BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा: सफल अभ्यर्थियों की दूसरे चरण की काउंसलिंग, यूपी से बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थी

BPSC Teacher Vacancy: बिहार में शिक्षकों की भर्ती ली जा रही है. सफल अभ्यर्थियों के दूसरे चरण की काउंसलिंग भी शुरू हो गई. वहीं, गोपालगंज में बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश से सफल परीक्षार्थी आए हैं.

By Sakshi Shiva | December 26, 2023 3:56 PM

BPSC Teacher Vacancy: बिहार में शिक्षकों की भर्ती परीक्षा हुई है. इसके बाद अब दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरु हो गई है. इसके लिए पटना में तीन केंद्र की स्थापना की गई है. वहीं, गोपालगंज में बीपीएससी के शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग में बड़ी संख्या में यूपी के अभ्यर्थी पहुंचे हैं. जिले के आंबेडकर भवन में शिक्षकों की काउंसेलिंग का आज दूसरा दिन है. मंगलवार को TRE- 01 में सप्लीमेंट्री और TRE- 02 कक्षा छह से आठ तक के शिक्षकों की काउंसेलिंग हुई है. वहीं, 27 दिसंबर को नौ से दस के शिक्षकों की काउंसेलिंग होगी. 28 दिसंबर को 11-12 के शिक्षकों की काउंसेलिंग और 30 को कक्षा एक से 5वीं तक के शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी.

छूटे हुए अभ्यर्थियों की भी होगी काउंसलिंग

काउंसलिंग को लेकर शिक्षा विभाग ने जानकारी दी है. इनका कहना है कि छूटे हुए अभ्यर्थियों की भी काउंसलिंग कराई जाएगी. इसलिए अभ्यर्थियों को घबराने की जरूरत नहीं है. बता दें कि दूसरे चरण की काउंसलिंग की प्रकिया जारी है. 31 दिसंबर तक यह प्रक्रिया चलेगी. वहीं, अलग- अलग कक्षाओं की अलग- अलग तिथी का निर्धारण किया गया है. राजधानी में गर्दनीबाग में तीन अलग- अलग केंद्र के स्थापना की गई है. बिहार के स्कूल में शिक्षकों की बहाली हो रही है. इसके लिए बीपीएससी ने परीक्षा ली थी. इसके बाद काउंसलिंग हो रही है. बता दें कि अभी सभी विषयों का रिजल्ट नहीं आया है और इसके लिए काम जारी है. धीरे- धीरे रिजल्ट की घोषणा की जा रही है.

Also Read: बिहार: नियोजित शिक्षकों की बढ़ेगी सैलरी, जानिए राज्यकर्मी बनने के बाद और क्या होगा फायदा
परीक्षा के परिणाम की हुई घोषणा

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से परीक्षा के परिणाम की लगातार घोषणा की जा रही है. इसके साथ ही आंसर की भी जारी किया जा रहा है. शिक्षकों को जिला भी आवंटन किया गया है. यह उनके इच्छा के अनुसार चयन पर आधारित रहा है. वहीं, शिक्षक भर्ती परीक्षा की शुरूआत सात दिसंबर से की गई थी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी. 15 दिसंबर 2023 को परीक्षा के परिणाम की घोषणा की गई थी. इसके बाद रिजल्ट जारी किया जा रहा है. साथ ही काउंसलिंग भी हो रही है. 86 हजार से अधिक शिक्षकों की बहाली ली जा रही है. बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के 11वीं और 12वीं के 20 विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें 22 हजार एक सौ 31 शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इसमें सबसे अधिक इतिहास के 39 सौ 36 शिक्षक सर्वाधिक है.

(गोपालगंज से गोविंद की रिपोर्ट.)

Also Read: बिहार: नये साल में स्कूली बच्चों के शिक्षा पर होगी सरकार की नजर, कई बदलाव की संभावना, इस फैसले से मिलेगा फायदा

Next Article

Exit mobile version