13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: BPSC शिक्षिका मकान मालिक के साथ फरार! महिला सिपाही ने अपने घर में किराये पर दिया था कमरा

बिहार में बीपीएससी की परीक्षा पास करके शिक्षिका बनने के बाद एक युवती ने महिला सिपाही के घर पर किराये पर एक कमरा लिया और अचानक कहीं चली गयी. वहीं कुछ दिनों बाद महिला सिपाही के पति गायब हो गए. बाद में पता चला कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला है.

बिहार में बीपीएससी से चयनीत होकर शिक्षक बनने वालों के विवाह से जुड़ा कई विवाद सामने आ चुका है. पकड़ौआ विवाह तक के मामले सामने आए हैं. वहीं एक ताजा मामला बीपीएससी शिक्षिका (BPSC Teacher) से जुड़ा आया है. दरभंगा जिले के इस मामले में एक महिला सिपाही ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि उसके पति उस शिक्षिका के साथ फरार हो गए हैं जिसे उसने अपने घर में किराये पर रखा था.

महिला सिपाही के पति के साथ शिक्षिका फरार

दरअसल, एकतरफ जहां शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक बिहार में नवनियुक्त शिक्षकों को सलाह देते रहे हैं कि ग्रामीण इलाकों में उनकी नियुक्ति हुई है लेकिन उन्हें रहने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. ग्रामीण शिक्षकों की काफी इज्जत करते हैं और वो खुद उन्हें रहने के लिए किराये पर कमरा या फ्लैट मुहैया जरूर कराएंगे. लेकिन इधर दरभंगा जिले की एक महिला सिपाही को अपने किराये के घर में अपने गांव की लड़की को आश्रय देना महंगा पड़ गया. मौका देखते ही महिला सिपाही के पति के साथ लड़की फरार हो गयी. काफी खोजबीन के बाद भी जब पति का कोई सुराग नहीं मिला, तो मामला थाने पहुंच गया.

Also Read: बिहार में एक और BPSC शिक्षक का पकड़ौआ विवाह, खरमास में शादी करवाने के पीछे कुछ अलग है कहानी
महिला सिपाही ने थाने में की शिकायत

महिला सिपाही से मिली शिकायत के बाद अब लहेरियासराय थाने की पुलिस कार्रवाई में जुटी है. महिला सिपाही ने आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि वह अपने पति और दो वर्ष की पुत्री के साथ सैदनगर मोहल्ला में किराए के मकान में रहती थी. सब-कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इस बीच यूपी के वाराणसी जिला स्थित उसके गांव की एक लड़की शिक्षक की नौकरी के लिए बीपीएससी की परीक्षा पास की. दरभंगा शहर के एमएल एकेडमी स्कूल में उसकी काउंसेलिंग हुई और वह एक मध्य विद्यालय में बतौर शिक्षक यहां तैनात की गयी.

गांव की युवती को शिक्षिका बनने पर दिया था कमरा

पीड़िता महिला पुलिस ने कहा कि एक ही गांव के होने के नाते उक्त लड़की को अपने घर में उसने किराये पर रहने की अनुमति दे दी. आवेदन में महिला सिपाही ने कहा है कि एक माह तक लड़की उसके घर में रही और अचानक एक दिन चली गयी. वहीं उस शिक्षिका के जाने के बाद उसके यानी महिला पुलिस के पति भी गायब हो गए. बताया कि जब उसने अपने पति को फोन किया तो फोन पर पति ने बताया कि अब वो उसी शिक्षिका के साथ रहेंगे. दोनाें एकसाथ जीवन बिताना चाहते हैं. वहीं फोन पर पति ने महिला सिपाही से तलाक की भी मांग की और कहा कि जितना जल्दी हो सके तलाक दे दो.

पीड़िता सिपाही को है दो साल की बेटी

पीड़िता सिपाही का कहना है कि शिक्षिका और उसके पिता उसे लगातार धमकी दे रहे हैं. महिला सिपाही की दो वर्ष की एक पुत्री है. पीड़िता का कहना है कि वो मासूम बच्ची को लेकर अब भटकने को विवश है. वहीं थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.0

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें