13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC TRE Result 2023: 9वीं से 12वीं तक के बचे विषयों का रिजल्ट जारी, 10 विषयों में 26204 अभ्यर्थी पास

BPSC TRE Result उच्च माध्यमिक (11वीं -12वीं) विद्यालयों में शिक्षकों के 57602 रिक्तियों के लिए 39680 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें 37320 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.

प्रदेश के सरकारी माध्यमिक (9वीं -10वीं) विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति के लिए बीते 25 और 26 अगस्त को ली गयी परीक्षा का रिजल्ट बीपीएससी ने रविवार को अहले सुबह 3:30 बजे अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया. 10 विषयों के 32116 रिक्तियों के लिए ली गयी इस परीक्षा के लिए कुल 65500 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था, जिनमें 63272 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 26204 का अंतिम रूप से चयन हुआ. इसी के साथ उच्च माध्यमिक शिक्षकों के बचे दो विषयों कंप्यूटर साइंस और बिजनेस स्टडी का रिजल्ट भी प्रकाशित हुआ. एकाउंटेंसी का रिजल्ट भी बीपीएससी ने अपने साइट पर अपलोड किया, हालांकि यह दो दिन पहले ही जारी किया जा चुका था. गौरतलब है कि उच्च माध्यमिक (11वीं -12वीं) विद्यालयों में शिक्षकों के 57602 रिक्तियों के लिए 39680 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें 37320 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें कुल 23701 सफल हुए. रिजल्ट के साथ सभी अभ्यर्थियों के जिला आवंटन की सूची भी बीपीएससी ने प्रकाशित की है. इसी के साथ शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ली गयी सभी परीक्षाओं के रिजल्ट प्रकाशित हो गये हैं और 1,22,324 शिक्षक चयनित कर लिये गये हैं.

रोक हटी, आधार नंबर के अनुसार आयेगा ओटीपी

पटना. राज्य में शिक्षक पद के वैसे सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग से रोक हट गयी है, जिनकेनाम में भिन्नता की वजह से ओटीपी की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. इस संदर्भ में माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैयाप्रसाद श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से निर्देश दिये गये हैं. इसकेमुताबिक शिक्षा विभाग द्वारा यह व्यवस्था की गयी है कि आधार नंबर केअनुसार ही अब ओटीपी प्राप्त हो जायेगा. इसकेमद्देनजर संबंधित अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में उपस्थित होने को कहा गया है

Also Read: सियासतः हाजीपुर लोकसभा सीट पर पशुपति पारस और चिराग पासवान में छिड़ी ‘जंग’…
छुट्टी में भी काउंसेलिंग के लिए पहुंचे अभ्यर्थी

बीपीएससीद्वारा नियुक्त शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग प्रक्रियादुर्गा पूजा की छुट्टी केबाद भीरविवार को जारीरही.पांचवें दिन कक्षा एक से पांच औरप्लस टूकेकुल 500 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग हुई.बीपीएससी ने शनिवार को कक्षा नौ व 10 का रिजल्ट निकाला. इनका भीरविवार को काउंसिलिंग होनी थी, लेकिन जिला शिक्षा कार्यालय केपास नौवीं व 10वीं कक्षा का डेटाउपलब्ध नहीं होने केकारण उन्हें लौटा दिया गया. इन अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी. अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग दुर्गा पूजा में भी24 और25 अक्तूबर को जारी रहेगी. शिक्षक अभ्यर्थियों की भीड़ बढ़ने से काउंसेलिंग 27 अक्तूबर तक बढ़ा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें