14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC Teacher Result 2023: काउंसेलिंग में दिखाने होंगे दस्तावेज, जानिए कहां होगी आपकी काउंसेलिंग

सफल अभ्यर्थी, जिन्होंने अपना कोई प्रमाणपत्र या दस्तावेज बीपीएससी की साइट पर अपलोड नहीं किया हो, वे उसे राजपत्रित पदाधिकारी से सत्यापित करा कर शिक्षा विभाग के द्वारा निर्धारित तिथि के दौरान आयोग की वेबसाइट पर उसे अपलोड करेंगे.

चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को प्रशासी विभाग के द्वारा निर्धारित तिथि और स्थल पर आयोजित काउंसेलिंग के दौरान सभी दस्तावेजों की वेबसाइट पर अपलोड की गयी कॉपी की फोटो प्रति व मूल प्रति व छाया प्रति प्रस्तुत करनी होगी. आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किये गये ऐसे प्रमाणपत्राें की छाया प्रति पर स्वत: रजिस्ट्रेशन सहित आयोग का वाटर मार्क लगा होगा. ऐसे सफल अभ्यर्थी, जिन्होंने अपना कोई प्रमाणपत्र या दस्तावेज बीपीएससी की साइट पर अपलोड नहीं किया हो, वे उसे राजपत्रित पदाधिकारी से सत्यापित करा कर शिक्षा विभाग के द्वारा निर्धारित तिथि के दौरान आयोग की वेबसाइट पर उसे अपलोड करेंगे. पुन: उस प्रमाणपत्र को डाउनलोड करना पड़ेगा. ऐसे डाउनलोड प्रमाणपत्र पर आयोग का वाटरमार्क अंकित होगा, जिसे प्रशासी विभाग के द्वारा आयोजित काउंसेलिंग में प्रस्तुत करना पड़ेगा. ऐसा नहीं करने वाले अभ्यर्थियों का रिजल्ट रद्द हो जायेगा.

दिव्यांगता जांच अनिवार्य

प्रशासी विभाग द्वारा सभी दिव्यांग अभ्यर्थियों की दिव्यांगता जांच अनिवार्यत: आइजीआइएमएस, एम्स या अन्य सक्षम मेडिकल काॅलेज हॉस्पिटल मेंकरायी जायेगी, चाहे वे सामान्य कोटि मेंहीक्यों न उतीर्ण हुए हों.ऐसा इसलिए किया जायेगा,क्योंकि दिव्यांगता केआधारपरउन्हेंपरीक्षा में अतिरिक्त समय का लाभ दिया गया था. जांच केदौरान उनकी दिव्यांगता का दावा सही नहींपायेजानेपर या सरकार द्वारा निर्धारित दिव्यांगता सेकम होनेपर उसेकदाचार मानतेहुएउनका रिजल्ट स्वत:रद्द कर दिया जायेगा औरउन्हें दोषी मानतेहुए विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी

आवंटित जिलों के अभ्यर्थियों की यहां होगी काउंसेलिंग

जिला काउंसेलिंग स्थल पटना शहीदराजेंद्रसिंह उमा विद्यालय, गर्दनीबाग, नालंदा डीआरसीसी, नालंदा भोजपुर डीआरसीसी, धरहरा, आरा बक्सर एमपीउच्च वि बक्सर रोहतास डीआरसीसी, सासाराम कैमूर डीआरसीसी, भभुआ गया डीआरसीसी, गया जहानाबाद गांधीस्मारक इंटर स्कूल जिला काउंसेलिंग स्थल अरवल डीआरसीसी, अरवल नवादा डीआरसीसी, नवादा औरंगाबाद अनुग्रह मध्य विद्यालय वैशाली जीए इंटरहाइस्कूल, हाजीपुर सारण डीआरसीसी, सारण सीवान डीआरसीसी, सिवान गोपालगंज आंबेडकर भवन, आंबेडकर चौक शेखपुरा डीआरसीसी, शेखपुरा बेगूसराय डीआरसीसी,बेग

विजिटर लोड से बीपीएससी की साइट क्रैश

एक साथ बहुत अधिक लोगोंद्वारा रिजल्ट देखनेकेक्रम में विजिट किये जानेकी वजह सेबीपीएससी की वेबसाइट मंगलवार शाम में क्रैश हो गयी. इसकेकारण हिंदी का रिजल्ट निकालनेकेबाददूसरे विषय का रिजल्ट अपलोड करनेके लिएएनआइसी को तीन घंटेका इंतजार करनापड़ा, क्याेंकि लगातार कई लाख परीक्षार्थियोंद्वारा साइट को खोल करदेखा जा रहा था. इसेदेखतेहुएबीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद नेट्वीट कर कहा कि प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों को वेबसाइट विजिट करनेकी जरूरत नहीं है,क्योंकि अभीउनका रिजल्ट नहीं आयाहै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें