BPSC ने बताई शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में देरी की वजह, मेरिट लिस्ट को लेकर किया बड़ा खुलासा

बिहार लोक सेवा आयोग शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. इसे लेकर आयोग के अध्यक्ष आने बताया कि रिजल्ट के लिए बड़ी संख्या में मेरिट लिस्ट तैयार किया जाना है. इस वजह से वक्त लग रहा है. अभ्यर्थियों को धारी रखना चाहिए.

By Anand Shekhar | October 14, 2023 4:02 PM
an image

BPSC TRE Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से 1.70 लाख पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा के परिणाम का अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार है. जल्द ही इसका रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा. ऐसी संभावना है कि 15 अक्टूबर के आस-पास इसे घोषित किया जाएगा. वहीं, परिणाम में हो रही देरी को लेकर आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया है कि रिजल्ट घोषित करने के लिए 43 विषयों की 1634 मेरिट लिस्ट तैयार करनी है, इसलिए समय लग रहा है. उम्मीदवारों को धैर्य रखना चाहिए. एक बार नतीजे घोषित होने के बाद अभ्यर्थी अपना परिणाम बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे.

इन कारणों से परिणाम में हो रही देरी

बीपीएससी अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेज की स्क्रूटिनी में पाया गया कि कई अभ्यर्थियों ने गलत प्रमाण पत्र जमा किया था और डीवी के दौरान सही प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया था. इसके अलावा सीटीईटी के लंबित परिणामों और ओएमआर शीट में अभ्यर्थियों द्वारा की गई गलतियां, जैसे गलत रोल नंबर, गलत श्रृंखला, गलत विषय संयोजन के कारण भी परिणाम में देरी हो रही है.

रिजल्ट के लिए 1634 मेरिट लिस्ट बनाई जा रही है

अतुल प्रसाद ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर रिजल्ट के जल्द निकलने की बात करते हुए कहा था कि इसमें लग रहे समय की वजह 1634 मेरिट लिस्ट का एक साथ बनाया जाना है. अलग-अलग आरक्षण श्रेणी और विभिन्न विषयों के अभ्यर्थियों के 43 अलग-अलग मेरिट लिस्ट बनायी जा रही है. साथ ही सभी 38 जिलों के लिए भी इन्हें अलग अलग बनाया जा रहा है. इन सबसे मेरिट लिस्ट की कुल संख्या बढ़कर बहुत अधिक हो गयी है, जिनको अंतिम रूप देने में समय लग रहा है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था ‘विश्वास करें या न करें, टीआरई परिणामों की घोषणा में 43*38 = 1634 योग्यता सूची तैयार करना शामिल है. अभ्यर्थी धैर्य रखें और हमें अपना काम करने दें’

Also Read: बिहार STET 2019 का परिणाम फिर से हो सकता है जारी, जानिए BSEB ने ऐसा क्यों कहा?

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे रिजल्ट

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 का परिणाम जारी होने के बाद अभयर्थी आयोग की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जा कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. इसके लिए उन्हें वेबसाइट के होमपेज पर BPSC Teacher Results लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद जो पेज खुलेगा वहां अपना विवरण भर कर लॉगइन करना होगा. इसके बाद आपके सामने BPSC TRE Result 2023 का पेज खुल जाएगा. इसके बाद अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखे लें.

15 अक्टूबर के आसपास आ सकता है रिजल्ट

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट 15 अक्टूबर के आसपास जारी हो सकता है. फिलहाल विभाग की नजर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक श्रेणी के शिक्षकों के खाली रह जाने वाले पदों पर है. यह देखते हुए कि इस वर्ग के शिक्षकों के रिक्तयों पर प्रस्तावित शिक्षक नियोजन में आवेदन मांगे जायेंगे.

Also Read: बिहार में 69000 से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति पर नया अपडेट, जानिए किस विषय में कितने पद, कितना होगा वेतन

दूसरे फेज में हो सकती है 69 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति

विभागीय सूत्रों का कहना है कि प्लस टू स्कूलों विशेषकर उत्क्रमित माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षको के लिए दूसरे फेज में करीब करीब 37 हजार से अधिक पद सृजित किये गये हैं. बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से विद्यालय अध्यापक का रिजल्ट जारी होने के बाद जितने भी पद प्लस टू स्कूलों के लिए खाली रह जायेंगे , उन्हें भी सृजित पदों के साथ जोड़ दिया जायेगा. इस तरह रिक्तियां 69 हजार से कहीं अधिक हो सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक फिलहाल रिजल्ट के इंतजार में दूसरे फेज के विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति के लिए अधियाचना अभी रोक रखी गयी है. विभागीय सूत्र बताते हैं कि अधियाचना अगले हफ्ते तक बीपीएससी को भेजी जायेगी.

Also Read: बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का कब आएगा रिजल्ट, BPSC अध्यक्ष का आया बयान, जानें क्या कहा?

Exit mobile version