बीपीएससी ने शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का कट ऑफ मार्क्स बुधवार की शाम में जारी कर दिया. प्राथमिक (कक्षा एक से पांच), माध्यमिक (9वीं-10वीं) और उच्च माध्यमिक (11वीं-12वीं) तीनों श्रेणी के शिक्षकों के लिए जारी कट ऑफ में सर्वाधिक कट ऑफ मार्क्स माध्यमिक शिक्षकों के लिए सामाजिक विज्ञान विषय में रहा, जो अनारक्षित श्रेणी में 74 है. गणित में अनारक्षित श्रेणी में माध्यमिक शिक्षकों का कट ऑफ 72 है. उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए इतिहास का कट ऑफ अनारक्षित श्रेणी में 70 पर पहुंच गया है.
भाषा विषयों में माध्यमिक शिक्षकों के लिए संस्कृत का कट ऑफ सबसे ऊपर अनारक्षित वर्ग में 67 रहा. उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए मगही और बांग्ला का कट ऑफ 66 है. अकाउंटेंसी का 65, कंप्यूटर साइंस का 63 और बिजनेस स्टडीज का कट ऑफ 61 है. अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को छोड़ दें, तो अधिकतर विषयों में आरक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए कट ऑफ 39 रहा. माध्यमिक शिक्षकों के लिए बांग्ला, फारसी और अरबी में और उच्च माध्यमिक के लिए हिंदी, उर्दू, संस्कृत, बांग्ला, मैथिली, फारसी, पाली व प्राकृत मेंं अनारक्षित को छोड़ अन्य किसी वर्ग का कट ऑफ जारी करने की स्थिति ही नहीं बनी, क्योंकि बहुत कम आवेदक से अनारक्षित में ही सभी का चयन हो गया है.
चयनित एक लाख, 20 हजार 336 शिक्षकों में से करीब 14 हजार (करीब 12%) दूसरे राज्यों के हैं. ये सभी प्राथमिक शिक्षक के रूप में चयनित हुए हैं. इनमें सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के हैं. झारखंड, हरियाणा, पश्चिमी बंगाल आदि राज्यों के अभ्यर्थी भी नियुक्त हुए हैं. यह सभी वह अभ्यर्थी हैं, जो सीटेट पास हैं और डीएलएड किया है. नौंवीं से 12वीं तक के शिक्षक बनने के लिए एसटीइटी की आवश्यक थी,जो सिर्फ बिहार में होता है. इसलिए प्लस टू स्कूल की रिक्तियों में दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी बेहद कम हैं.
Also Read: BPSC Result Teacher: आयोग रिजल्ट में छंटनी करेगा, सप्लीमेंट्री रिजल्ट पर पढ़िए बीपीएसएसी अध्यक्ष ने क्या कहा ?
शिक्षा विभाग ने अगले चरण के विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति के लिए 69 हजार पदों की अधियाचना सामान्य प्रशासन विभाग को बुधवार को भेज दी है. सामान्य प्रशासन विभाग के जरिये यह अधियाचना बीपीएससी को जायेगी. इसमें प्लस टू स्कूलोें के लिए सृजित पद 37710 हैं. जबकि कक्षा छह से आठ के लिए कुल रिक्त पदों की संख्या 31982 है.