बिहार में 17 दिसंबर को दरोगा भर्ती की परीक्षा, दो पालियों में एग्जाम, इन विषयों का अध्ययन करना जरूरी

BPSSC SI Exam: बिहार में 17 दिसंबर को दारोगा भर्ती की परीक्षा होगी. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. दो पालियों में परीक्षा का आयोजन होगा. अभ्यर्थियों पर परीक्षा के दौरान कड़ी निगरानी रखी जाएगी.

By Sakshi Shiva | December 16, 2023 3:53 PM

BPSSC SI Exam: बिहार में कड़ी सुरक्षा के बीच 17 दिसंबर को दारोगा भर्ती की परीक्षा ली जाएगी. बताया जाता है कि एआई का भी इस परीक्षा में इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही कंट्रोल रूम से निगरानी होगी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा ली जाएगी. शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए पूरी तैयारी की जा रही है. दूसरी ओर परीक्षार्थियों को भी बढ़िया से परीक्षा की तैयारी करना जरूरी है. अब परीक्षा में अधिक समय नहीं बचा है. लेकिन, अभी भी कुछ विषयों को पढ़ना जरूरी है. इसके बाद सफलता हासिल की जा सकती है. परीक्षा में शामिल होने से पहले अगर सेट प्रक्टिस हो तो काफी अच्छा होगा.

इन विषयों की पढ़ाई जरूरी

दारोगा भर्ती परीक्षा के लिए परंपरागत विषयों की पढ़ाई करना है. करंट अफेयर्स, गणित और तर्क शक्ति से जुड़े प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते है. खेल से संबंधित प्रश्न को भी एग्जाम में पूछा जाता है. इस कारण इन विषयों की तैयारी होना बहुत जरूरी है. विशेषज्ञों के अनुसार छठी से 11वीं तक के 11वीं के पुस्तक को ध्यान करना अभ्यर्थियों के लिए फायदेमंद साबित होगा. बिहार अवर लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी है. परीक्षा के लिए पांच सौ से अधिक केंद्रों का निर्माण किया गया है. जमुई जिले में 13 केंद्रों पर परीक्षा ली जा रही है. लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. दो पालयों में परीक्षा ली जाएगी.

Also Read: बिहार बोर्ड: मैट्रिक व इंटर का एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड, पढ़े जरूरी गाइडलाइन
सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

इस परीक्षा में जरूरी दिशा निर्देश का पालन किया जाएगा. परीक्षा केंद्रों पर अधिकारियों और दंडाधिकारी की तैनाती की जाएगी. इनकी ओर से जरूरी दिशा निर्देश का अनुपालन करवाया जाएगा. परीक्षा में बाधा पैदा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं परीक्षा के आसपास भीड़ को कंट्रोल किया जाएगा. आसपास फोटो कॉपी की कोई भी दुकान खुली नहीं रखी जाएगी. इन्हें बंद कराया जाएगा. परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने से पहले अभ्यर्थियों की कड़ी जांच की जाएगी. इसको लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे.

Also Read: बिहार बोर्ड: नौवीं और 11वीं 2024 की परीक्षा का डेटशीट जारी, दो पाली में होगी परीक्षा, यहां चेक करें डिटेल

Next Article

Exit mobile version