24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए BPSC ने जारी किया टाइम टेबल, 88 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

BPSC TRE 3 Date: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शुक्रवार को तृतीय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा (TRE 3) का कार्यक्रम जारी कर दिया है. अपर सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि TRE 3 परीक्षा 19, 20 व 21 जुलाई को एकल पाली ( Single Shift ) तथा 22 जुलाई को दो पालियों में राज्य के जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी.

BPSC TRE 3 Date: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शुक्रवार को तृतीय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा (TRE 3) का कार्यक्रम जारी कर दिया है. अपर सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि TRE 3 परीक्षा 19, 20 व 21 जुलाई को एकल पाली ( Single Shift ) तथा 22 जुलाई को दो पालियों में राज्य के जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी. प्रश्न पत्र लीक होने के कारण तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा को रद्द किया गया था.

इस परीक्षा के माध्यम से शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में 28 हजार 26, मध्य विद्यालयों में 19 हजार 645, माध्यमिक विद्यालयों में 16 हजार 970 तथा उच्च माध्यमिक में 22 हजार 373 पदों पर नियुक्ति की जानी है.

कुल इतने पदों पर नियुक्ति के लिए होगी परीक्षा

इसके साथ हीं शिक्षा विभाग के विशेष विद्यालयों में 65 तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में 210, कक्षा छह से 10 में 126 तथा उच्च माध्यमिक में 359 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. तृतीय चरण की परीक्षा से कुल 88 हजार 99 पदों पर नियुक्ति होनी है.

दोपहर 12:00 बजे से होगी परीक्षा

19 जुलाई को एकल पाली में शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालयों के लिए गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू विषय के लिए दोपहर 12:00 से 2:30 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी.

शिक्षा विभाग की कक्षा एक से पांच के लिए सामान्य, उर्दू व बांग्ला तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में सामान्य विषय के लिए 20 जुलाई को परीक्षा होगी.

21 जुलाई को शिक्षा विभाग के माध्यमिक (कक्षा नौ-10) विद्यालयों में हिंदी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं सामाजिक विज्ञान विषयों तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग में कक्षा छह से 10 के लिए हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं शारीरिक शिक्षा विषयों की परीक्षा आयोजित होगी.

22 को उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए परीक्षा

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 22 जुलाई को पहली पाली में सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक शिक्षा विभाग तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12) विद्यालयों में सभी विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

वहीं, दूसरी पाली में दोपहर 2:30 से शाम 5:00 बजे तक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग में कक्षा छह से 10 के लिए कंप्यूटर एवं संगीत व कला विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा होनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें