17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कब होगा, किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?

पटना में पटना जिले के मूल निवासियों के साथ साथ शिक्षक भर्ती परीक्षा के बाहरी अभ्यर्थियों का भी दस्तावेज सत्यापन होगा. इसके लिए डीपीओ स्थापना अरुण कुमार मिश्रा को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.

बिहार में बिहार लोक सेवा द्वारा 1.70 लाख पदों पर भर्ती के शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का आयोजन हुआ था. अब परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को इसके परिणाम का इंतजार है. लेकिन रिजल्ट से पहले दस्तावेजों का सत्यापन होगा. चार से 12 सितंबर तक 9वीं-10वीं, 11वीं व 12 वीं कक्षा के शिक्षक अभ्यर्थियाें का दस्तावेज सत्यापन होगा. इस वेरीफिकेशन के दौरान पटना में पटना जिले के मूल निवासियों के साथ साथ बाहरी अभ्यर्थियों का भी दस्तावेज सत्यापन होगा.

डीपीओ स्थापना अरुण कुमार मिश्रा को पटना जिला का बनाया गया नोडल पदाधिकारी

जिला शिक्षा अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि डीपीओ स्थापना अरुण कुमार मिश्रा को इसके लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. दस्तावेज सत्यापन स्थल और समय की सूचना रविवार को दी जायेगी . इधर, अरुण ने बीपीएससी कार्यालय में शनिवार को एक संक्षिप्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें उन्हें पावर प्वाइंअ प्रेजेंटेसन के माध्यम से बताया गया कि शिक्षक अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के समय किन बातों पर विशेष ध्यान रखना है.

बीपीएससी ने 38 नोडल पदाधिकारियों को दस्तावेज सत्यापन की दी ट्रेनिंग

बीपीएससी ने 38 नोडल पदाधिकारियों को शनिवार को दस्तावेज सत्यापन की ट्रेनिंग दी. इनमें डीपीओ, एडीएम और डिप्टी कलक्टर रैंक के अधिकारी शामिल थे जिन्हें डीएम ने अपने जिले में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया का नोडल अधिकारी नियुक्त कर एक दिवसीय ट्रेनिंग के लिए बीपीएससी कार्यालय भेजा था. प्रदेश के 38 जिलों से आये इन पदाधिकारियाें को दोपहर 11 बजे से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से चार सितंबर से आरंभ दस्तावेज सत्यापन की पूरी प्रक्रिया और इस दौरान किन किन चीजों पर ध्यान देना है, इसके बारे में बताया गया.

पटना में चार से 12 सितंबर तक चलने वाले इस दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम का शिक्षक श्रेणी और विषयवार शेडयूल

  • उच्च माध्यमिक (11वीं और 12वीं) शिक्षक परीक्षा के बाहरी अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का शेडयूल

  • तिथि – विषय

  • 4 सितंबर – अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास इंटरप्रोन्योरशिप, उर्दू, एकाउंटेंसी, गणित, गृह विज्ञान, जंतु विज्ञान, दर्शन शास्त्र, प्राकृत, फारसी, बंग्ला, बिजनेस स्टडी, भूगोल

  • 5 से 7 सितंबर – कंप्यूटर विज्ञान

  • 8 सितंबर – भौतिकी शास्त्र, मनोविज्ञान, रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, राजनीति शास्त्र, संगीत

  • 9 सितंबर – समाजशास्त्र, संस्कृत, हिंदी

  • पटना जिले के अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज सत्यापन का शेडयूल

  • तिथि-विषय

  • 4 सितंबर – अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, इंटरप्रोन्योरशिप, उर्दू, एकाउंटेंसी, गणित, गृह विज्ञान, जंतु विज्ञान, दर्शन शास्त्र, प्राकृत, फारसी, बंग्ला, बिजनेस स्टडी, भूगोल

  • 5 से 7 सितंबर – कंप्यूटर विज्ञान

  • 7 सितंबर – भौतिकी शास्त्र, मनोविज्ञान, रसायन शास्त्र

  • 8 सितंबर- वनस्पति विज्ञान, राजनीति शास्त्र, संगीत समाजशास्त्र, संस्कृत, हिंदी

  • माध्यमिक (9वीं और 10वीं) शिक्षक परीक्षा के बाहरी अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का शेडयूल

  • तिथि-विषय

  • 9 सितंबर- गणित

  • 11 सितंबर – अंग्रेजी, उर्दू्, बांग्ला, विज्ञान, संस्कृत

  • 12 सितंबर – हिंदी, सामाजिक विज्ञान

  • 9 सितंबर – समाजशास्त्र, संस्कृत, हिंदी

  • पटना जिले के अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का शेडयूल

  • तिथि-विषय

  • 8 सितंबर – उर्दू्, गणित, फारसी, बांग्ला

  • 9 सितंबर-अंग्रेजी, अरबी, विज्ञान

  • 11 व 12 सितंबर – सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, हिंदी

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

  • आधार/पैन/ डीएल

  • आरक्षण श्रेणी प्रमाणपत्र

  • आवासीय प्रमाणपत्र

  • दिव्यांगता प्रमाणपत्र

  • पूर्व सैनिक का प्रमाणपत्र,

  • नियोजित शिक्षक होने का दस्तावेज

  • दक्षता प्रमाणपत्र

  • जन्म प्रमाण पत्र

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र

दो चरणों में जारी होगा रिजल्ट

बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने नियुक्ति परीक्षा समाप्त होने के बाद कहा था कि डीएलएड और बीएड डिग्रीधारी प्राथमिक शिक्षकों का मेरिट लिस्ट एक साथ ही बनेगा. लेकिन डीएलएड डिग्रीधारियों का रिजल्ट 20 से 25 सितंबर के बीच में आयेगा. इसी प्रथम चरण में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों का रिजल्ट भी आ जायेगा. इसी के साथ सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन भी शुरू हो जायेगा. बीएड डिग्रीधारियों का रिजल्ट तब तक नहीं आयेगा जब तक उनकी पात्रता संबंधी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो जाती है. अतुल ने यह भी कहा कि यदि 20 से 25 सितंबर तक स्थिति स्पष्ट हो जाती है, तो दोनों को रिजल्ट एक साथ भी प्रकाशित किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें