Loading election data...

BPSC Result Teacher: आयोग रिजल्ट में छंटनी करेगा, सप्लीमेंट्री रिजल्ट पर पढ़िए बीपीएसएसी अध्यक्ष ने क्या कहा ?

बीपीएससी शिक्षक भर्ती के रिजल्ट जारी होने के बाद कहा है कि जारी किए गए रिजल्ट में भी अभी छंटनी होगी और पढ़िए आयोग ने सप्लीमेंट्री रिजल्ट को लेकर क्या कुछ कहा

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2023 6:34 PM

शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी)ने बुधवार को इसपर पक्ष रखते हुए कहा कि जो रिजल्ट जारी किया गया है. वह अन्तिम नहीं है. जो रिजल्ट जारी किया गया है उसमें छंटनी भी किया जायेगा. बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने आगे कहा कि जो रिजल्ट जारी किया गया है, वह अंतिम नहीं है. आयोग की ओर से जारी किए गए रिजल्ट में भी अभी छंटनी होगी और उसके बाद खाली हुई सीटों पर सप्लीमेंट्री रिजल्ट भी जारी हो सकता है. इसके साथ ही अध्यक्ष ने यह भी साफ कर दिया कि अंदाज पर आकलन नहीं करें, कट ऑफ का इंतजार करें. आयोग बहुत जल्द शिक्षक भर्ती परीक्षा के सभी पेपर का कट-ऑफ जारी करेगा.

बताते चलें कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से अब तक प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक वर्ग के लिए परीक्षा देने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है. इससे पहले उच्च माध्यमिक के रिजल्ट जारी किया गए था. इसके बाद प्राइमरी का रिजल्ट जारी किया गया. उच्च माध्यमिक के चार विषय और नौवीं-दसवीं के 10 विषयों के शिक्षकों का परिणाम शनिवार को जारी किया गया. हिंदी में 4242, बांग्ला में तीन, उर्दू में 1612, अरबी में चार, फारसी में 12, अंग्रेजी में 4001, विज्ञान में 4588, गणित में 4480 और सामाजिक विज्ञान में 5397 शिक्षक चयनित हुए हैं. बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. बताते चलें कि निर्धारित सीट से कम अभ्यर्थी माध्यमिक में सफल हुए हैं. उच्च माध्यमिक स्कूलों के तरह ही माध्यमिक में भी कई विषयों में निर्धारित सीट से कम अभ्यर्थी सफल हुए हैं. माध्यमिक में कुल 32,916 सीट पर भर्ती निकली थी. इसमें से 26,204 अभ्यर्थी ही पास किए हैं. बीपीएससी को विज्ञान,अग्रेजी और हिंदी विषय के लिए शिक्षक हीं नहीं मिले हैं.

Also Read: BPSC Result 2023: बीपीएससी ऑफिस के सामने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पढ़िए बीजेपी ने क्या कहा?

बीपीएससी की ओर से जो रिजल्ट जारी किया गया है उसके अनुसार प्राइमरी स्कूलों के लिए 62653 अभ्यर्थी हिन्दी माध्यम, 7797 अभ्यर्थी उर्दू और 1969 अभ्यर्थी बांग्ला माध्यम में सफल हुए हैं. आयोग की ओर से प्राइमरी स्कूल में 72419 का रिजल्ट दिया है. जो रिजल्ट आया है उसके अनुसार ही अभ्यर्थियों को जिला भी आवंटित कर दिया गया है. हालांकि, आयोग ने अब तक किसी वर्ग के रिजल्ट में कटऑफ जारी नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version