पटना. बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा अंतर्गत माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के संबंधित उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन चार से 12 सितंबर तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा. पटना जिले व राज्य के बाहर के उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग (पटना हाइस्कूल) में होगा.
सत्यापन के लिए सर्टिफिकेट का चेकलिस्ट दिया गया
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सत्यापन के कार्य के लिए पटना हाइस्कूल में स्थान निर्धारित किया है. उच्च माध्यमिक विद्यालय (वर्ग 11-12) के अध्यापक के उम्मीदवार के दस्तावेज का सत्यापन चार, पांच, सात, आठ व नौ सितंबर को होगा. वहीं माध्यमिक विद्यालय (वर्ग 9-10) के अध्यापक के उम्मीदवार के दस्तावेज का सत्यापन आठ, नौ, 11 व 12 सितंबर को होगा. उम्मीदवारों को अपने कक्षावार व विषयवार बीपीएससी के आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपस्थित होना है. सत्यापन के लिए सर्टिफिकेट का चेकलिस्ट दिया गया है. उम्मीदवारों को मूल सर्टिफिकेट के साथ उपस्थित होना है.
Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का संभावित कट-ऑफ बता रहे एक्सपर्ट, जानिए BPSC ने कैसे सवाल पूछे…
छपरा शहर स्थित डीआरसीसी परिसर में होगा सत्यापन
छपरा (सदर) से मिली जानकारी के अनुसार बीपीएससी द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में पिछले सप्ताह शामिल माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाणपत्र या अन्य दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य छपरा शहर स्थित डीआरसीसी परिसर में होगा. यह स्थान अभ्यर्थियों की सुविधा के मद्देनजर डीएम अमन समीर तथा नोडल पदाधिकारी सह डीएसओ मो. कमर आलम द्वारा चिह्नित किया गया है. दिव्यांग अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में होगा. इसके लिए चिकित्सकों की चार सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया गया. दिव्यांगजन अभ्यर्थियों की संख्या कुल 88 बतायी जाती है.
20 टेबल पर होगा प्रमाण पत्रों का सत्यापन
डीएम द्वारा निकाले गये आदेश के अनुसार प्रमाण पत्रों का सत्यापन चार से 12 सितंबर तक 11 बजे से शाम पांच बजे तक होगा. सारण में कुल अभ्यर्थियों की संख्या 3500 बतायी जाती है. नोडल पदाधिकारी सह डीएसओ मो. आलम के अनुसार हर रोज चार सौ से पांच सौ अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन का लक्ष्य रखा गया है.
प्रत्येक टेबल पर एक सत्यापन पदाधिकारी
आयोग द्वारा विषयवार दिव्यांगजन या अन्य अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध करा दी गयी है. जिसके आलोक में 20 टेबल पर प्रमाण पत्रों का सत्यापन होगा. प्रत्येक टेबल पर एक सत्यापन पदाधिकारी तथा एक कंप्यूटर ऑपरेटर को तैनात किया जायेगा. नोडल पदाधिकारी के अनुसार सत्यापन के दौरान पर्याप्त संख्या में डीआरसीसी छपरा जो छपरा जंक्शन से उत्तर जगदम कॉलेज ढ़ाला से पश्चिम जाने वाली सड़क में अवस्थित है वहां मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.
आज व कल उच्चतर माध्यमिक के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का सत्यापन
आयोग के निर्देशानुसार चार तथा पांच सितंबर को माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं होगा. इस दिन उच्चतर माध्यमिक के अभ्यर्थियों का ही सत्यापन होगा. नोडल पदाधिकारी श्री आलम के अनुसार चार सितंबर को अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, उर्दू, एकाउंट्स, गणीत, इंटरप्रिनियोरशिप विषय के प्लस टू के अभ्यर्थियों का प्रमाणपत्र सत्यापन होगा. वहीं पांच सितंबर को कंप्यूटर साइंस के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का सत्यापन होगा.
छुटे अभ्यर्थियों के लिए अलग दिन सत्यापन तिथि निर्धारित की जा सकती है
नोडल पदाधिकारी श्री आलम के अनुसार अभीतक आयोग के द्वारा विषयवार सत्यापन की तिथि निर्धारित की गयी है. परंतु, आयोग का जैसा निर्देश होगा उसके अनुसार छुटे अभ्यर्थियों के लिए अलग दिन सत्यापन तिथि निर्धारित की जा सकती है. उधर प्रमाणपत्रों के सत्यापन को लेकर डीआरसीसी परिसर में नोडल पदाधिकारी की देख-रेख में सभी आवश्यक तैयारियां चल रही है.