Loading election data...

BPSSC ने जारी किया दारोगा और सब-डिविजनल फायर ऑफिसर परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

बीपीएसएससी ने मद्य निषेध दरोगा और अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी के पदों पर नियुक्ति के लिए ली गई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. अभ्यर्थी इस आयोग की वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

By Anand Shekhar | October 20, 2023 8:15 PM

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने मद्य निषेध दरोगा और अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी के पदों पर चयन के लिए ली गई परीक्षा का अंतिम परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया है. इसमें मद्य निषेध विभाग में एसआई के पद पर 11 और अग्निशमन विभाग में अग्निशामालय पदाधिकारी के पद पर 45 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. कुल पदों में से अग्निशामालय पदाधिकारी के आठ पद रिक्त रह गए हैं. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

आठ पद रह गए रिक्त

बीपीएसएससी द्वारा मद्य निषेध दरोगा के 11 पदों पर रिक्तियां निकाली गई थी. इसके लिए ली गई परीक्षा के अंतिम परिणाम में नौ पुरुष और दो महिला अभ्यर्थी सफल हुए. जबकि अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी के लिए 53 रिक्तियों पर परीक्षा ली गई थी. जिसमें 15 पुरुष और 30 महिला अभ्यर्थी चयनित हुई. पात्र अभ्यर्थियों के अभाव में एससी कोटे के पांच, एसटी कोटे के एक और अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटे के दो सहित आठ पद रिक्त रह गये. आयोग ने नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी करने की तिथि के 06 महीने से भी कम के रिकॉर्ड समय में भर्ती प्रक्रिया संपन्न की है.

66,398 अभ्यर्थियों ने दी थी प्रारंभिक परीक्षा

आयोग की ओर से बताया गया है कि इन पदों को लेकर 27 अप्रैल 2023 को विज्ञापन संख्या 01/2023 जारी किया गया था. इसके बाद 16 जुलाई 2023 को 66,398 अभ्यर्थियों की संयुक्त प्रारंभिक लिखित परीक्षा ली गयी थी. इसके बाद तीन सितंबर 2023 को संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को सम्मिलित होने का अवसर दिया गया था. इसके बाद मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर पात्र पाये गए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षण 12 अक्तूबर को पटना के राजेंद्र प्रसाद सिंह उच्च माध्यमिक स्कूल गर्दनीबाग में आयोजित की गई थी.

नियुक्ति के लिए की गई अनुशंसा

ओएसडी ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए संबंधित नियुक्ति प्राधिकार को अनुशंसा कर दी गयी है. योगदान के संबंध में आगे की कार्रवाई मद्द निषेध विभाग के आयुक्त एवं राज्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा की जायेगी विस्तृत परीक्षाफल एवं निर्देश आयोग की वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in के Prohibition Tab पर उपलब्ध है.

Also Read: BPSC TRE 2023: शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी, इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

रिजल्ट का पीडीएफ देखने के लिए यहां करें क्लिक

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (बीपीएसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpssc.bih.nic.in पर जाएं.

  • प्रोहिबिशन टैब का पता लगाएं: होम पेज पर दिए गए Prohibition Dept. Tab पर क्लिक करें

  • रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें: मद्द निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार अग्निशमन सेवा, गृह विभाग में पदों पर चयन हेतु परीक्षा का परिणाम कर दिए गए लिंक पर क्लिक करें

  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पीडीएफ खुल कर आएगा, जिसमें आप अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, कितनी होगी सैलरी, BPSC चेयरमैन ने बताया आगे क्या होगा?

Next Article

Exit mobile version