14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार दरोगा बहाली: कैमूर में परीक्षा देने जा रही महिला जवान की मौत, ट्रेन की चपेट में आने से गई जान

BPSSC SI Exam 2023: बिहार में दरोगा भर्ती की परीक्षा चल रही है. रविवार को जिले के 16 केंद्रों पर परीक्षा ली जा रही है. इसी बीच कैमूर में परीक्षा देने जा रही महिला जवान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है.

BPSSC SI Exam 2023: बिहार में दरोगा भर्ती की परीक्षा चल रही है. इसी बीच कैमूर के भभूआ में मोहनियां थाना क्षेत्र स्थित मोहनिया रेलवे स्टेशन ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला पुलिस जवान की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मोहनिया थाना क्षेत्र के भुंडी टेकारी गांव निवासी राजकुमार चौधरी की 23 वर्षीय पुत्री रजनीगंधा चौधरी की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई है. परिजनों ने बताया कि सुपौल जिला में बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस 12 में महिला पुलिस जवान के पद पर तैनात थी. लेकिन, वहां से पुलिस अफसर द्वारा जी 20 कंपनी द्वारा उसे मधेपुरा शिवनंदन प्रसाद इंटरमीडिएट स्कूल में ड्यूटी के लिए भेजा गया था.

ट्रैक को पार करने के दौरान हुआ हादसा

महिला सिपाही एक दिन का अवकाश लेकर बिहार पुलिस अवर निरीक्षक पद की परीक्षा देने के लिए रविवार को बुद्ध पूर्णिमा ट्रेन से मोहनिया स्टेशन पहुंची. जहां पुलिस अवर निरीक्षक का परीक्षा भभुआ के डीएवी स्कूल में द्वितीय पाली में होने वाला था. वहीं, स्टेशन पर उतरने के बाद रेलवे ट्रैक को यह पार कर रही थी, तभी अचानक ट्रेन की चपेट में आ गई. जिससे इनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. उसके बाद मौके पर जीआरपी पुलिस पहुंची और उसके परिजनों को सूचना दिया. जहां पुलिस व परिजन की मदद से शव को को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जिसका पोस्टमार्टम कराया गया है.

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती: संविदा पर बतौर लेक्चरर कार्यरत अभ्यर्थियों के लिए नोटिस जारी, ये जानकारी देना जरूरी
16 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन

बता दें कि 17 दिसंबर को पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा जिले के 16 केंद्रों पर आयोजित की गई है. इस परीक्षा को लेकर जिला पदाधिकारी सावन कुमार व एसपी ललित मोहन शर्मा द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश में कहा गया है कि जिले के 16 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की रिपोर्टिंग टाइम पहली पाली के लिए सुबह 8:30 बजे व दूसरी पाली के परीक्षार्थियों के लिए अपराह्न 1:00 बजे निर्धारित की गयी है. प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को 9:30 बजे व द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों का 2:00 बजे के पूर्व परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा व सभी परीक्षार्थी निश्चित सीट पर बैठ जायेंगे. निर्धारित समय के बाद परीक्षा केंद्र का मुख्य दरवाजे बंद कर दिया जायेगा. आदेश में कहा है कि परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा हाल में प्रवेश दिया जायेगा.

Also Read: बिहार बोर्ड: इंटर परीक्षा के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की बढ़ी डेट, 11वीं के परीक्षार्थी ऐसे कर सकेंगे अप्लाई
दो पालियों में परीक्षा का आयोजन

परीक्षा समाप्त होने के पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी तथा परीक्षा अवधि के अंतिम 30 मिनट में किसी भी परीक्षार्थी को बाथरूम, शौचालय जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. प्रथम पाली 10:00 बजे से 12:00 बजे व दूसरी पाली 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित होगी. जारी आदेश में कहा है कि यदि कोई परीक्षार्थी अपने रोल नंबर की सीट के बदले किसी अन्य सीट पर बैठकर परीक्षा देता पाया गया, तो उसका प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका वापस लेते हुए उसे तत्काल आयोग घोषित कर दिया जायेगा. जारी आदेश में कहा है कि वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति परीक्षा प्रारंभ होने के 2 घंटे पूर्व केंद्र पर किया जायेगा. वहीं, 24 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की तैनाती की जायेगी. जिला पदाधिकारी ने जारी आदेश में कहा है कि सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक द्वारा परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. वीडियो ग्राफ लगातार परीक्षा केंद्र पर चलता रहेगा. वीडियोग्राफी को बीच में बंद नहीं किया जायेगा. परीक्षा समाप्ति के बाद वीडियो ग्राफी की सीडी तैयार की जायेगी, जिसे सील कर केंद्र अधीक्षक परीक्षा संयोजक के माध्यम से आयोग को देंगे.

परीक्षा में कोई भी उपकरण नहीं लेकर जाने की अनुमति

जिला पदाधिकारी ने जारी आदेश में कहा है कि सहायक केंद्र अधीक्षक अथवा नियुक्त शिक्षक पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर घोषणा कर परीक्षार्थियों को हिदायत करेंगे कि कोई भी लिखित सामग्री प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिप बोर्ड, स्लाइड रूल, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, उपकरण, डिजिटल डायरी सहित अन्य कोई भी सामग्री परीक्षा में नहीं ले जायेंगे. अगर कोई परीक्षार्थी ले भी आता है तो परीक्षार्थियों द्वारा ले गये ऐसा कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का कागजात, किताब परीक्षा केंद्र के बाहर रखा जायेगा. वह सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी. वहीं, परीक्षार्थियों को पूरी तरह से जांच करने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा. परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.

(भभुआ से रणजीत पटेल की रिपोर्ट.)

Also Read: बिहार: पुनपुन में खरमास मेला की शुरुआत, शादियों पर लगा ब्रेक, जानिए शहनाई की धुन पर विराम लगने की वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें