14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अब हर साल होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा, TRE 2 में इन अभ्यर्थियों को अभी मौका नहीं, BPSC अध्यक्ष का ऐलान

अतुल प्रसाद ने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में CTET/ BEd के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अनुमति देने की वर्तमान में कोई योजना नहीं है. इसके बजाय, शिक्षक भर्ती परीक्षा को हर साल अगस्त में आयोजित करने की योजना है.

BPSC Teacher Recruitment Exam : बिहार में शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि अब राज्य में हर साल शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा होगी. यह परीक्षा अगस्त महीने में आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही अतुल प्रसाद ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण को लेकर यह भी साफ किया कि सीटीईटी, बीएड, डीएलएड अपीयरिंग अभ्यर्थी को इस बार आवेदन का मौका नहीं दिया जाएगा. उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी.

हर साल अगस्त में आयोजित होगी परीक्षा

अतुल प्रसाद ने सोशल मीडिया पर किए गए अपने पोस्ट में लिखा कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में CTET/ BEd के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अनुमति देने की वर्तमान में कोई योजना नहीं है. इसके बजाय, शिक्षक भर्ती परीक्षा को हर साल अगस्त में आयोजित करने की योजना है.

अपीयरिंग वाले अभ्यर्थी मांग रहे थे आवेदन का मौका

बता दें कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में अपीयरिंग वाले अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका नहीं दिया गया है. जिसके बाद बुधवार को सीटेट अपीयरिंग छात्रों ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को एक ज्ञापन सौंपा था. जिसमें छात्रों ने बीपीएससी द्वितीय चरण शिक्षक भर्ती में सीटीइटी अपीयरिंग छात्रों को भी मौका दिए जाने की बात कही थी. छात्रों का कहना था कि पहले चरण में वर्ग छह से आठ की रिक्तियां नहीं थी. बीएड अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षक से बाहर कर दिया, लेकिन उन्होंने तैयारी के साथ एग्जाम दिया. इस कारण सीटीइटी पेपर टू पर फोकस नहीं कर पाए. बहुत से अभ्यर्थी सीटीइटी पेपर टू फॉर्म भी नहीं भर पाये थे. इस कारण अपीयरिंग छात्रों को भी दूसरे चरण शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन का मौका दिया जाये. अपीयरिंग वाले छात्र आवेदन करने देने की अनुमति के लिए बार-बार मांग कर रहे थे. लेकिन अब आयोग ने साफ कर दिया है अपीयरिंग वालों को टीआरई-2 में आवेदन का अवसर नहीं दिया जाएगा.

CTET की आवेदन प्रक्रिया जारी

गौरतलब है कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर, 2023 है. फीस 23 नवंबर, 2023 को रात 11:59 बजे तक जमा कर सकते हैं. CBSE CTET 2024 के लिए परीक्षा 21 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी. CTET के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए, इच्छुक आवेदकों को CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना चाहिए. परीक्षा देशभर के 135 शहरों में 20 भाषाओं में होगी.

एसटीईटी भी साल में दो बार होगी आयोजित

रिपोर्ट्स के अनुसार हर साल शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित किए जाने को बीपीएससी और शिक्षा विभाग के बीच सहमति बनी है. शिक्षक भर्ती की यह परीक्षाएं बीपीएससी के माध्यम से ही आयोजित कराई जाएगी. वहीं इससे पहले हर साल दो बार एसटीईटी आयोजित किए जाने का निर्णय भी लिया जा चुका है. बिहार एसटीईटी 2024 का नोटिफिकेशन दिसंबर में ही जारी होने वाला है. जानकारी के मुताबिक बोर्ड की ओर से बिहार एसटीईटी 2024 का नोटिफिकेशन 15 दिसंबर तक जारी किया जा सकता है.

Also Read: नवनियुक्त शिक्षकों को लेकर केके पाठक का नया आदेश, शिक्षा विभाग के कर्मियों की छुट्टियां भी की रद्द

TRE 2 में बढ़ सकती है सीटों की संख्या

इसके साथ यह भी जानकारी सामने आ रही है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में प्रथम चरण की शिक्षक नियुक्ति में शेष रह गये लगभग 50 हजार रिक्तियों के मिलने पर उन्हें भी इसी परीक्षा में जोड़ दिया जायेगा. इसमें कक्षा छह से आठ के लिए 16140 पद, कक्षा नौ से दस के लिए 18877 पद और कक्षा 11 वीं और 12 वीं के लिए 18577 रिक्तियां हैं. पहले से निकली 70,622 रिक्तियों में जुड़ने के बाद कुल रिक्तियों की संख्या बढ़कर 1.20 लाख हो जाने की संभावना है.

टीआरई-2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी

बीपीएससी बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के लिए बुधवार की शाम तक सवा लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क का भुगतान पांच नवंबर से शुरू हो चुका है जो बिना विलंब शुल्क के 14 नवंबर तक होगा. वहीं यह कार्य विलंब शुल्क के साथ 15 नवंबर से 17 नवंबर तक कराया जा सकेगा. 10 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा जो 25 नवंबर तक लिया जायेगा. इस बार आवेदन की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. निर्धारित समय के अंदर ही अभ्यर्थियों को आवेदन करना होगा

Also Read: BPSC TRE 2: बिहार के ये डिग्रीधारी शिक्षक बहाली में नहीं कर पा रहे आवेदन, केके पाठक तक पहुंचा मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें