24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC Tre 3.0 में 87,774 शिक्षकों की होगी भर्ती, जानिए श्रेणीवार व आरक्षित सीटों की जानकारी..

BPSC TRE 3.0: बिहार में शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण से जुड़ी तमाम जानकारी बीपीएससी नेे जारी कर दी है. जानिए श्रेणीवार ब्यौरा..

BPSC TRE 3: बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के अंतर्गत 87774 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. बीपीएससी ने शुक्रवार को अपने वेबसाइट पर इसकी सूची जारी की. इसमें विषयवार के साथ साथ जिलावार रिक्तियां भी शामिल हैं. इनमें आरक्षण कोटिवार रिक्तियों की संख्या भी दी गयी है और महिलाओं के लिए आरक्षित रिक्तियों का भी अलग से उल्लेख किया गया है.

प्राथमिक विद्यालय में सामान्य श्रेणी की 11861 रिक्तियां

प्राथमिक विद्यालय के लिए सामान्य, उर्दू और बांग्ला तीन अलग अलग श्रेणियों में रिक्तियां दी गयी हैं. इनमें सामान्य श्रेणी में 11861, उर्दू में 3456 और बांग्ला में 42 रिक्तियां हैं. प्राथमिक शिक्षकों में महिलाओं के लिए आरक्षित रिक्तियां अलग से दी गयी हैं और इनकी कुल संख्या 12667 है. इनमें 9910 रिक्तियां सामान्य श्रेणी की, 2719 उर्दू के लिए जबकि बांग्ला के लिए 38 रिक्तियां हैं.

मध्य विद्यालय में गणित और विज्ञान में सर्वाधिक 6114 रिक्तियां

मध्य विद्यालय में गणित और विज्ञान में सर्वाधिक 6114 रिक्तियां हैं, जिनमें 2552 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. सामाजिक विज्ञान 3710 रिक्तियाें के साथ दूसरे स्थान पर है. इसमें 1684 रिक्तियां महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. 2586 रिक्तियों के साथ अंग्रेजी तीसरे स्थान पर है जिनमें 1617 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. हिंदी में 2865, उर्दू में 1952 संस्कृत में 1418 रिक्तियां हैं जिनमें क्रमश: 1315, 822 और 648 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

26 फरवरी तक बढ़ी आवेदन तिथि

बीपीएससी ने तीन दिनों के लिए बिना विलंब शुल्क के तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति की आवेदन तिथि बढ़ा दी है. पहले शुक्रवार (23 फरवरी) बिना विलंब शुल्क के आवेदन की अंतिम तिथि थी और विलंब शुल्क के साथ इसे 25 फरवरी तक जमा किया जा सकता था. अब 26 फरवरी तक इसे बिना विलंब शुल्क के भरा जा सकता है. इस अवधि में रजिस्ट्रेशन, परीक्षा शुल्क भुगतान और फॉर्र्म भरने और भेजने का काम किया जा सकता है. आयोग के सचिव रवि भूषण ने कहा कि विलंब शुल्क के साथ अब बीपीएससी फॉर्म भरने का कोई मौका अभ्यर्थियों को नहीं देगा.

अब तक 4.23 लाख रजिस्ट्रेशन और 3.91 लाख सब्मिशन

तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति के अंतर्गत 10 फरवरी से आवेदन लिया जा रहा है. शुक्रवार दोपहर तीन बजे तक 4.23 लाख अभ्यर्थी इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके थे और 3.91 लाख ने पैसा भुगतान करने के बाद फॉर्म का सब्मिशन भी कर दिया है. दोपहर 12 बजे तक प्राथमिक विद्यालय के लिए 131000 , मध्य विद्यालय के लिए 178012, माध्यमिक के लिए 125600 और उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए 49670 अभ्यर्थी आवेदन सब्मिट कर चुके थे.

जानिए श्रेणीवार ब्यौरा..

  • शिक्षक श्रेणी– कुल- महिला आरक्षित
  • प्राथमिक-28026-12667
  • मध्य- 19645- 8638
  • माध्यमिक-16970-6030
  • माध्यमिक (विशेष शिक्षक)- 65-0
  • उच्च माध्यमिक-22373-7427

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें