बिहार शिक्षक बहाली पर आया नया अपडेट, तैयार हो रही डिजिटल कुंडली, चयन के बाद ऐसे मिलेगा नियुक्ति पत्र

शिक्षा विभाग की तैयारी है कि बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सेलेक्शन होने के बाद नये शिक्षकों से संबंधित हर जानकारी एक अलग सॉफ्टवेयर में दर्ज की जाएगी. इतना ही नहीं शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाणपत्र, प्रामणपत्र की जांच से संबंधित जानकारी भी इसमें दर्ज की जाएगी.

By Anand Shekhar | October 5, 2023 4:55 PM

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त किए जाने वाले शिक्षकों को अब नियुक्ति से जुड़ी सभी जानकारी ऑनलाइन मिलेगी. इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा एक खास सॉफ्टवेयर और पोर्टल विकसित किया जा रहा हैं. इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से शिक्षा विभाग नव नियुक्ति शिक्षकों के नियुक्ति पत्र से लेकर स्कूल आवंटन तक की जानकारी ऑनलाइन देगा.

एक क्लिक पर मिलेगा शिक्षकों का सेवा इतिहास

दरअसल शिक्षा विभाग की मंशा है कि नवनियुक्त शिक्षकों की सभी जानकारी पारदर्शी सिस्टम में मौजूद हो. साथ ही शिक्षकों से संबंधित हर जानकारी विभाग के पास ऑनलाइन उपलब्ध रहनी चाहिए. ताकि किसी भी शिक्षक की जानकारी हासिल करने में उसे जिलों की सूचनाओं पर निर्भर नहीं रहना पड़े. कुल मिलाकर शिक्षा विभाग विकसित किये जा रहे सॉफ्टवेयर के जरिये विभाग किसी भी शिक्षक का सेवा इतिहास कंप्यूटर के एक क्लिक पर हासिल कर लेगा.

रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में

जानकारी के अनुसार प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के रिजल्ट जारी किए जाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जल्दी ही बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी किया जायेगा. इसके बाद विभाग की तरफ से इन सभी अभ्यर्थियों को स्कूल आवंटित किये जायेंगे.

शैक्षणिक प्रमाणपत्र से लेकर प्रमोशन तक की सभी जानकारी सॉफ्टवेयर में होगी दर्ज

विभाग की तैयारी है कि नये शिक्षकों से संबंधित हर जानकारी एक अलग सॉफ्टवेयर में दर्ज रहेगी. इतना ही नहीं शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाणपत्र, प्रामणपत्र की जांच से संबंधित जानकारी भी इसमें दर्ज की जाएगी. इसके बाद किसी भी शिक्षक से जुड़ी कोई भी नई बात उसमें दर्ज होती जाएगी. मसलन उसे मिलने वाले रिवार्ड, निलंबन, नोटिस, वेतन वृद्धि और प्रमोशन आदि की जानकारी अपडेट होती रहेगी. इस तरह उनका पूरा सेवा इतिहास इसमें रहेगा. जानकारों का कहना है कि जल्द ही यह सॉफ्टवेयर सामने आ जायेगा.

रिजल्ट के बाद शुरू होगी स्कूल आवंटन की प्रक्रिया

विभागीय पदाधिकारियों द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से रिजल्ट जारी करने के बाद शिक्षकों को स्कूल आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके बाद सभी का प्रशिक्षण कराया जायेगा. इस बीच उनके प्रमाणपत्रों का सत्यापन भी होगा. इसके बाद ही शिक्षकों को वेतन जारी होगा. अबकी बार शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए अवकाश प्राप्त प्रोफेसर्स की मदद लेने की योजना है.

Also Read: केके पाठक दूसरे दिन भी नहीं पहुंचे शिक्षा विभाग के दफ्तर, जानिए क्यों चर्चा का विषय बनी आईएएस की छुट्टियां

बीपीएससी को भेजी जायेगी शिक्षक चयन के अगले चरण के लिए अधियाचना

इधर शिक्षक नियुक्ति के अगले चरण की प्रक्रिया भ तेज ह गई है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने नयी नियमावली के तहत शिक्षक नियुक्ति के लिए कक्षा छह से 12 वीं तक के 69 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति के संदर्भ में रोस्टर क्लियरेंस करीब-करीब पूरा करा लिया है. कुछ जिलों से बाकी है.

सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से भेजी जाएगी अधियाचना

आधिकारिक जानकारी मुताबिक रोस्टर क्लियरेंस के लिए डीएम से विभागीय अफसरों ने संवाद किया है. इस तरह कुछ औपचारिकता पूरी करने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग को शिक्षकों के चयन के लिए सामान्य प्रशासन के जरिये अधियाचना भेज दी जायेगी. रोस्टर क्लियरेंस कराने के बाद शिक्षा विभाग सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेजेगा.

Also Read: Patna Metro: जमीन से 16.50 मीटर नीचे होगा PMCH मेट्रो स्टेशन, जानिए कैसा दिखेगा और क्या होंगी सुविधाएं

रोस्टर क्लियरेंस अंतिम चरण में

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक वर्ग छह से आठ वीं का यह नियोजन पहले फेज का कहा जायेगा. पहले फेज में स्नातक कोटि के 31982 विद्यालय अध्यापकों की भर्ती की जायेगी. खास बात यह होगी इस वर्ग की नियुक्ति में महिलाओं को 50 फीसदी का आरक्षण दिया जायेगा. शिक्षा विभाग की तरफ से 100 पाइंट का रोस्टर का श्रेणी विभाजन कर दिया है. इसी तरह प्लस टू स्कूलों में 37 हजार से अधिक शिक्षकों का रोस्टर क्लियरेंस अंतिम चरण में है.

Also Read: लंदन की तरह पटना में गंगा किनारे बनेगा फेरिस व्हील, 131 फीट ऊपर से देख सकेंगे शहर का नजारा

Next Article

Exit mobile version