बिहार में 69000 से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति पर नया अपडेट, जानिए किस विषय में कितने पद, कितना होगा वेतन

बिहार में शिक्षकों के 69,692 नए पद सृजित किए गए हैं. इनमें से कक्षा छह से आठ वीं तक में 31982 विद्यालय अध्यापकों की भर्ती की जायेगी. वहीं कक्षा नौ वीं और दस वीं के लिए 18880 और कक्षा 11 और 12 वीं के कुल 18830 शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है.

By Anand Shekhar | October 9, 2023 7:08 PM

BPSC TRE: बिहार में 69 हजार से अधिक प्राथमिक और प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों की नियुक्ति (Bihar Teacher Recruitment) के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही अधियाचना भेजी जाएगी. लिखित परीक्षा के आधार पर होने वाली शिक्षकों की इस नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लियरेंस की रिपोर्ट सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों ने शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार के हस्ताक्षर के बाद महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) के पास सचिवालय भेज दी है. इसके साथ ही रोस्टर रिपोर्ट के अनुसार अधियाचना प्रस्ताव भी लगभग तैयार कर ली गई है. आधिकारिक जानकारों के मुताबिक अगले एक-दो दिन में अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग को भेज दी जायेगी.

महिलाओं को 50 फीसदी का आरक्षण

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक राज्य में शिक्षकों के 69,692 नए पद सृजित किए गए हैं. इनमें से कक्षा छह से आठ वीं तक पहले फेज में स्नातक कोटि के 31982 विद्यालय अध्यापकों की भर्ती की जायेगी. इस नियुक्ति में खास बात यह होगी इस वर्ग की नियुक्ति में महिलाओं को 50 फीसदी का आरक्षण दिया जायेगा. शिक्षा विभाग की तरफ से 100 पाइंट का रोस्टर का श्रेणी विभाजन भी कर दिया गया है.

अक्टूबर मध्य तक शुरू कर सकती है नियुक्ति प्रक्रिया

इसी तरह प्लस टू स्कूलों में कक्षा नौ वीं और दस वीं के लिए 18880 और कक्षा 11 और 12 वीं के कुल 18830 शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है. शिक्षा विभाग 69 हजार से अधिक इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया अक्टूबर मध्य तक शुरू कर सकती है. इस संबंध में बिहार लोक सेवा आयोग के अधिकारियों और शिक्षा विभाग की लगातार बैठक चल रही है.

कितना होगा वेतन

  • जानकारी के अनुसार नवसृजित पदों पर शिक्षकों के लिए जो वेतनमान निर्धारित किया गया है. उसके मुताबिक..

  • कक्षा 11 से 12 तक के शिक्षक का मूल वेतन 32,000 रुपया होगा

  • कक्षा 9 से 10 तक के शिक्षक का मूल वेतन 31,000 रुपया होगा

  • कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक का मूल वेतन 28,000 रुपया होगा

  • मूल वेतन के अलावा शिक्षकों को राज्य सरकार महंगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ता एवं मकान किराया भत्ता दिया जाएगा

जानकारी के अनुसार कक्षा 9 से 10 के शिक्षकों के 18,880 पद स्वीकृत हैं. इनमें से…

  • हिंदी में 3,423

  • विज्ञान में 2,320

  • गणित में 2,206

  • सामाजिक विज्ञान में 1,922

  • संस्कृत में 1,856

  • उर्दू में 1,219

  • संगीत में 1,068

  • शारीरिक शिक्षा में 556

  • नृत्य में 391 पद हैं.

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, केके पाठक ने जिलों को तैयार रहने का दिया निर्देश

माध्यमिक स्कूलों में रिक्त पद…

  • ललित कला में 284

  • मैथिली में 80

  • फारसी में 49

  • बांग्ला में 26

  • अरबी में 15 पद हैं.

कक्षा 11 से 12 (उच्च माध्यमिक) तक के लिए 18,830 शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं…

  • अंग्रेजी में 1,971

  • भौतिकी में 1,919

  • रसायन विज्ञान में 1,857

  • गणित में 1,651

  • हिंदी में 1,169

  • मनोविज्ञान में 1,114

  • समाजशास्त्र में 823

  • इतिहास में 691

  • राजनीति शास्त्र में 594

  • संगीत में 582

  • गृहविज्ञान विषय में 505

  • वनस्पति शास्त्र में 561

  • जंतु विज्ञान में 400

  • उर्दू में 333

  • अर्थशास्त्र में 168

  • भूगोल में 501

  • दर्शनशास्त्र में 108

  • कम्प्यूटर विज्ञान में 172

  • बांग्ला में 7

  • अरबी में 14

  • भोजपुरी में 2

  • मैथिली में 155

  • पाली में 4

  • फारसी में 21

  • संस्कृत में 186

  • इपीएस में 363

  • बिजनेस स्टडी में 93

  • लेखाशास्त्र में 162 पद हैं.

Also Read: BPSC Teacher Result 2023: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम को लेकर क्या है नया अपडेट, जानें कब आएंगे नतीजे
Also Read: BPSC 69वीं एकीकृत परीक्षा का आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें PDF

Next Article

Exit mobile version