहां सड़कों पर क्विक रिस्पांस टीम मॉनिटरिंग करती रहेगी. शहरवासियों से अनुरोध किया गया है कि मुख्य सड़कों के किनारे गाड़ी पार्क न करें.
भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के नेतृत्व में जिले के समीक्षा भवन में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का सफलतापूर्वक संचालन के लिए सभी केंद्राधीक्षकों और संदर्भित सभी पदाधिकारियों के साथ परीक्षा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की गई. बैठक में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि किसी भी हालत में परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी.