Video: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का पहला दिन समाप्त, कई केंद्रों पर हुआ हंगामा, जानें और क्या रहा खास
बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के पहला दिन गुरुवार को समाप्त हो गया. दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में कई केंद्रों पर हंगामा हुआ तो कई जगह शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा हुई. परीक्षा देने दूर-दराज से पहुंचे अभ्यर्थियों को कई तरह की मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा. देखिए क्या खास रहा पहले दिन...
बिहार में गुरुवार को 850 से ज्यादा केंद्रों बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त देखी गयी. वहीं परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों में मायूसी देखी गयी. अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र कठिन था. प्रश्न पत्र हल करने में काफी परेशानी हुई. परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थी प्रश्न पत्रों का विश्लेषण करने में जुट गये. अधिकांश परीक्षार्थियों का कहना था कि इस प्रतियोगिता में कट ऑफ बहुत कम रहने वाला है. वहीं परीक्षा के दौरान कई सेंटरों पर बायोमेट्रिक्स के काम नहीं करने की वजह से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा, इस वजह से कई जगहों पर हंगामा भी हुआ.
वहीं इससे पहले परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को होटल व गेस्ट हाउस फुल हो जाने की वजह से इधर-उधर रात गुजरना पड़ा. जिन परीक्षार्थियों को ठहरने के लिए होटल व लॉज मिला भी उन्हें इसके लिए दोगुणी राशि देनी पड़ी. जिन परीक्षार्थियों को होटल, गेस्ट हाउस व लॉज में रहने के लिए जगह नहीं मिली उन्होंने रेलवे स्टेशन व बस अड्डा परिसर में अपनी रात गुजारी. हालांकि कई शहरों में कुछ समाजसेवी संगठनों द्वारा छात्रों के रहने और खाने की मुफ्त व्यवस्था की गई पर अभ्यर्थियों की संख्या इतनी थी की यह भी नाकाफी साबित हुई.