Loading election data...

बिहार में BPSC शिक्षकों का इस्तीफा पढ़िए, पोस्टिंग होते ही नौकरी छोड़ने की बता रहे ये वजह..

बिहार में BPSC शिक्षकों की पोस्टिंग हो चुकी है. पहले फेज में नियुक्त शिक्षकों में से कई शिक्षकों ने अब इस्तीफा भी सौंप दिया है. ताजा मामला दरभंगा से जुड़ा है जहां कई शिक्षकों ने अपना इस्तीफा सौंपा हैं. इन शिक्षकों ने नौकरी छोड़ने की वजह भी बतायी है..

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 16, 2023 2:58 PM
an image

BPSC Teacher News: बिहार में बीपीएससी परीक्षा पास करने के बाद अब नये शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. लेकिन पोस्टिंग के बाद ही इस्तीफा भी इनमें कई शिक्षक देने लगे हैं. दरभंगा में कई शिक्षकों का इस्तीफा शिक्षा विभाग को मिला है. मिली जानकारी के अनुसार जिले में तैनात कुछ और शिक्षकों ने इस्तीफा सौंप दिया है. वो बिहार में BPSC शिक्षक (Bihar Teacher ) की नौकरी नहीं करना चाहते हैं. बता दें कि ये शिक्षक विभिन्न प्रखंडों में स्थित सरकारी स्कूलों में तैनात किए गए हैं. इन्होंने नियुक्त होते इस्तीफा देने के पीछे की अलग-अलग वजह भी बतायी है. अपना इस्तीफा अपने- अपने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इन नवनियुक्त शिक्षकों ने सौंप दिया है.

दरभंगा से आया ताजा मामला, शिक्षक सौंप रहे इस्तीफा..

दरभंगा में कुछ नवनियुक्त शिक्षकों ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. दिल्ली के किराड़ी सुलेमान नगर निवासी यमुना प्रसाद की पुत्री सरिता कुमारी भी इनमें शामिल हैं. सरिता कुमारी ने BPSC शिक्षक परीक्षा पास की थी और केवटी प्रखंड के मध्य विद्यालय कोयलस्थान में उनकी तैनाती हुई थी. उन्होंने अपने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अपना इस्तीफा सौंपा है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा कि उन्हें केंद्रीय विद्यालय में अध्यापक के पद पर चयन हो गया है. इसलिए वो बिहार में शिक्षक की मिली नौकरी त्यागना चाहती हैं.

यूपी की महिला शिक्षक ने दी ये दलील..

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हरि नारायण यादव की पुत्री स्वाति यादव ने भी शिक्षिका के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है. स्वाति यादव की पोस्टिंग सदर प्रखंड के छोटाइपट्टी के स्कूल में हुई थी. उन्होंने भी अपने इस्तीफा देने का कारण केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक पद पर चयन होना बताया. वहीं अपने आवेदन में उन्होंने जिक्र किया है कि उनके दो बच्चे हैं और दोनों नर्सरी में पढ़ते हैं. इस वजह से वो इतनी दूर नौकरी नहीं कर सकती.

बिहार में bpsc शिक्षकों का इस्तीफा पढ़िए, पोस्टिंग होते ही नौकरी छोड़ने की बता रहे ये वजह.. 3
Also Read: बिहार: के के पाठक के आदेश ने ठंड में गुरु जी के छुड़ाए पसीने, स्कूल में धूप सेंकते पाए गए तो रोक दिया वेतन यूपी की एक और महिला शिक्षक ने दिया इस्तीफा

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत निवासी संजेश कुमार की बेटी आकांक्षा कुमारी ने भी शिक्षिका के पद से इस्तीफा दे दिया है. दरभंगा के किरतपुर प्रखंड के रघुनाथपुर उच्च मध्य विद्यालय में उनकी पोस्टिंग हुई थी. आकांक्षा कुमारी ने BEO को दिए आवेदन में बताया कि उनकी मां बीमार रहती हैं. घर में बीमार मां की देखभाल करने वाला कोई नहीं है. वहीं आवेदन में यह भी लिखा कि घर से इतने दूर आकर सुदूर इलाके में नौकरी करने से बेहर अपनी बीमार मां की सेवा करना है. इसलिए इस्तीफा दे रही हूं.

दरभंगा निवासी शिक्षिका दूरी अधिक होने से है परेशान..

वहीं दरभंगा जिले के रहने वाले नवनियुक्त शिक्षक भी सुदूर इलाके में पोस्टिंग मिलने की वजह से नौकरी छोड़ने का मन बना लिया. शहर के अललपट्टी मुहल्ला निवासी जगदीश नारायण की पुत्री राधा नारायण बेनीपुर अनुमंडल के प्लस टू महिनाम विद्यालय में शिक्षिका बनी थीं. इन्होंने शिक्षिका की नौकरी छोड़ दी. डीइओ कार्यालय में दिये त्याग-पत्र में शिक्षिका राधा ने लिखा है कि घर से स्कूल की दूरी करीब 35 किलोमीटर है. उनके दो बच्चे हैं. घर में बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है. शिक्षिका राधा ने आवेदन में आग्रह किया है कि या तो घर से नजदीक वाले किसी विद्यालय में उनका तबादला कर दिया जाए या त्याग-पत्र स्वीकार कर लिया जाए.

दो अन्य शिक्षकों ने बतायी ये वजह..

दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के राय साहब पोखर नवटोलिया निवासी अविनाश कुमार जो सिंघवारा प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय मनीकौली में तैनात थे उन्होंने अपना इस्तीफा देते हुए कहा है कि झारखंड के न्यायालय में सहायक के पद नौकरी उनकी लगी है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की कृतिका ने बहेड़ी प्रखंड के मध्य विद्यालय सीरूआ से इस्तीफा दिया है. उन्होंने केंद्रीय विद्यालय में चयन हो जाने की बात कही है.

मुख्यालय को जानकारी देने की तैयारी..

बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षकों द्वारा दिए जा रहे इस्तीफे पर जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने कहा कि बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षक विभिन्न कारणों से अपना इस्तीफा दे रहे हैं. विभिन्न प्रखंडों से भी शिक्षकों के लगातार इस्तीफा देने की सूचना मिल रही है. सभी प्रखंडों के सम्बंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है. शिक्षकों द्वारा दिये गए त्याग पत्र शीघ्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराया जाय ताकि मुख्यालय को इससे अवगत कराया जा सके.

(इनपुट: सूरज, दरभंगा)

Exit mobile version