बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए तैयारी की बेहतर रणनीति क्या होनी चाहिए? प्रश्नों का स्तर भी जानें…

बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए आवेदन जारी है. वहीं परीक्षा की तिथि भी नजदीक आ रही है. ऐसे में अभ्यर्थियों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर परीक्षा की तैयारी कैसे करनी चाहिए. प्रभात खबर आपको बता रहा है कि माध्यमिक शिक्षक बहाली के लिए कैसे तैयारी करें...

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2023 3:41 AM

BPSC Teacher Recruitment: बिहार सरकार द्वारा जारी की गयी माध्यमिक शिक्षक बहाली के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में बेहतर स्कोर करने के लिए अध्ययन सामग्री का चयन सोच-समझ कर करना आवश्यक है. आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में स्पष्ट बताया गया है कि प्रश्नों का स्तर न्यूनतम अहर्ता स्नातक अथवा स्नातकोत्तर व उसके समतुल्य रखा गया है. इसलिए प्रश्न उस स्तर तक के हो सकते हैं. यहां अभ्यर्थियों को एक बात स्पष्ट रूप से समझने की जरूरत है कि सिलेबस माध्यमिक स्तर का होगा जबकि कुछ प्रश्नों का स्तर स्नातक या स्नातकोत्तर का हो सकता है.

बेहतर अध्ययन सामग्री का चयन बेहद महत्वपूर्ण

प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए बेहतर अध्ययन सामग्री का चयन बेहद महत्वपूर्ण होता है. कक्षा 9वीं से 10वीं तक के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए निम्न सामग्री बहुत कारगर साबित होगा. पेपर-1( भाषा ) के लिए अभ्यर्थियों को सामान्य इंग्लिश व हिंदी व्याकरण के साथ साथ विद्यालय स्तर के इंग्लिश तथा हिंदी लिट्रेचर को शामिल करना चाहिए.

एनसीइआरटी व बिहार टेक्स्ट बुक्स को ही आधार बनाएं तो बेहतर होगा

वहीं पेपर-2 ( भाग- I, विषय- पत्र ) के लिए अभ्यर्थियों को अपने विषय श्रेणी के अनुरूप कक्षा बारहवीं तक की एनसीइआरटी, एससीइआरटी के साथ-साथ स्नातक स्तर के कुछ पुस्तकों से तैयारी करना उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा पेपर-2 (भाग-II, सामान्य अध्ययन ) के लिए अध्ययन सामग्री के रूप में अभ्यर्थी एनसीइआरटी के अलावा बिहार टेक्स्ट बुक्स को ही आधार बनाएं तो बेहतर होगा.

गणित के लिए जनरल मैथ की पुस्तक

सोशल साइंस के लिए कक्षा 6 से 12वीं तक, साइंस के लिए कक्षा 6 से 10वीं तक तथा गणित के लिए जनरल मैथ की पुस्तक से तैयारी करें. स्वतंत्रता संग्राम के लिए एनसीइआरटी के साथ विपिन चंद्र द्वारा लिखित किताब को बेहतर ढंग से पढ़ें, इसके अलावा जनरल अवेयरनेस के लिए करेंट अफेयर्स की मंथली मैगजीन को नियमित रूप से पढ़ें.

क्या हो तैयारी की बेहतर रणनीति ?

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम व बेहतर अध्ययन सामग्री का होना ही पर्याप्त नहीं है. इसके साथ ही अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ रणनीति तैयार करना भी आवश्यक है. चुकी कक्षा 9 से 10वीं तक के अभ्यर्थियों के लिए पेपर- 2( भाग – I ) से 80 अंकों का वेटेज रहेगा और यह उनका अपना विषय होगा. इसलिए अभ्यर्थियों को अधिक ध्यान देने की जरूरत है.

Also Read: BPSC इंटीग्रेटेड 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आज से आवेदन, वन टाइम रजिस्ट्रेशन होगा लागू

पिछले कुछ वर्षों के सवाल को हल करें

अभ्यर्थियों को ज्यादा दिग्भ्रमित होने से बचना चाहिए और उन्हें ऊपर बताए गए टेक्स्ट बुक्स को रिवाइज करते हुए पढ़ना चाहिए. अभ्यास के लिए अभ्यर्थियों को बीपीएससी व एसएससी द्वारा आयोजित पीटी परीक्षाओं के प्रश्न बैंक को ही आधार बनाना बेहतर साबित होगा. इसके साथ ही अभ्यर्थी पिछले कुछ वर्षों के सवाल को सॉल्व करें. अभ्यर्थी स्तरहीन स्टडी मैटेरियल्स, अत्यधिक अध्ययन सामग्री, ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन तथा यूट्यूब आदि से बचने की कोशिश करें.

Next Article

Exit mobile version