बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आयोग ने बताया कि कुल 17819 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए और उनमें से 1675 को इंटरव्यू के लिए प्रोविजनल तौर पर चुना गया है.
इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.bpsc.bih.nic.in/Advtपर क्लिक कर अपना रिजल्ट देख सकता है. इसके साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 32वीं बिहार न्यायिक सेवा लिखित परीक्षा 4 जून को पटना में आयोजित की गई थी. हाल ही में एससी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा की रिक्तियों की संख्या को संशोधित किया गया था.अब यह 28 हो गया है. इससे पहले यह 29 था. ऐसा पटना हाई कोर्ट के आदेश और राज्य सरकार के निर्देशों के बाद किया गया.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की कुल संख्या 154 है. BPSC ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा की प्रोविदनल आंसर की 13 जुलाई को और फिर 5 सितंबर को जारी की गई थी. फाइनल आंसर की अगस्त महीने में जारी हुई थी.
BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां BPSC Judicial Service Result 2023 लिखा हो.
रिजल्ट का एक पीडीएफ फाइल खुलेगा.
अपना रोल नंबर ढूंढें.
रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें.