बिहार शिक्षक भर्ती: गोपालगंज में 16 काउंटर पर ज्वाइनिंग लेटर, नौकरी मिलने से टीचर उत्साहित

BPSC Teacher News: बिहार में आज 97 हजार से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. गोपालगंज में 16 काउंटर पर ज्वाइनिंग लेटर बांटा जाएगा. नौकरी लेने से टीचर उत्साहित है. यह सभी काफी खुश है.

By Sakshi Shiva | January 13, 2024 4:35 PM

BPSC Teacher News: बिहार में आज 97 हजार से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिला है. गोपालगंज में 16 काउंटर पर ज्वाइनिंग लेटर बांटा जा रहा है. नौकरी लेने से टीचर उत्साहित है. साथ ही यह सभी काफी खुश भी है. सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना के गांधी मैदान में 26 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया है. वहीं, राज्य के अलग- अलग जिलों में भी इन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा जा रहा है. इसी कड़ी में गोपालगंज जिले में भी अलग- अलग काउंटर लगाया गया है. 14 काउंटरों पर शिक्षिकों को अलग- अलग विषयों के लिए नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा. नौकरी मिलने की खबर से शिक्षक काफी खुश है. यह सभी उत्साहित है और नियुक्ति पत्र लेने के लिए पहुंचे है.

जिलाधिकारी शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र

गोपालगंज में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें 16 काउंटरों पर अलग- अलग विषयों के शिक्षके को नियुक्ति पत्र मिलेगा. जिलाधिकारी के द्वारा इन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. शिक्षक बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, इस बार भारी संख्या में महिलाओं का चयन हुआ है. नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में महिलाओं की भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं, यूपी और अन्य राज्य के शिक्षक की भी बहाली हुई है. बता दें कि गोपालगंज में सभी सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम के भाषण को लाइव सुनते हुए नजर आए. साथ ही यह गांधी मैदान के कार्यक्रम को देख रहे थे. इसके बाद शाम के पांच बजे यहां नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा.

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती: गांधी मैदान में शिक्षकों को सीएम देंगे नियुक्ति पत्र, टीचरों की एंट्री की देखिए तस्वीरें
1794 शिक्षकों को गोपालगंज में ज्वाइनिंग लेटर

गोपालगंज में 1794 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. यूपी से भी नौकरी लेने महिलाएं पहुंची है. जिले में बीपीएससी से चयनित नवनियुक्त शिक्षकों का इंतजार खत्म हो गया है. अब थोड़ी देर में नियुक्ति पत्र मिलने जा रहा है. इस बार नियुक्ति पत्र लेने के लिए यूपी से भी बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची हैं. मिंज स्टेडियम में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में पहुंची यूपी की महिला शिक्षिका स्नेहा तिवारी, निवेदिता तिवारी ने कहा कि बिहार नौकरी पाकर वे काफी खुश हैं. लंबे समय से नौकरी पाने का सपना था, वह आज साकार हो रहा है. यहां कई ऐसे शिक्षक भी मिले, जो मल्टीनेशनल और निजी विद्यालयों को छोड़कर नौकरी ज्वाइन कर रहें हैं. गोपालगंज में एक हजार 794 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेंगे. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा.

सीएम नीतीश कुमार ने अपना वादा किया पूरा- तेजस्वी यादव

गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की तैयारियों का शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के पदाधिकारियों ने जायजा लिया खा. शनिवार की देर शाम आयुक्त कुमार रवि, आइजी गरिमा मलिक और डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए सीटिंग अरेंजमेंट, तकनीकी प्रबंधन, प्रोटोकॉल, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, विधि-व्यवस्था सहित गाड़ियों के प्रवेश को लेकर दिशा निर्देश दिया. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कुल 9 अलग-अलग कोषांग बनाये गये हैं. इधर, राजधानी के गांधी मैदान के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बयान दिया है. इन्होंने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने अपना वादा पूरा किया है. मुख्यमंत्री ने राज्य में लाखों लोगों को नौकरी देने का वादा किया था. आज ऐतिहासिक दिन है. बिहार ने रिकोर्ड बनाया है और यहां एक लाख से अधिक शिक्षकों को नौकरी मिली है. इधर, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि विशेष राज्य का दर्जा मिलने पर बिहार देश में अग्रणी हो जाता. नियुक्ति पत्र कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने यह बात कही है. इसके अलावा उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री की तारीफ की है.

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती: एक लाख से अधिक लोगों को मिली नौकरी, टीचरों की बढ़ी संख्या, जानिए महिलाओं की भागीदारी

गोपालगंज से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट.

Next Article

Exit mobile version