BPSC Teacher Vacancy: बिहार में शिक्षकों की दूसरे फेज की बहाली हो रही है. परीक्षा के परिणाम की घोषणा की गई है. इसके बाद सफल उम्मीदवारों को जिला आवंटित हुआ है. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से नोटिस जारी किया गया है. इसमें कहा गया गया है कि शनिवार को प्रकाशित माध्यमिक विद्यालय यानि वर्ग नौ से दस के परीक्षाफल के आधार पर म्यूजिक विषय के अंतर्गत सफल उम्मीदवारों को जिला आवंटित किया गया है. रिजल्ट के बाद सफल अभ्यर्थियों के जिला की लिस्ट जारी हुई है. वहीं, इसका आधार उम्मीदवारों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन में भरी गई पसंद है.
बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर रिजल्ट को चेक किया जा सकता है. इसी लिंक पर क्लिक करने के बाद जिलों की सूची को अभ्यर्थी चेक कर सकते हैं. जिला आवंटन की सूची को बीपीएससी ने पीडीएफ के तौर पर शेयर किया है. यह पीडीएफ आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस पीडीएफ में सफल उम्मीदवार अपने रोल नंबर के जरिए अपने जिले को देख सकते हैं. बिहार लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों को उनके चयन के आधार पर जिला आवंटित किया है. ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को जिला का चयन का ऑप्शन दिया गया था. इसके बाद अब रिजल्ट के जारी होने के बाद सफल परीक्षार्थियों के जिला की सूची को सार्वजनिक कर दिया है. अन्य अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जा रही है.
Also Read: बिहार में कोरोना को लेकर अलर्ट, मरीज मिलने से बढ़ी चिंता, जानिए नए सब- वेरिएंट जेएन. एक के ये लक्षण
जिलों की सूचि को सार्वजनिक करने के साथ ही बीपीएससी की ओर से कहा गया है कि जिला आवंटन की सूची को अगर लिखने के दौरान कोई गलती हुई होगी, तो इसमें संशोधन किया जा सकता है. बता दें कि बीपीएससी ने शनिवार को मध्य विद्यालय के चार और माध्यमिक विद्यालय के पांच विषयों के परीक्षा परिणाम को जारी किया था. शुक्रवार की रात से बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से रिजल्ट को प्रकाशित किया जा रहा है. रिजल्ट के प्रकाशन के बाद 26 दिसंबर से काउंसलिंग होने जा रही है. ज्ञात हो कि दूसरे चरण में एक लाख 22 हजार पदों के लिए भर्ती ली जा रही है. इसमें प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के शिक्षकों का चयन किया जा रहा है. वहीं, पहले फेज की भर्ती के बाद रैंडमाइजेशन के आधार पर स्कूलों में शिक्षकों की पोस्टिंग हुई थी. पहले चरण की बहाली के बाद शिक्षकों ने स्कूल में पढ़ाना भी शुरू कर दिया है. वहीं, अब दूसरे चरण की बहाली के बाद भी जल्द ही स्कूलों में शिक्षक पढ़ाने वाले है.
Also Read: Christmas 2023: बिहार में क्रिसमस की तैयारी में जुटे लोग, चर्च में सज रही गौशाला, जानिए कारण
वहीं, पहले चरण की बहाली के बाद कई शिक्षकों के इस्तीफा देने की खबर भी सामने आई. राज्य के बाहर से भी बिहार में शिक्षकों की बहाली हुई है. वहीं, कई इस्तीफा देने वाले शिक्षकों ने दलील दी है कि उनका घर दूर है और उन्हें छुट्टियां कम मिल रही है. इस कारण उन्हें घर जाने में परेशानी होगी. इस वजह से उन्होंने अपना इस्तीफा दिया. वहीं, दरभंगा मे एक महिला शिक्षक ने इसलिए इस्तीफा दे दिया था कि उनके दोनों बच्चे छोटे है और वह स्कूल में पढ़ते है. इस कारण उन्हें दूर नौकरी करने में परेशानी होगी . इसलिए उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला लिया था. दूसरी ओर कई शिक्षक ऐसे थे, जिन्होंने स्कूलों को ज्वाइन ही नहीं किया. इस कारण बीपीएससी ने यह मान लिया कि यह नौकरी लेने के लिए इच्छुक नहीं है. ऐसे टीचरों को सात दिसंबर तक स्कूल में अपने यागदान देने का समय दिया गया था. वहीं, कई शिक्षकों ने सात दिसंबर तक स्कूल में अपना योगदान नहीं दिया था.