बिहार: BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा का OMR शीट जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड और अभ्यर्थियों को क्या होगा फायदा
बिहार शिक्षक बहाली को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के द्वारा परीक्षा का ओएमआर शीट प्रैक्टिस के लिए जारी कर दिया गया है. इससे अभ्यर्थियों को परीक्षा में परेशानी नहीं होगी.
बिहार शिक्षक बहाली को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के द्वारा तैयारी पूरे जोरशोर की जा रही है. एक तरफ जहां आयोग के द्वारा आवेदन की तिथि तीन दिन बढ़ा दी गयी है. वहीं, अब बीपीएससी के द्वारा शिक्षक बहाली की परीक्षा का ओएमआर शीट प्रैक्टिस के लिए जारी कर दिया गया है. इस ओएमआर शीट से उन परीक्षार्थियों को फायदा होगा जिन्होंने परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया है और परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. आयोग के द्वारा ओएमआर शीट इसलिए जारी किया गया है ताकि परीक्षा में अभ्यर्थी को शीट को भरने में परेशानी का सामना न करना पड़े. आयोग द्वारा जारी शीट में निगेटिव मार्किंग के लिए पांच विकल्प दिये गए हैं.
ऐसे करें डाउनलोगबिहार शिक्षक बहाली की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट से परीक्षा में किसी गलती या परेशानी से बचने में मदद मिलेगी. इस OMR Sheet को https://www.bpsc.bih.nic.in/ से सीधे डाउनलोड किया जा सकता है. बता दें कि सोमवार पांच बजे शाम तक कुल 550693 अभ्यर्थियों ने शिक्षक नियुक्ति के लिए अपना पंजीकरण करवाया था. इनमें 426548 अभ्यर्थियों ने फार्म को पूरी तरह भरकर और आवेदन शुल्क जमा कर अंतिम रूप से उसे सबमिट कर दिया था जबकि बाकी 149011 आवेदक इसे भरने और अंतिम रूप से जमा करने की प्रक्रिया में लगे थे.
विदित हो कि प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक श्रेणियों के शिक्षकों के कुल 1,70 461 पदों पर नियुक्ति के लिए यह आवेदन किया गया है. अंतिम रूप से आवेदन करने वालों में 88.11 फीसदी प्राथमिक शिक्षक हैं और अब तक रिक्तियों से 4.7 गुना आवेदन आ चुके हैं. वहीं आवेदकों में 7.6 फीसदी माध्यमिक शिक्षकों के पद के लिए हैं और यहां रिक्तियों के लगभग बराबर ही अब तक ऑनलाइन आवेदन आये हैं.