15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC TRE 2.0 : पहले दिन की परीक्षा के बाद नाराज दिखे अभ्यर्थी, बोले- ऑनर्स लेवल के थे सवाल

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण की शुरुआत गुरुवार से हो गई. पहले दिन पहली पाली में प्रधानाध्यापक और दूसरी पाली में संगीत शिक्षक की परीक्षा ली गई. परीक्षा दे कर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र कैसे थे.

बीपीएससी द्वारा स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ली जा रही दूसरे चरण परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गयी. पहले दिन पहली पाली में प्रधानाध्यापक और दूसरी पाली में संगीत शिक्षक की परीक्षा थी जिसके लिए 6473 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था. पटना के तीन परीक्षा केंद्रो एएन कॉलेज, सर जीडी पाटलिपुत्रा हाई स्कूल और टीपीएसी कॉलेज में आयोजित इस परीक्षा में लगभग 70 फीसदी आवेदक शामिल हुए. परीक्षा के दौरान तीनों केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही चाकचौबंद दिखी. हर अभ्यर्थी का बॉयोमैट्रिक ले कर ही उन्हें भीतर जाने दिया जा रहा था. परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार से लेकर भीतर तक हर जगह सीसीटीवी लगे हुए थे और हर परीक्षार्थी की तलाशी लेने के बाद ही उन्हें भीतर जाने दिया जा रहा था.

Undefined
Bpsc tre 2. 0 : पहले दिन की परीक्षा के बाद नाराज दिखे अभ्यर्थी, बोले- ऑनर्स लेवल के थे सवाल 5

ऑनर्स स्तर के थे प्रश्न, संगीत का भी प्रश्न पूछे जाने से नाराज दिखे प्रधानाध्यापक अभ्यर्थी

प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति के लिए ली गयी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न टफ थे. अभ्यर्थियों ने बताया कि पूछे जाने वाले 80 फीसदी से अधिक प्रश्न स्नातक ऑनर्स स्तर के थे. इसके कारण अपने शैक्षणिक पृष्ठभूमि से संबद्ध विषयों तक तो अभ्यर्थियों की स्थिति ठीक थी लेकिन उसके बाहर के विषयों से पूछे जाने वाले प्रश्नों को हल करने में उनके पसीने छूट गये. जो आर्ट्स के छात्र रहे थे उनके लिए सामान्य विज्ञान के प्रश्न बेहद कठिन थे जबकि विज्ञान पृष्टभूमि वाले छात्रों को इतिहास और राजनीति विज्ञान के प्रश्नों को हल करने में भी परेशानी हुई. अर्थशास्त्र के प्रश्न तो इतने टफ थे कि अर्थशास्त्र के छात्र रह चुके प्रतिभागियों को भी परेशानी हुई. संगीत के दो-तीन प्रश्न भी पूछे गये थे जिससे अधिकतर परीक्षार्थियों में नाराजगी दिखी. कई ने कहा कि हेडमास्टर बनने के लिए संगीत का ज्ञान परीक्षण किस हद तक उपयोगी है.

Undefined
Bpsc tre 2. 0 : पहले दिन की परीक्षा के बाद नाराज दिखे अभ्यर्थी, बोले- ऑनर्स लेवल के थे सवाल 6

टीपीएस कॉलेज में प्रवेश से वंचित अभ्यर्थियों ने किया हंगामा

परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9:30 बजे से ही परीक्षार्थियों का आना शुरू हो गया था और 10 बजे सुबह उनका परीक्षा केंद्रों के भीतर प्रवेश शुरू हो गया. पहले से घोषित व्यवस्था के तहत परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया गया. इसके कारण कई अभ्यर्थी जो देर से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे उन्हें भीतर नहीं जाने दिया गया. इससे नाराज होकर टीपीएस कॉलेज के गेट के बाहर परीक्षा से वंचित कई छात्राें ने सुबह 11 बजे के बाद हंगामा भी किया.

Undefined
Bpsc tre 2. 0 : पहले दिन की परीक्षा के बाद नाराज दिखे अभ्यर्थी, बोले- ऑनर्स लेवल के थे सवाल 7

एएन कॉलेज केंद्र पर जल्द प्रवेश की दिखी आपाधापी

दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होने के पहले एएन कॉलेज परीक्षा केंद्र पर कई परीक्षार्थियों में आपाधापी दिखी. वे पहले पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षार्थियों के परीक्षा भवन से बाहर निकलने के पहले ही परीक्षा केंद्र के भीतर घुसने का प्रयास करते दिखे जिसके कारण बाहर निकलने वाले परीक्षार्थियों को परेशानी हुई.

Undefined
Bpsc tre 2. 0 : पहले दिन की परीक्षा के बाद नाराज दिखे अभ्यर्थी, बोले- ऑनर्स लेवल के थे सवाल 8

80 अंक के आसपास कटऑफ रहने की संभावना

प्रश्न का स्तर देखने के बाद क्रॉनिकल एकेडमी के एमडी कुमार विजय ने कहा कि 150 में से 30 अंक क्वालीफाईंग भाषा के हैं. कंपीटिंग 120 अंकों में से जो भी अभ्यर्थी 80 अंक के आसपास ले आयेगा उसका सामान्य श्रेणी में चयन होने की पूरी संभावना है. अन्य आरक्षित श्रेणियों का कट ऑफ 60 से 80 के बीच रहेगा.

Also Read: BPSC TRE 2.0: शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, डाउनलोड करने से पहले जान लें ये जरूरी बात

परीक्षार्थियों ने कहा

  • 1. मैथ व साइंस के प्रश्न काफी टफ थे. स्कूल प्रशासन से संबंधित प्रश्न भी मुश्किल और परीक्षार्थियों को उलझाने वाले रहे. – तुलसी पाल,

  • 2. क्वालीफाईंग ठीक था, लेकिन उसके बाद के दोनों सेक्शन के प्रश्न टफ थे. ऑनर्स लेवल का प्रश्न पूछा गया था. – प्रियरंजन कुमार, रोहतास

  • 3. संगीत के भी प्रश्न पूछे गये थे जिसकी मुझे कोई जानकारी नहीं थी. हालांकि वाद्य यंत्राें के बारे में हेडमास्टर की परीक्षा में प्रश्न पूछे जाने का मतलब नहीं समझ में आया. – कल्पना कुमारी, छपरा

  • 4.अर्थशास्त्र थोड़ा अधिक भारी था. इतिहास भी टफ था. भाषा के प्रश्न ठीक थे पर संगीत का प्रश्न समझ में नहीं आया. – रविंद्र कुमार, सहरसा

Also Read: बिहार के सरकारी स्कूलों में सभी कक्षाओं के लिए होगा एक परीक्षा कैलेंडर, शिक्षा विभाग कर रहा तैयारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें