BPSC Teacher Transfer: चार चरणों में होंगे शिक्षकों के तबादले, ट्रांसफर के लिए आये दो करीब लाख आवेदन

BPSC Teacher Transfer: शिक्षा विभाग विशेष आधार पर शिक्षकों के तबादले चार चरणों में करेगा. हर चरण के आवेदनों पर वह बारी-बारी से विचार करेगा.

By Prashant Tiwari | January 3, 2025 9:52 PM
an image

BPSC Teacher Transfer: शिक्षा विभाग विशेष आधार पर शिक्षकों के तबादले चार चरणों में करेगा. हर चरण के आवेदनों पर वह बारी-बारी से विचार करेगा. इसको लेकर विभाग ने गाइडलाइन तय कर शुक्रवार को आदेश जारी किया है. शिक्षा विभाग ने स्क्रूटनी के लिए 16 वरिष्ठ पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये हैं. इन सभी को सख्त हिदायत है कि वह स्क्रूटनी के दौरान किसी भी कीमत पर आवेदक शिक्षक से संपर्क नहीं करेंगे. स्क्रूटनी के बाद स्थानांतरण या पदस्थापन की प्रक्रिया शुरू होगी. विशेष आधार पर स्थानांतरण के लिए कुल 1,90,332 आवेदन आये हैं. 

चार चरणों में होगा ट्रांसफर

विभागीय आदेश के मुताबिक पहले चरण में तबादले या पदस्थापन के लिए पांच श्रेणी तय की हैं. प्रत्येक श्रेणी में तबादले के लिए क्रमश: विचार होगा. पहले चरण में सभी पांच श्रेणियों के कुल आवेदकों की संख्या 11,809 है. पहले चरण के दौरान सबसे पहले प्रथम श्रेणी में असाध्य रोग मसलन विभिन्न प्रकार के कैंसर से जुड़े आवेदकों के तबादले होंगे. दूसरी श्रेणी में गंभीर रुग्ण्ता वाली बीमारियां जैसे किडनी रोग, ह्दय रोग,लिवर रोग जुड़े आवेदनों पर, तीसरी श्रेणी में दिव्यांगता के आधार पर स्वयं नियुक्त शिक्षकों पर, चौथी श्रेणी में ऑटिज्म/मानसिक दिव्यांगता और पांचवीं श्रेणी में विधवा व परित्यक्ताओं के आवेदनों पर तबादले के लिए बारी-बारी से विचार होगा. दूसरे चरण में, पति/पत्नी के आधार पर आये आवेदन के तहत स्थानांतरण होंगे. तीसरे चरण में ऐच्छिक स्थान से वर्तमान पदस्थापना की दूरी के कारण महिला शिक्षकों से प्राप्त आवेदनों पर विचार किया जायेगा. चौथे चरण में ऐच्छिक स्थान से वर्तमान पदस्थापना की दूरी के कारण पुरुष शिक्षकों से प्राप्त आवेदन पर विचार करते हुए स्थानांतरण किये जायेंगे.

किसी भी हाल में आवेदक संपर्क नहीं करने का आदेश

प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने दो टूक आदेश दिये हैं कि स्क्रूटनी से जुड़े किसी भी कार्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी किसी भी परिस्थिति में अपने अधीनस्थ प्रशाखा पदाधिकारी/सहायक प्रशाखा पदाधिकारी अथवा डाटा इंट्री ऑपरेटर का सहयोग नहीं लेंगे. स्क्रूटनी उपलब्ध कागजात के आधार पर ही होगी. किसी भी आवेदक से कोई संपर्क नहीं करेगा. स्क्रूटनी के बाद सभी आवेदनों को सीलबंद लिफाफे में प्राथमिक शिक्षा निदेशक को उपलब्ध कराना होगा. इसके बाद इन्हें इ-शिक्षाकोष में अपलोड किया जायेगा. अंत में विभाग के स्तर से श्रेणी के क्रम के अनुसार इ-शिक्षाकोष  के माध्यम से स्थानांतरण/पदस्थापन की कार्यवाही की जायेगी. संबंधित शिक्षक अपना स्थानांतरण और पदस्थापन आदेश इ-शिक्षा कोष पोर्टल से  ही डाउनलोड करेंगे. 

प्रथम चरण में श्रेणीवार आवेदन कुछ इस प्रकार हैं 

पहली श्रेणी (विभिन्न प्रकार के कैंसर)  -760 

दूसरी श्रेणी (किडनी,हृदय और लिवर रोग) – 2579

तीसरी श्रेणी (दिव्यांगता के आधार नियुक्ति) – 5575

चतुर्थ श्रेणी (ऑटिज्म या मानसिक दिव्यांगता) -1557

पांचवीं श्रेणी (विधवा एवं परित्यक्ता) – 1338

दूसरे चरण (पति या पत्नी के पोस्टिंग के आधार पर) – 16,356 

तीसरे/ चौथे चरण (अपनी पसंद की जगह से दूरी के आधार )-  1,62,167

इसे भी पढ़ें: नए साल में बिहार के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि, विकास की दौड़ में टॉप 5 राज्यों में हुआ शामिल

Exit mobile version