BPSC TRE 3: पेपर लीक के कारण रद्द हुई थी परीक्षा, अब नई डेट घोषित…

BPSC TRE 3: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. इस परीक्षा का आयोजन 19 से 22 जुलाई के बीच किया जाएगा. इसके जरिए 87 हजार से अधिक शिक्षक पदों पर बहाली की जाएगी.

By Abhinandan Pandey | June 12, 2024 5:47 PM
an image

BPSC TRE 3: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. इस परीक्षा का आयोजन 19 से 22 जुलाई के बीच किया जाएगा. इसके जरिए 87 हजार से अधिक शिक्षक पदों पर बहाली की जाएगी. आयोग द्वारा पहले 27 से 29 जून के बीच परीक्षा आयोजित करने का शेड्यूल जारी किया गया था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है. बीपीएससी ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

बता दें कि तीसरे चरण की भर्ती परीक्षा के लिए कई दफा तिथि में बदलाव किया गया है. बिहार लोक सेवा आयोग तीसरे चरण की भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 87 हजार 774 पदों पर नए शिक्षकों की बहाली करेगा. इसके तहत गेस्ट टीचरों की भी मौका दिए जाने का प्रावधान है. अतिथि अध्यापकों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून निर्धारित किए गए थे.

पेपर लीक के कारण रद्द की गई थी परीक्षा

तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए बीपीएससी की ओर से राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन 15 मार्च को किया गया था. परीक्षा दो पालियों में समाप्त हुआ था, लेकि पेपर लीक होने के कारण आयोग ने परीक्षा को रद्द कर दिया था. अब परीक्षा का आयोजन दोबारा से किया जा रहा है.

कब जारी होगा एडमिट कार्ड?

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र निर्धारित समय पर जारी किया जाएगा. बता दें कि इस प्रवेश पत्र को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे, जिसे अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे. कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि किसी को भी हाल टिकट डाक या अन्य माध्यमों से नहीं भेजे जाएंगे. इसलिए डाक का इंतजार न करें.

परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र भी ले जाना अनिवार्य है. तीसरे चरण की परीक्षा का आयोजन एक हीं शिफ्ट में किया जाएगा. वहीं इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाएगा. परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और फिर उन्हें नियुक्ति दे दी जाएगी.

Exit mobile version